---विज्ञापन---

मशहूर अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर के कारण हुआ निधन

Actor Ravindra Berde Passed Away: खबर है कि अभिनेता पिछले काफी समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। रवींद्र बेर्डे ने मराठी सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Mar 11, 2024 00:51
Share :
Ravindra Berde Passed Away
image credit: social media

Actor Ravindra Berde Passed Away: सिनेमा की दुनिया में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार फिल्मी सितारों के दुनिया को अलविदा कहने की खबर सामने आ रही है। आज मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज मराठी अभिनेता रवींद्र बेर्डे का निधन (Actor Ravindra Berde Passed Away) हो गया है। उन्होंने 78 की उम्र में अंतिम सांस ली। खबर है कि अभिनेता पिछले काफी समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। रवींद्र बेर्डे ने मराठी सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह लक्ष्मीकांत बेर्डे के भाई थे। कैंसर के चलते अभिनेता का इलाज टाटा अस्पताल में चल रहा था।

कॉमेडी के लिए थे मशहूर

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार अभिनेता को दो दिन पहले ही अस्पताल से घर लेकर जाया गया था। घर आने के बाद अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चे, बहू और पोते हैं। रवींद्र बेर्डे ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह लक्ष्मीकांत बेर्डे के साथ कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। रवीन्द्र की कॉमेडी भूमिकाएं बहुत लोकप्रिय थीं।

Ravindra Berde Passed Away

---विज्ञापन---

image credit: social media

यह भी पढ़ें: 12 दिनों में SRK की ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ आगे निकली Animal, वर्ल्डवाइड भी छाए Ranbir-Bobby

2011 में हुआ था कैंसर

दरअसल, साल 1995 में ‘विशाखा आ वल्ली’ नाटक के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन तब वह इससे उबर गए। 2011 में उन्हें गले के कैंसर का पता चला, तब से लेकर आज तक वह अभिनेता इस बीमारी से लड़ रहे थे, लेकिन आज उनकी यह लड़ाई नाकाम हो गई और आखिरकार उन्होंने जिंदगी का साथ छोड़ दिया।

सिंघम में भी आए नजर

रवींद्र बेर्डे की फिल्मों के बारे में बात करें तो उन्होंने एक गाड़ी बाकी अनाड़ी, भग्गर, हवान जौ दे, हमाल दे धमाल, चंगु मंगू, थरथराट, उचिला रे उचिला, धड़ाकेबाज, गमत जम्मत, झपटलेला, भुटाची स्कूल, हच सुनबाई जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा हिंदी में उन्होंने सिंघम जैसी सुपरहिट फिल्म में अहम भूमिका निभाई।

Provigil

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 13, 2023 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें