---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

वो सितारा जिसने एक दिन में की 14 फिल्में शूट, कॉमिक टाइमिंग की आज भी दुनिया दीवानी; डांस में भी हैं मास्टर

Birthday Special: बॉलीवुड के एक सुपरस्टार ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस का दिल जीता. एक समय था जब एक्टर एक ही दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग किया करते थे. वहीं ये सितारा डांसिंग में भी मास्टर हैं. चलिए आपको भी बताते हैं हम किस सितारे की बात कर रहे हैं?

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 20, 2025 13:48
Govinda birthday special
कॉमेडी से लेकर डांसिंग तक के मास्टर

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे सितारे हैं जिन्हें एवरग्रीन सितारे का टाइटल दिया गया है. इन बॉलीवुड सितारों ने ऑडियंस को दशकों तक अपनी दमदार एक्टिंग एंटरटेन किया है. आज हम एक ऐसे सितारे की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने हर जॉनर में काम करके साबित किया कि वो ऑलराउंडर हैं. इस सितारे की कॉमिक टाइमिंग इतनी जबरदस्त है कि 90 के दशक से लेकर आज तक हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना है. डांसिंग में भी इस सितारे को महारत हासिल है. हम जिस सितारे की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार गोविंदा हैं. गोविंदा कल यानी 21 दिसंबर को अपना 62वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर एक्टर के फिल्मी करियर के बारे में जानते हैं.

एक्शन फिल्मों से की शुरुआत

सुपरस्टार गोविंदा ने 90 के दशक में कभी ‘दूल्हे राजा’ बनकर तो कभी ‘हीरो नंबर 1’ ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने अपने डांस से भी ऑडियंस के दिलों पर राज किया और उनके डांस का आज भी हर कोई कायल है. गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत एक्शन और डांसिंग हीरो के तौर पर की थी. साल 1986 में आई फिल्म ‘लव 86’ से गोविंदा ने फिल्मों में कदम रखा था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसके साथ गोविंदा ने कभी नहीं किया काम, कहा- ‘SRK से समझदार कोई नहीं’

कॉमिक टाइमिंग से बनाया दीवाना

डेब्यू मूवी से ही शानदार शुरुआत करने के बाद गोविंदा ‘इल्जाम’, ‘मरते दम तक’, ‘खुदगर्ज’, ‘सिंदूर’, ‘दरिया दिल’, ‘घर घर की कहानी’, ‘हत्या’, ‘स्वर्ग’ और ‘हम’ जैसी फिल्मों में नजर आए. इन फिल्मों में गोविंदा ने एक्शन और डांसिंग हीरो की इमेज ऑडियंस के दिलों में बना दी थी. इसके बाद जैसे ही ‘शोला और शबनम’ और ‘आंखें’ जैसे फिल्में सिनेमाघरों में आई तो गोविंदा की इमेज बिल्कुल बदल गई और उनकी कॉमिक टाइमिंग ने ऑडियंस का दिल जीतना शुरू कर दिया. इन फिल्मों के बाद एक्टर ने ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘हसीना मान जाएगी’ कॉमेडी फिल्में की, जिन्हें ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कितनी है Govinda की नेटवर्थ? 3 आलीशान घर और महंगी गाड़ियों के मालिक हैं ‘हीरो नंबर 1’

एक दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग

गोविंदा ऐसे एक अकेले सितारे हैं जिन्होंने एक ही दिन में 14 फिल्में शूट की थी. इसका खुलासा गोविंदा ने खुद किया. दरअसल हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो ‘टू मच’ में गोविंदा ने खुलासा करते हुए कहा था कि एक समय था जब वो एक दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग करते थे. गोविंदा ने ये भी बताया था कि वो एक जगह शॉट देने के बाद कॉस्ट्यूम चेंज करते थे और दूसरे सेट पर शॉट देने के लिए चले जाते थे. ये ही कारण है कि आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है.

First published on: Dec 20, 2025 01:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.