---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Friday Release: थिएटर से OTT तक, हॉरर-सस्पेंस का तड़का लगाने आ रही 6 फिल्में-सीरीज

Friday Release: जून का महीना खत्म होने जा रहा है। इससे पहले कल यानी 27 जून को थिएटर से ओटीटी प्लेटफॉर्म तक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 26, 2025 12:00
Friday Release
थिएटर से OTT तक कल 27 जून को कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। Photo Credit- Social Media

Friday Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म से थिएटर तक मनोरंजन का तड़का लगने वाला है क्योंकि एक बार फिर शुक्रवार को कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि सिर्फ एक ही दिन में आपको हॉरर, सस्पेंस और कॉमेडी की भरपूर डोज मिलने वाली है। इसलिए आप अपने कैलेंडर को अभी से मार्क कर लीजिए क्योंकि कल यानी 27 जून, 2025 को 6 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। यहां पूरी लिस्ट दी गई है।

मां

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल करीब दो साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इस बार एक्ट्रेस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘मां’ लेकर आ रही हैं, जिसे कल यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

निकिता रॉय

काजोल के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी सुपरनैचुरल फिल्म लेकर आ रही हैं। उनकी फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ भी कल यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में परेश रावल भी नजर आएंगे।

स्क्विड गेम सीजन 3

पॉपुलर कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा सीजन भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज को 27 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि ये इस सीरीज का फाइनल सीजन है।

कनप्पा

साउथ एक्टर प्रभास और विष्णु मांचू की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कनप्पा’ भी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार लॉर्ड शिव के किरदार में हैं। वहीं माता पार्वती का किरदार काजल अग्रवाल ने प्ले किया है।

यह भी पढ़ें: सरदार का ग्रैंडसन’ से ‘टू स्टेट्स’ तक, Arjun Kapoor की इन फिल्मों को OTT पर करें एन्जॉय

मिस्त्री

टीवी एक्टर राम कपूर अपने नए शो ‘मिस्त्री’ को लेकर काफी वक्त से चर्चा में बने हुए थे। अब उनका शो रिलीज होने के लिए तैयार है। राम कपूर की जासूसी से भरपूर सीरीज को 27 जून को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

विराटपालेम: पीसी मीना की रिपोर्टिंग

विराटपालेम: पीसी मीना की रिपोर्टिंग एक तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे 27 जून 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज को पोलूरू कृष्णा ने डायरेक्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस अभिज्ञ वुथालुरु लीड रोल में हैं।

First published on: Jun 26, 2025 12:00 PM

संबंधित खबरें