---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: यूएस कौंसल जनरल से मिले Junior NTR, हैदराबाद में हुई मुलाकात

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट की दुनिया में आपका स्वागत है। यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर नई खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 17, 2025 06:58
Entertainment News in Hindi Live
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की ताजा अपडेट्स जानें

Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी खबरें जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है। यहां आपको टॉलीवुड, बॉलीवुड और हॉलीवुड की लेटेस्ट खबरें पढ़ने को मिलेंगी। बॉक्स ऑफिस पर जहां टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ फुस्स हो गई है तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस 19 में भी कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिला। इसके साथ ही ओवेन कूपर के एमी अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उनके खूब चर्चे हो रहे हैं। चलिए मनोरंजन की दुनिया की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर ताजा अपडेट्स के बारे में आपको बताते हैं।

---विज्ञापन---

22:33 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Junior NTR ने यूएस कौंसल जनरल से की मुलाकात, इंटरनेट सामने आई फोटो

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म की शूटिंग अमेरिका में हुई है. इस बीच अब जूनियर एनटीआर ने यूएस कौंसल जनरल से हैदराबाद में मुलाकात की है.

https://x.com/USCGHyderabad/status/1967924909675516389/photo/1

22:30 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: 12 साल बाद फिर मिली 'महाभारत' की टीम, देखें फोटो

टीवी के मशहूर शो 'महाभारत' की टीम 12 साल बाद फिर से साथ नजर आई है. अभिनेता सौरभ राज जैन ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस फोटो में शो के कलाकार नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DOp0s0Iky8f/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f6a953b6-d2e2-49bc-91ec-76ffbbaf6acb

22:19 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Bigg Boss 19 में हुआ जबरदस्त बवाल, आपस में भिड़े अभिषेक और शहबाज

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 19 में अभिषेक और शहबाज के बीच भयानक लड़ाई हुई. दोनों के बीच लड़ाई बढ़ गई और हाथापाई पर उतर आए. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को धक्का भी दिया.

https://www.instagram.com/p/DOq12VkEthJ/?img_index=1&igsh=MWN0a2wxeWMxZm5hMA%3D%3D

21:54 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: मौनी रॉय का लेटेस्ट लुक देखा क्या? अगर नहीं तो यहां देखें

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ खास मैसेजेज भी शेयर किए हैं. अगर आपने भी अभी तक मौनी के इस पोस्ट को नहीं देखा है, तो आप इसे यहां देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DOqvy_vii-8/?next=%2F&img_index=2

21:39 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: हेमा मालिनी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.

https://www.instagram.com/p/DOqxnR7iIj4/

21:38 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: हेमा मालिनी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.

https://www.instagram.com/p/DOqxnR7iIj4/

21:23 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Divya Khosla ने साड़ी में दिखाई अदाएं, 'एक चतुर नार' बनकर खूब इतराईं एक्ट्रेस

दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक एक प्यारी-सी साड़ी वाला है, जिस पर लिखा है 'एक चतुर नार'. दिव्या ने कैमरे के सामने इतराते खूब जमकर पोज दिए हैं.

https://www.instagram.com/p/DOqVONmkQUN/?hl=en&img_index=1

21:01 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: XARAX का ट्रेलर रिलीज, शॉर्ट फिल्म में हॉरर का तगड़ा डोज

फिल्म XARAX का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अगर आप भी हॉरर के शौकिन हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. ये फिल्म लंदन फिल्म स्कूल के पूर्व छात्र सलिल जेसन फर्नांडीज द्वारा लिखित और निर्देशित है.

https://www.instagram.com/p/DOqRLPCk7w2/

20:35 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: ब्लैक ड्रेस में फिर छाईं Disha Patani, देखें एक्ट्रेस का किलर लुक

दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की है. दिशा का हॉट ब्लैक लुक एक बार फिर से इंटरनेट का पारा बढ़ा रहा है. फैंस एक्ट्रेस की फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हर कोई दिशा के लुक की खूब तारीफ कर रहा है.

https://www.instagram.com/p/DOqqYsODOkn/?next=%2F&img_index=1

20:13 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: पैप्स के कैमरे में कैद हुई आमिर खान की गर्लफ्रेंड, Gauri Spratt का वीडियो वायरल

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को पैपराजी ने फिर से अपने कैमरे में कैद किया है. गौरी बेहद सिंपल लुक में अपने फोन में लगी हैं. हालांकि, पैप्स ने फिर भी उनका वीडियो शूट कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DOqpeprCG-Q/?next=%2F

19:52 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: भारी भीड़ के बीच फंसे वरुण धवन, वीडियो हुआ वायरल

पॉपुलर एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान वरुण फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे, जहां पर भारी भीड़ ने एक्टर को घेर लिया. फैंस की भीड़ इतनी थी कि वरुण लोगों के बीच में फंस गए और बाउंसर्स ने एक्टर को कार तक पहुंचाया.

https://www.instagram.com/reel/DOqcjFICDuj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

19:33 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Hiten Tejwani ने वाइफ को किया बर्थडे विश, शेयर किया पोस्ट

टेलीविजन अभिनेता हितेन तेजवानी ने अपनी वाइफ को बर्थडे विश किया है. इसके लिए हितेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वो वाइफ के संग नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DOojYrBCBzb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

19:18 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: हॉलीवुड के 'गोल्डन बॉय' Robert Redford का निधन, इंडस्ट्री में शोक

हॉलीवुड के 'गोल्डन बॉय' रॉबर्ट रेडफोर्ड का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में रॉबर्ट रेडफोर्ड ने दुनिया को अलविदा कहा है. रॉबर्ट रेडफोर्ड के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

19:18 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: हॉलीवुड के 'गोल्डन बॉय' Robert Redford का निधन, इंडस्ट्री में शोक

हॉलीवुड के 'गोल्डन बॉय' रॉबर्ट रेडफोर्ड का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में रॉबर्ट रेडफोर्ड ने दुनिया को अलविदा कहा है. रॉबर्ट रेडफोर्ड के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

18:59 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Natasha Stankovic ने बेटे के साथ स्पेंड किया क्वालिटी टाइम, मस्ती के मूड में नजर आए जूनियर पांड्या

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नताशा बेटे के साथ स्केटिंग करती नजर आ रही हैं और जूनियर पांड्या साइकिलिंग कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DOqX4swE5wG/?next=%2F

18:38 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: अनीत पड्डा ने साइन की नई फिल्म, Fatima Sana Shaikh इस फिल्म में आएंगी नजर

फिल्म 'सैयारा' की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं. अनीत पड्डा ने नई फिल्म साइन कर ली है, जिसमें पॉपुलर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम 'न्याय' है.

18:22 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: 'जॉली एलएलबी 3' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी 3' को 19 सितंबर को रिलीज किया जाएगा लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही इस पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. सेंसर बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया और साथ ही आठ बदलाव किए हैं. आपत्तिजनक शब्द हटवा दिए गए हैं और कुछ सीन्स ब्लर भी करवाए हैं।

18:20 (IST) 16 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: शहबाज ने किया कुनिका और जीशान को घर से बाहर करने की रिक्वेस्ट

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है. हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट्स के बीच तूतू मैंमैं हो ही जाती है. कभी घर के काम को लेकर तो कभी किसी वजह से. ऐसे में अब शहबाज ने बिग बॉस से अनुरोध किया है कि कुनिका सदानंद और जीशान को घर से बाहर कर दिया जाए. उनका मानना है कि ये सभी के लिए अच्छा होगा.

17:58 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Pooja Dadlani की सास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्टार्स, प्रेयर मीट से वीडियो आए सामने

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की सास की प्रेयर मीट में फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो में वायरल हो रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DOqbnXxk5RW/

17:57 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Pooja Dadlani की सास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्टार्स, प्रेयर मीट से वीडियो आए सामने

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की सास की प्रेयर मीट में फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो में वायरल हो रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DOqbnXxk5RW/

17:32 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: मराठी सिनेमा में जलवा दिखाएंगी Prajakta Koli, फिल्म का पोस्टर आया सामने

प्राजक्ता कोली मराठी सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. उनकी इस फिल्म का नाम 'क्रांतिज्योति विद्यालय- मराठी माध्यम' है. अब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

https://www.instagram.com/p/DOpo570jS3F/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

17:27 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: एयरपोर्ट पर खूबसूरत लुक में नजर आईं रानी मुखर्जी, वीडियो वायरल

पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को हाल ही में पैप्स ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान एक्ट्रेस सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं. रानी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DOp36_6kWBe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

17:08 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Alia Bhatt को पसंद आया गूगल जेमिनी का ट्रेंड, देखें फोटो

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट में आलिया ने अपनी लेटेस्ट फोटो के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर को गले लगाए हुए शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा कि ‘कभी-कभी हमें अपने अंदर के आठ साल के बच्चे को गले लगाना ही पड़ता है। इसके लिए शुक्रिया.’ बता दें कि आलिया की इस फोटो को एक फैनपेज ने शेयर किया है, जिसे एक्ट्रेस ने रि-शेयर किया है.

16:44 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: The Bengal Files का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमा डाले इतने करोड़

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का GBOC कलेक्शन कर लिया है।

https://x.com/vivekagnihotri/status/1967845792041034136

16:28 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: अरबाज पटेल का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन

पॉपुलर रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अरबाज का इमोशनल ब्रेकडाउन होने वाला है। उन्हें कीकू की बात का बुरा लगेगा और वो खुद को लेकर सफाई पेश करेंगे। आंखों से आंसू बहाते हुए अरबाज बताएंगे कि वो गेम खेलने आए हैं और बुरा बनने नहीं आए। उनका कहना है कि वो थोड़ा एटीट्यूड रखते हैं क्योंकि ये जरूरी है, नहीं तो लोग उन्हें तोड़ देंगे। उन्होंने सभी को मैसेज भी दिया है कि वो सिर्फ गेम खेल रहे हैं, तो उनके लिए कोई दिल में नफरत न रखे।

https://www.instagram.com/p/DOqE1yrja14/

16:01 (IST) 16 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: Shehbaaz Badesha ने क्यों की कुनिका को आउट करने की अपील?

'बिग बॉस 19' से शहबाज का एक मजेदार प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें वो कुनिका सदानंद को इस शो से बाहर करने के लिए 'बिग बॉस' से अपील कर रहे हैं। वो कहते हैं कि कुनिका सभी से लड़ती हैं, लेकिन बिना किसी को कुछ बोले। शहबाज का ये कारण सुनकर सभी की हंसी छूट जाएगी। खुद कुनिका भी हंसते हुए दिखाई देंगी।

https://www.instagram.com/p/DOqAI7sigIP/

15:38 (IST) 16 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: पूरा घर होगा Zeishan Qadri के खिलाफ

'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें जीशान कादरी पर सभी घरवाले भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। अमाल मलिक और अभिषेक बजाज उन्हें सजा देने और नॉमिनेट करने तक की बात कर रहे हैं। जीशान पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के आरोप हैं। ऐसा लगता है कि वो घर में कोई बड़ा तूफान लाने वाले हैं।

https://www.instagram.com/p/DOp8lY1ClZs/

15:12 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Rasha Thadani को मिला प्रिंसेस ट्रीटमेंट

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सिर पर ताज पहनकर वो खुद को प्रिंसेस मान रही हैं। राशा थडानी ने दोस्तों संग पार्टी के कुछ मोमेंट्स शेयर किए हैं। एक्ट्रेस दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DOpwzvJEVCo/?hl=en&img_index=3

14:23 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का गाना 'उल जलूल इश्क' रिलीज

फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की अपकमिंग फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का गाना 'उल जलूल इश्क' रिलीज कर दिया गया है। इस रोमांटिक गाने में दोनों स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

https://www.instagram.com/reel/DOpmX1WASr6/?igsh=ZnRiZGZsaG5xMTF2

14:05 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: आलोक नाथ की गिरफ्तारी पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

हरियाणा मार्केटिंग स्कैम में एक्टर आलोक नाथ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने एक्टर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। पहले इसी मामले में श्रेयस तलपड़े को राहत मिली थी। आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत धोखाधड़ी मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है।

13:27 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: सिंगर एपी ढिल्लों वीडियो में दिखे इमोशनल

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों लगातार पंजाब में आई बाढ़ के बाद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। अब उन्होंने कुछ पीड़ित परिवारों से खुद आकर बात की है। एक बुजुर्ग महिला के साथ एपी ढिल्लों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उस महिला की कहानी सुनकर सिंगर खुद पर काबू नहीं रख पाए और उनके आंसू बहने लगे।

12:59 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: Rise And Fall में धनश्री वर्मा के साथ पवन सिंह ने किया फ्लर्ट

पॉपुलर रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें पवन सिंह मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही शो में गोल्डन एप्पल ट्री चैलेंज हो रहा है। आज देखना होगा कि कौन से रुलर्स फॉल के लिए नॉमिनेट होंगे?

https://www.instagram.com/p/DOp1h_XjTLD/

12:31 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: सोनू सूद को ED ने किया तलब

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ED ने तलब किया है। एक्टर को 24 सितंबर को ED के दिल्ली हेडक्वार्टर में सवाल-जवाब के लिए पेश होना होगा। इलीगल बेटिंग ऐप मामले में अब सोनू सूद से ED पूछताछ करेगी।

11:52 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' का टीजर कब होगा रिलीज?

मलयालम एक्टर मोहनलाल के फैंस का इंतजार खत्म होगा और एक दहाड़ शुरू होगी। दरअसल, अब सोशल मीडिया पर अनाउंस किया गया है कि फिल्म 'वृषभ' का टीजर 17 सितंबर को रिलीज होने वाला है।

https://www.instagram.com/p/DOpv3f1EaDT/?img_index=4

11:04 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: एक्ट्रेस शीना बजाज ने दिया बेबी बॉय को जन्म

टीवी एक्ट्रेस शीना बजाज ने अपने पहले बेबी को जन्म दे दिया है। रोहित पुरोहित पापा बन गए हैं। अब कपल ने सोशल मीडिया पर बेबी के आने की अनाउंसमेंट कर दी है। इन दोनों ने ये अच्छी खबर सुनाकर चारों तरफ खुशियां फैला दी हैं। फैंस भी न्यू मॉम और डैड को बधाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DOoCeAyjIlq/?hl=en&img_index=2

10:01 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: जूनियर एनटीआर की 'ड्रैगन' मूवी में ऋषभ शेट्टी का कैमियो

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग मूवी 'ड्रैगन' ऋषभ शेट्टी कैमियो कर सकते हैं। 123 तेलुगु की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ और जूनियर एनटीआर साथ ड्रैगन में साथ नजर आएंगे। हालांकि अभी तक ऋषभ ने इस बात पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

https://www.instagram.com/p/DNBD0YTTj7C/?img_index=1

09:23 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: फराह खान ने बाबा रामदेव को सलमान खान से किया कंपेयर

फिल्ममेकर फराह खान का लेटेस्ट व्लॉग काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो बाबा रामदेव को सलमान खान से कंपेयर कर रही हैं। फराह हाल ही में बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित घर गईं और उन्होंने बाबा से पूछा कि आपने कभी बॉलीवुड में क्यों नहीं ट्राई किया। आप तो सलमान खान की तरह लगते हैं।

https://www.instagram.com/p/DNr552m2KEO/?hl=en

08:18 (IST) 16 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली शामिल हैं। वहीं अमाल मलिक इस हफ्ते कैप्टन हैं तो वो सैफ हो गए हैं।

07:41 (IST) 16 Sep 2025
Entertainment News Live: सुखविंदर सिंह आज मना रहे 54वां बर्थडे

बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब के अमृतसर में जन्में सुखविंदर सिंह ने बॉलीवुड में कई बड़े-बड़े गाने दिए हैं। छैया-छैया गाने के लिए सिंगर को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था और इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था।

07:20 (IST) 16 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: अमाल मलिक की कैप्टेंसी में 'बिग बॉस 19' में मचा घमासान

'बिग बॉस 19' के कैप्टन अब अमाल मलिक हैं। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में वो सभी घरवालों पर चिल्लाते नजर आए। कुनिका, प्रणित मोरे और अभिषेक बजाज को अमाल ने खूब खरी-खरी सुनाई। वहीं अमाल का ये रूप देखकर घरवाले भी सहम गए। सोशल मीडिया पर भी अमाल के खूब चर्चे हो रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DOiU0fOD1Ee/?hl=en&img_index=1

07:17 (IST) 16 Sep 2025
Box Office Report Lve: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' 11वें दिन ही निकली फुस्स

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। मूवी की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। टाइगर की मूवी ने 11वें दिन महज 0.75 करोड़ की कमाई की। अब तक मूवी ने 50.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

https://www.instagram.com/p/DN7aSDpDMhO/?hl=en

First published on: Sep 16, 2025 07:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.