---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘लव यू पापा…’, New Year 2026 पर ईशा देओल को Ikkis स्टार धर्मेंद्र की सताई याद; खास पोस्ट किया शेयर

Esha Deol New Year 2026 Post: एक्ट्रेस ईशा देओल ने न्यू ईयर 2026 की पोस्ट शेयर कर अपने पापा धर्मेंद्र को याद किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के लिए खास पोस्ट शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. चलिए आपको भी एक्ट्रेस की पोस्ट के बारे में बताते हैं.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 1, 2026 11:36
esha deol misses ikkis star dharmendra
ईशा देओल ने न्यू ईयर पर पापा को किया याद

Esha Deol New Year 2026 Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने न्यू ईयर 2026 पर खास पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ईशा ने अपनी ये पोस्ट अपने दिवंगत पापा और बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र को डेडिकेट की. ‘इक्कीस’ मूवी के स्टार धर्मेंद्र के लिए की गई ईशा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. ईशा की इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया, जिससे ये पोस्ट और ज्यादा खास बन गई. चलिए आपको भी ईशा की पोस्ट के बारे में डिटेल में बताते हैं.

ईशा ने शेयर की फोटोज

ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर 2 फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में ईशा आसमान की तरफ इशारा कर रही हैं. वहीं फोटोज में ईशा के साथ-साथ आसमान में चांद भी नजर आ रहा है. ईशा ने इनमें से एक फोटो पर लिखा, ‘लव यू पापा.’ इसके साथ ही ये फोटो और ज्यादा खास बन गई. वहीं इन फोटोज के कैप्शन में ईशा ने लिखा, ‘खुश, धन्य और मजबूत रहो. आप सभी को बहुत-बहुत प्यार.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘2025 बुरा रहा…’, करीना कपूर को न्यू ईयर 2026 पर सैफ अली खान के चाकू हमले की आई याद; पोस्ट वायरल

बॉबी देओल ने किया रिएक्ट

ईशा अपनी इन फोटोज में ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने सिर पर एक ताज पहना हुआ है, जिस पर हैप्पी न्यू ईयर लिखा है. वहीं जैसे ही ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को शेयर किया वैसे ही उनके भाई और धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल का भी रिएक्शन सामने आया. बॉबी ने ईशा की पोस्ट पर कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर किए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: New Year 2026: एक्शन फिल्मों के नाम रहेगा साल 2026, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रहीं ये 5 मूवीज

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म हुई रिलीज

बता दें न्यू ईयर 2026 के मौके पर 1 जनवरी को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऑडियंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, वहीं इस फिल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. बता दें ‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. बता दें साल 2025 में बॉलीवुड ने धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार को खो दिया. 24 नवंबर को एक्टर का 89 की उम्र में निधन हुआ, जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी.

First published on: Jan 01, 2026 11:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.