---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

स्क्रीन पर पहला किसिंग सीन देने वाली एक्ट्रेस, क्या आप जानते हैं इस हसीना का नाम?

Bollywood First Kissing Scene: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें किसिंग सीन देखने को मिले हैं. वहीं इसकी शुरुआत करने वाली एक फिल्म ऐसी है जो उस दौर में आई थी जब इस तरह के सीन्स देना चुनौती से भरा हुआ करता था. चलिए आपको भी बताते हैं वो कौन सी हसीना थीं जिन्होंने पहला किसिंग सीन दिया था?

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 1, 2026 10:52
bollywood first kissing scene (1)
बॉलीवुड का फर्स्ट किसिंग सीन

Bollywood First Kissing Scene: हिंदी सिनेमा में किसिंग सीन देना अब काफी आम बात हो गई है. लेकिन एक समय था जब इस तरह के सीन्स को स्क्रीन पर फिल्माना एक्टर्स के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता था. बॉलीवुड में हमने कई अलग-अलग तरह के कंटेंट देखें हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि किसिंग सीन को बड़े पर्दे पर सबसे पहले किस एक्ट्रेस ने फिल्माया था. जिस दौर में रोमांटिक सीन फिल्माना भी एक्टर्स के लिए चुनौती होती थी, उस दौरान इस एक्ट्रेस ने किसिंग सीन दे इतिहास रच दिया था.

कौन थीं वो एक्ट्रेस?

बड़े पर्दे पर पहला किसिंग सीन साल 1933 में दिखाई दिया था. ब्लैक एंड व्हाइट वाली इस बॉलीवुड फिल्म का नाम ‘कर्मा’ है. इस फिल्म में देविका रानी ने एक्टर हिमांशु राय के साथ किसिंग सीन फिल्माया था. देविका और हिमांशु ने फिल्म में किसिंग सीन देकर ऑडियंस के साथ-साथ कई फिल्मी सितारों को चौंका दिया था. ये किसिंग सीन 4 मिनट लंबा था. हालांकि हिमांशु और देविका रियल लाइफ में पति-पत्नी थे, इसलिए ये सीन को फिल्माने में कोई परेशानियां नहीं आई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘2025 बुरा रहा…’, करीना कपूर को न्यू ईयर 2026 पर सैफ अली खान के चाकू हमले की आई याद; पोस्ट वायरल

विवादों में आ गई थी फिल्म

भले ही हिमांशु और देविका पति-पत्नी हों, लेकिन उस दौर में पर्दे पर किस करना काफी बड़ी बात थी. ऐसे में जाहिर है कि विवाद तो होना ही था. उस दौरान लोगों ने ऐसे सीन स्क्रीन पर दिखाने के लिए काफी हंगामा भी किया था. जिससे फिल्म के काफी चर्चे भी हुए थे. हिमांशु और देविका उस दौर के सुपरस्टार्स थे और दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी ऑडियंस के बीच काफी हिट थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: New Year 2026: एक्शन फिल्मों के नाम रहेगा साल 2026, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रहीं ये 5 मूवीज

इंडस्ट्री में हुआ बदलाव

साल 1933 में हुए इस सीन की वजह से इंडस्ट्री में थोड़ा बदलाव देखा गया और बाद में कई फिल्मों में भी ऐसे सीन्स को डाला गया. वहीं आज के दौर में देखा जाए तो अधिकतर फिल्मों में किसिंग सीन देखने को मिलते हैं जो ऑडियंस के लिए भी एक आम बात हो गई है. इंडस्ट्री में हुए इस बदलाव के पीछे देविका रानी और हिमांशु राय की फिल्म ‘कर्मा’ का बड़ा योगदान रहा है.

First published on: Jan 01, 2026 10:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.