---विज्ञापन---

दिल्ली की सस्ती मार्केट से कपड़े पहने,मिस यूनिवर्स कहलाईं, बिन शादी बनीं दो बेटियों की मां

Sushmita Sen Birthday: अगर किसी के अंदर कुछ कर दिखाने की चाह हो तो वो उसे किसी भी परिस्थिति में पूरा कर लेता है। ऐसी ही कुछ स्टोरी मिस यूनिवर्स की है जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बनाई। आप पहचान पाए या नहीं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 19, 2024 08:13
Share :
Sushmita Sen

Sushmita Sen Birthday: आपने सुना ही होगा ‘जहां चाह वहां राह’, ये बात एकदम सही है। अगर कोई किसी काम को करने की ठान ली और पूरे जी जान से उसे पूरा करने के लिए लग जाए तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो उसे पूरा होने से रोक सके। ऐसा ही कुछ हमारी और आपकी फेवरेट मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ हुआ। जिन्होंने ये ठान लिया था कि उन्हें कुछ ऐसा करना है जिससे वो एक खास मुकाम पा सकें।

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक्ट्रेस ने अपना सपना पूरा किया और आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनका नाम है। आज सुष्मिता का बर्थडे है तो इस खास मौके पर हमारी टीम की ओर से हैप्पी बर्थडे। अब उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जान लेते हैं और साथ में ये भी कि मिस यूनिवर्स का खिताब पाने के लिए उन्हें कितनी परेशानियों को फेस करना पड़ा।

---विज्ञापन---

सरोजनी नगर मार्केट के कपड़े पहन बनीं मिस यूनिवर्स

आज लग्जरी लाइफ जीने वाली सुष्मिता सेन कभी एक मीडिल क्लास परिवार से थीं, जिनके पास जरूरत की चीजों को पूरा करने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। ऐसे में मिस यूनिवर्स जैसे इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करना एक बड़ी बात थी जिसके लिए सुष जैसा जिगरा चाहिए था। उन्होंने इस प्रतियोगिता में न सिर्फ भाग लिया बल्कि ताज पहन देश का नाम दुनिया में रोशन किया।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उनके पास कपड़े नहीं थे तो सरोजनी नगर से कपड़ा लाकर घर के पास पेटीकोट सिलने वाले टेलर से गाउन सिलवाया। इसके साथ ही उनकी मां ने सरोजनी से लाई जुराब से हाथ में पहनने वाले ग्लव्स बनाए।

यह भी पढ़ें: ‘कंगुआ’ ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की छुट्टी, ‘मंजुलिका’ ने चटाई ‘बाजीराव’ को धूल, जानें कमाई में कौन आगे?

नहीं आती थी इंग्लिश

एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया कि जब उन्होंने मिस यूनिवर्स कॉन्पिटिशन में भाग लिया तो उनकी इंग्लिश इतनी साफ नहीं थी। ऐसे में उन्होंने बताया कि उन्होंने इंग्लिश सीखने के लिए ऐसा रूटीन बनाया कि वो घर से लेकर बाहर तक सिर्फ इंग्लिश ही बोलती थीं।

फिर क्या था मेहनत कर अपनी इंग्लिश इतनी अच्छी कर ली की क्राउन पहनते हुए चटर-पटर इंग्लिश से लोगों को हैरान कर दिया।

बिन शादी बनीं दो बेटियों की मां

सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही हैं। उनके अफेयर के किस्से तो काफी रहे, लेकिन उन्होंने शादी अभी तक भी नहीं की। हां एक्ट्रेस ने बिन शादी दो बेटियों को जरूर गोद लिया और उनकी मां बन अपना फर्ज अदा किया। आज उनकी दोनों बेटियां बड़ी हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: अब कहां हैं ‘महाभारत’ की ‘कुंती’? बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के लिए हुईं मजबूर, अब गुमनाम

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 19, 2024 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें