---विज्ञापन---

Hina Khan के बाद मशहूर एक्ट्रेस को डाइग्नोस हुई जानलेवा बीमारी, प्रेगनेंसी के दौरान झेला दर्द

Gal Gadot: फेमस एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी के दौरान एक खतरनाक बीमारी डाइग्नोस हुई जिसकी वजह से इमरजेंसी सर्जरी करवाई गई और बेटी का जन्म हुआ। आइए जान लेते हैं कि अब कैसी हैं अभिनेत्री...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 30, 2024 11:22
Share :
Gal Gadot
Gal Gadot

Gal Gadot: फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के लिए साल 2024 बहुत ही मुश्किल था। उन्हें इसी साल ब्रेस्ट कैंसर का पता चला जिसका इलाज चल रहा है। अब एक और फेमस एक्ट्रेस गैल गैडोट को जानलेवा बीमारी का पता चला है, वो भी प्रेगनेंसी के दौरान। एक्ट्रेस ने अपनी दुखद जर्नी को शेयर किया ताकि उन लोगों को प्रेरणा मिल सके जो ऐसी परेशानियों से जूझ रहे हैं। शेयर किया भावुक पोस्ट जिसे देख आ जाएंगे आंखों में आंसू।

ये साल मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट मे ऐसा लिखा जिसे देख हर कोई इमोशनल हो गया। गैल गैडोट लिखा कि- यह साल बहुत बड़ी चुनौतियों और गहन चिंतन का रहा है, और मैं इस बात को लेकर संघर्ष कर रही हूं कि कैसे, या यहां तक कि अगर मैं अपनी पर्सनल कहानी शेयर करूं तो भी क्या करूं। अंत में, मैंने अपने दिल की बात मानने का फैसला किया। शायद यह सब कुछ समझने का मेरा तरीका है, सोशल मीडिया पर साझा किए जाने वाले चुनिंदा पलों के पीछे की नाजुक वास्तविकता पर से पर्दा हटाने का। सबसे बढ़कर, मुझे उम्मीद है कि साझा करके, मैं जागरूकता बढ़ा सकती हूं और दूसरों की मदद कर सकती हूं, जो कुछ इसी तरह का सामना कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

Gal Gadot,

Gal Gadot

Gal Gadot

यह भी पढ़ें: Sara Khan ने इविक्ट होते ही किए 5 शॉकिंग खुलासे, विनर का नाम किया रिवील

---विज्ञापन---

कब पता चली बीमारी

गैडोट ने बताया कि उन्हें फरवरी में जब प्रेगनेंसी के आठवें महीने में पता चला कि उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट (खून का थक्का) है। कई हफ्तों तक सिर में बहुत तेज दर्द था, ऐसे में बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो गया था। एमआरआई करवाया तो पता चला कि क्यों दर्द हो रहा है। एक पल में, मेरे परिवार और मुझे इस बात का सामना करना पड़ा कि जीवन कितना नाजुक हो सकता है। यह इस बात की एक कठोर याद दिलाता है कि सब कुछ कितनी जल्दी बदल सकता है। मैं चाहती थी कि मैं जिंदा रहूं।

Gal Gadot

Gal Gadot

इमरजेंसी सर्जरी कर हुआ बेटी का जन्म

गैडोट ने बताया कि हम अस्पताल पहुंचे और कुछ ही घंटों में मेरी आपातकालीन सर्जरी हुई। मेरी बेटी, ओरी, अनिश्चितता और भय के उस क्षण के दौरान पैदा हुई थी। उसका नाम, जिसका अर्थ है “मेरी रोशनी”, संयोग से नहीं चुना गया था। सर्जरी से पहले, मैंने जारोन से कहा था कि जब हमारी बेटी आएगी, तो वह इस सुरंग के अंत में मेरे लिए इंतज़ार कर रही रोशनी होगी। उन्होंने डॉक्टरों की एक टीम को देखभाल के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि आज, मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हूं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट! जानें किसने किसे किया सेव, किसे नॉमिनेट?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 30, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें