---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बड़े-बड़े सितारों को उंगली पर नचाने वालीं फिल्ममेकर, जिन्होंने दीपिका को बनाया स्टार; अब यूट्यूब से करती हैं मोटी कमाई

बॉलीवुड की एक स्टार ऐसी हैं जो कोरियोग्राफी के साथ-साथ फिल्में भी डायरेक्ट की हैं. वहीं अब ये फेमस फिल्ममेकर यूट्यूब स्टार बन गई हैं. उनके व्लॉग्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. चलिए आपको भी बताते हें हम किस स्टार की बात कर रहे हैं?

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 8, 2026 10:06
farah khan birthday
बॉलीवुड की ये फिल्ममेकर हैं यूट्यूब स्टार

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने सालों तक ऑडियंस को एंटरटेन घर उनके दिलों में अपनी जगह बनाई है. इनमें से कुछ सितारे तो आज उस मुकाम पर हैं, जहां न्यूकमर्स पहुंचना चाहते हैं. वहीं एक्टर्स को स्टार्स बनाने के पीछे फिल्ममेकर का भी बड़ा हाथ होता है. आज हम एक ऐसी फिल्म डायरेक्टर की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बड़े-बड़े सितारों को अपनी उंगली पर नचाया है. दीपिका पादुकोण को स्टार बनाने वालीं इस फिल्म डायरेक्टर का नाम फराह खान है. फराह खान 9 जनवरी को अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं. चलिए आपको फराह खान के करियर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

करियर की शुरुआत

फराह खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के तौर पर की थी. फराह कई बड़े-बड़े सितारों को अपने स्टेप्स पर नचा चुकी हैं. इनमें शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, आयशा जुल्का और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. कोरियोग्राफी में अपनी पहचान बनाने के बाद फराह खान ने डायरेक्शन की तरफ रुख किया. शाहरुख खान की ‘मैं हूं ना’ से फराह ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. साल 2004 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Raja Saab के सितारों की फीस हुई रिवील, प्रभास से संजय दत्त तक ने कितनी वसूली रकम?

इन फिल्मों से बनीं स्टार

डेब्यू फिल्म से ही स्टार बनने के बाद फराह ने शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ बनाई. ये फिल्म दीपिका पादुकोण की डेब्यू फिल्म थी और इसी फिल्म ने एक्ट्रेस को पहचान भी दिलाई. साल 2007 में आई फराह खान की इस फिल्म ने दीपिका को स्टार बना दिया था. वहीं इसके बाद फराह ने साल 2010 में ‘तीस मार खान’ और साल 2014 में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में भी बनाई. इन फिल्मों के बाद फराह ने फिल्में बनाना बंद कर दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Jana Nayagan रिलीज से दो दिन पहले हुई पोस्टपोन, 9 जनवरी को नहीं आएगी Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म

यूट्यूब पर छाईं फराह खान

फिल्मों से दूरी बनाने के बाद आज भी डायरेक्टर करोड़ों रुपये छापती हैं. फराह खान अब यूट्यूब पर कुकिंग और होम टूर व्लॉग्स बनाती हैं. फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अब फराह खान यूट्यूब स्टार भी बन गई हैं. अपने कुक दिलीप के साथ फराह खान की जोड़ी काफी हिट हो गई है. दोनों साथ में कई बड़े-बड़े सेलेब्स के घर जाते हैं और उनके घर का टूर कराते हुए कुकिंग व्लॉग बनाते हैं. 

First published on: Jan 08, 2026 10:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.