---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या ‘जी ले जरा’ में अब नहीं दिखेंगी Alia-Priyanka और Katrina? फरहान ने कास्ट को लेकर किया खुलासा!

फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ की स्टार कास्ट बदलने की बातें सामने आ रहीं हैं। पहले फिल्म में आलिया, प्रियंका और कटरीना साथ में दिखने वाली थी। अब फरहान ने बताया है की वो कास्ट को लेकर श्योर नहीं हैं। आपको बताते हैं कि क्या है पूरा माजरा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 1, 2025 13:37

फरहान अख्तर  की फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर नई खबरें सामने आ रही हैं। पहले माना जा रहा था कि आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ इस फिल्म में साथ नजर आएंगी। लेकिन अब फ़रहान का कहना है कि वह स्टार कास्ट को लेकर पूरी तरह निश्चित नहीं हैं। आइए जानते हैं, असल मामला क्या है।

यह भी पढ़ें: Kiara Advani ने Don 3 के लिए ली अब तक की सबसे ज्यादा फीस? रकम सुन लगेगा 440 वोल्ट का झटका

---विज्ञापन---

आलिया, प्रियंका और कैटरीना की जोड़ी अब नहीं बनेगी ?

फरहान अख्तर की बहुचर्चित फिल्म ‘जी ले जरा’ का ऐलान होते ही दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई थी। यह फिल्म तीन बड़ी अभिनेत्रियों आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को साथ में लेकर बनाई जाने वाली थी। लेकिन अब आधिकारिक तौर पर यह तय हो चुका है कि यह तिकड़ी पर्दे पर साथ शायद नजर नहीं आएगी। फरहान अख्तर ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि इस प्रोजेक्ट की कास्ट अभी डिसाइड नहीं हो सकी है।

फरहान अख्तर का नया ऐलान

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने साफ किया कि ‘जी ले जरा’ को लेकर उनकी टीम अब एक नए रास्ते पर है। स्क्रिप्ट पर लंबे समय से काम चल रहा था, लेकिन व्यस्तताओं के कारण चीजें आगे नहीं बढ़ पाईं। फरहान ने कहा कि यह फिल्म अभी भी उनके लिए बेहद अहम है और वह इसे बनाने के लिए कन्विंस्ड हैं। बस अब कास्टिंग में बड़े बदलाव किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

प्रशंसकों की उम्मीदें बरकरार

हालांकि, आलिया, प्रियंका और कैटरीना के चाहने वालों के लिए यह जरूर निराशाजनक खबर है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में यह आम बात है कि कभी-कभी बड़े प्रोजेक्ट समय और शेड्यूल की वजह से अटक जाते हैं। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने मिश्रित रिएक्शंस दिए। कुछ लोग इस तिकड़ी को पर्दे पर न देख पाने से उदास हैं, तो वहीं कुछ अब उत्सुक हैं कि आखिर फरहान अख्तर इस फिल्म में किस नई स्टारकास्ट को लेकर आएंगे।

फरहान की अगली फिल्म

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अगली फिल्म “120 बहादुर” को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 21 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कहानी 1962 के ‘रेजांग ला युद्ध’ से प्रेरित है, जहां मात्र 120 भारतीय सैनिकों ने हजारों दुश्मनों का सामना करते हुए अपनी जमीन बचाने का साहस दिखाया था। फिल्मका निर्देशन रजनीश घटक ने किया है और इसमें फरहान के साथ राशी खन्ना, विवियन भटेना और ईजा खान भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। देशभक्ति और वीरता से भरी यह फिल्मदर्शकों को उस ऐतिहासिक पल से जोड़ने का वादा करती है।

 
यह भी पढ़ें: मेजर शैतान सिंह भाटी कौन? 120 Bahadur जिनकी बॉयोपिक, फरहान अख्तर का लीड रोल

First published on: Sep 01, 2025 01:21 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.