---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Farah Khan ने खोली मिस्टर फैजू के ‘सीक्रेट लव’ की पोल, बोलीं- जन्नत की सैर तो मैं…

Farah Khan on Faisal Shaikh: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान ने फैसल शेख के सीक्रेट लव की पोल खोल दी। फराह की बात सुनकर फैसु ब्लश करने लगे।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 28, 2025 10:09
farah khan opens up faisal shaikh jannat zubair secret relationship on celebrity masterchef
Farah Khan on Faisal Shaikh. File Photo

Farah Khan on Faisal Shaikh: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख (मिस्टर फैसु) अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखा रहे हैं। फैसल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इसके अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि फैसल खुद से 7 साल छोटी टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। दोनों एक साथ कई बार नजर भी आ चुके हैं लेकिन अपने रिश्ते को पब्लिकली दोनों ने आजतक कंफर्म नहीं किया है। अब लगता है कि फराह खान ने इशारों-इशारों में दोनों के डेटिंग रूमर्स को कंफर्म कर दिया है। शो के दौरान फराह ने मिस्टर फैसु की शादी की बात करते हुए बड़ा हिंट दिया है।

फैसल और दीपिका को मिला पार्टनर चैलेंज

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि पार्टनर चैलेंज में फैसल शेख और दीपिका कक्कड़ हेल्दी डिश बनाते हैं। इस दौरान फैसु बिना खजूर (डेट्स) का इस्तेमाल किए डिजर्ट तैयार करते हैं। टेस्टिंग के दौरान जब शेफ विकास खन्ना उनसे पूछते हैं कि इसमें डेट्स कहां है? तभी फराह खान मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि उसके पास डेट्स कहां है? शेफ रणवीर बरार भी बोलते हैं कि ‘फैसु इतना बिजी रहता है कि उसके पास डेट्स ही नहीं है।’ शेफ विकास समझ नहीं पाते हैं और कहते हैं कि ‘वही पूछ रहा हूं कि डेट्स कहां है?’ इस पर फराह उन्हें समझाती हैं कि वह सिर्फ मजाक कर रही हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में डबल एलिमिनेशन, किस-किस पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार?

फराह खान ने खोल दी पोल

इसके बाद फराह खान फैसल शेख से कहती हैं कि ‘तुमने बहुत अच्छी डिश बनाई है। मम्मियां तुमसे आकर पूछेंगी कि क्या-क्या बना लेते हो?’ तभी फैसु कहते हैं, ‘हां, मुझे लगता है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के बाद मेरी पक्का शादी हो जाएगी।’ इस पर फराह खान कहती हैं, ‘इस शो के बाद मैं तो पक्का करा कर रहूंगी तेरी शादी। जन्नत की सैर तो कराऊंगी मैं तुझे।’

डेटिंग रूमर्स को किया कंफर्म

फराह खान की ये बात सुनते ही फैसल शेख ब्लश करने लग जाते हैं, जबकि अन्य सेलिब्रिटी हंसने लगते हैं। फराह खान की बातों को सुनकर कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने फैसल शेख और जन्नत जुबैर के डेटिंग रूमर्स को कंफर्म करने का काम किया है। ये बात अलग है कि फराह की इस बात पर फैसु कोई रिएक्शन नहीं देते हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 28, 2025 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें