---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फैंस का टूटा दिल, 25 साल की उम्र में बीती रात हुई बड़े स्टार की मौत

Agnus Cloud Death: सोमवार की देर रात फिल्मी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल हॉलीवुड स्टार एंगस क्लाउड का मात्र 25 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस काफी दुखी हैं। हॉलीवुड स्टार ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जिसमें वर्ल्ड फेमस सीरीज […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Aug 1, 2023 07:31
Agnus Cloud Death

Agnus Cloud Death: सोमवार की देर रात फिल्मी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल हॉलीवुड स्टार एंगस क्लाउड का मात्र 25 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस काफी दुखी हैं। हॉलीवुड स्टार ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जिसमें वर्ल्ड फेमस सीरीज ‘यूफोरिया’ भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, क्लाउड की मृत्यु कैलिफोर्निया के ओकलैंड स्थित उनके पारिवारिक घर में हुई। एक बयान में, उनके परिवार ने कहा कि वे ‘आज सबसे भारी मन से एक अविश्वसनीय इंसान को अलविदा कह रहे हैं।’

---विज्ञापन---

मानसिक तौर पर परेशान थे एंगस

क्लाउड के परिवार के अनुसार, अभिनेता “मानसिक स्वास्थ्य के साथ लड़ाई” में थे और अपने पिता की मृत्यु से निपटने में कठिन समय से गुजर रहे थे, जिन्हें अभिनेता ने पिछले सप्ताह दफनाया था। परिवार ने इस पर सांत्वना व्यक्त की है और कहा है कि ‘एंगस अब अपने पिता के साथ फिर से मिल गया, क्योंकि दोनों सबसे अच्छे दोस्त थे।’

अपने जीवन में किसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हर व्यक्ति को एक कड़ा संदेश भेजते हुए, परिवार ने कहा कि एंगस का निधन दूसरों के लिए एक संदेश हो सकता है कि वे अकेले नहीं हैं और उन्हें चुपचाप इस समस्या से नहीं लड़ना चाहिए।

---विज्ञापन---

मौत का कारण अज्ञात

एंगस के परिवार ने अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मां ने 31 जुलाई को देर रात 911 पर फोन किया था और बताया था कि उनके बेटे की धड़कनें नहीं महसूस हो रही है। जिसके बाद उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

‘यूफोरिया’ से चमकी किस्मत

एंगस क्लाउड ने यूफोरिया में जेनडाया के साथ काम किया था। इस सीरीज से ही उन्हें हर तरफ प्रसिद्धि मिली। इस सीरीज में युवाओं द्वारा महसूस की जाने वाली मानसिक और स्वास्थ्य परेशानियों का जिक्र किया गया है।

एंगस ने एक ड्रग तस्कर की भूमिका निभाई और उनका किरदार शो में सबसे पसंदीदा लोगों में से एक था। हाई स्कूल ड्रग डीलर फ़ेज़ के किरदार से उनके करियर को बढ़ावा मिला।उन्होंने छोटे-मोटे अभिनय वाली दो फिल्मों में भी अभिनय किया: नॉर्थ हॉलीवुड और द लाइन। एंगस को करोल जी, बेकी जी और जूस डब्ल्यूआरएलडी सहित कलाकारों के संगीत वीडियो में देखा गया था।

 

First published on: Aug 01, 2023 06:45 AM

संबंधित खबरें