---विज्ञापन---

पंजाब के स्टार सिंगर का कनाडा टूर रद्द, प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान

Gurdas Maan Canada Tour Cancelled: गुरदास मान ने अपना कनाडा दौरा टालने का फैसला करने के बाद फैंस से वादा किया कि सभी टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 8, 2023 17:58
Share :
Gurdas Maan Canada tour cancelled
Gurdas Maan Canada tour cancelled

Gurdas Maan Canada Tour Cancelled: भारत-कनाडा के बीच चल रहे विवाद से फिल्म और मनोरंजन जगत पर भी इसका असर पड़ रहा है। कनाडा बेस्ड सिंगर शुभ के इंडिया टूर केंसल होने के बाद अब पंजाब के स्टार सिंगर गुरदास मान ने कनाडा टूर रद्द कर दिया है। प्रोडक्शन हाउस ने इस बारे में बयान जारी किया है।

प्रोडक्शन हाउस ने कहा- “दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक अशांति के मद्देनजर और अप्रत्याशित परिस्थितियों पर विचार करने के बाद कार्यक्रम को रद्द करना फिलहाल सबसे जिम्मेदार और आवश्यक कार्रवाई है।” प्रोडक्शन हाउस सोशल मीडिया के जरिए गुरदास मान का दौरा रद्द करने का ऐलान किया गया है। गुरदास मान ने अपना कनाडा दौरा टालने का फैसला करने के बाद फैंस से वादा किया कि सभी टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। साथ ही जल्द नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

---विज्ञापन---

22 से 31 अक्टूबर के बीच तय था कार्यक्रम

दरअसल, गुरदास मान इस महीने 22 से 31 अक्टूबर के बीच कनाडा में परफॉर्म करने वाले थे। भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाने के बाद भारत-कनाडा के बीच रिश्ते खराब चल रहे हैं। इसे देखते हुए गुरदास मान ने फिलहाल टूर केंसल करना बेहतर समझा है। बता दें कि पंजाब के बाहर सिखों की एक बड़ी आबादी कनाडा में रहती है। कई पंजाबी रैपर्स कनाडा में रहते हैं।

ये भी पढ़ें: Canada के खिलाफ भारत का कड़ा एक्शन, अल्टीमेटम दिया-40 राजनयिकों को वापस बुलाओ

---विज्ञापन---

कनाडा खालिस्तानी आतंकवादियों को देता है पनाह

गुरदास मान से पहले कनाडा के रैपर शुभनीत सिंह ने अपना शो रद्द होने के बाद कहा था कि भारत उनका भी देश है। उन्होंने कहा था कि पंजाब मेरे खून में है। आज मैं जो कुछ भी हूं, पंजाबी होने के कारण हूं। पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है। इस बीच इंडो-कनाडाई रैपर एपी ढिल्लों भी ट्रेंड करने लगे। उन्होंने लोगों से नफरत नहीं, प्यार फैलाने की बात कही थी। दरअसल, भारत का कहना है कि कनाडा खालिस्तानी आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह मुहैया कराता है। इसके बारे में भारत ने कनाडा को कई बार सचेत किया था, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 08, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें