---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Film Director SK Bhagwan Passed Away: नहीं रहे प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान, सीएम बोम्मई ने ट्वीट कर जताया शोक

Film Director SK Bhagwan: आज सुबह साउथ सिनेमा इंडस्ट्री से दुखद खबर आई है। 89 साल की उम्र में प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का निधन हो गया। एसके भगवान के निधन की वजह उम्र संबंधी बीमारियां बताई गई है। इसके साथ ही इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। […]

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Feb 20, 2023 14:21
Film Director SK Bhagwan
Film Director SK Bhagwan

Film Director SK Bhagwan: आज सुबह साउथ सिनेमा इंडस्ट्री से दुखद खबर आई है। 89 साल की उम्र में प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का निधन हो गया।

एसके भगवान के निधन की वजह उम्र संबंधी बीमारियां बताई गई है। इसके साथ ही इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हालांकि अभी उनके निधन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया ट्वीट

बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। साथ ही सीएम ने ट्वीट करते हुए एक संदेश भी लिखा हैं। सीएम ने लिखा कि ‘कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्देशक श्री एस.के. भगवान के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं।

भगवान उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति दे।’ ‘दोराई-भगवान की जोड़ी ने कन्नड़ सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। डॉ और उनके दोस्त दोराई राज ने कस्तूरी निवास, एराडु सोयम, बयालु दारी, गिरि कान्ये, होसा लेकुक सहित 55 फिल्मों का निर्देशन किया। ओम शांति।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Annu Kapoor Birthday: आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं अन्नू कपूर, जानें उनके जीवन के दिलचस्प किस्से

एसके भगवान का निधन

बतातें चलें कि एसके भगवान का निधन उम्र से संबंधित बीमारी के कारण हुआ हैं। साल 1956 में एसके भगवान ने प्रभाकर शास्त्री भाग्योदय के साथ एक सहायक निर्देशक के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। साथ ही साल 1966 में कन्नड़ फिल्म ‘संध्या राग’ के साथ वह एक स्वतंत्र निर्देशक बने और इसके बाद हमेशा ही भगवान अपने करियर में आगे बढ़ते चले गए।

और पढ़िए –Annu Kapoor Birthday: तीन बार दूल्हा बने अन्नू कपूर, तलाक के बाद पहली पत्नी के साथ रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

खराब स्वास्थ्य के कारण हुआ निधन

बता दें कि बीते दिन भी 19 फरवरी को लोकप्रिय तमिल कॉमिक अभिनेता आर मयिलसामी (Mayilsamy) का निधन हो गया था। आर मयिलसामी भी बीमार थे और खराब स्वास्थ्य के कारण उनका निधन हो गया।

आर मयिलसामी के निधन की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने की है और कहा है कि अभिनेता को कल बेचैनी महसूस हुई और उनका परिवार उन्हें पोरूर रामचंद्र अस्पताल लेकर गया। अस्पताल पहुंचने के दौरान माइलसामी का निधन हो गया और डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 20, 2023 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.