फिल्ममेकर फराह खान का लेटेस्ट व्लॉग काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो बाबा रामदेव को सलमान खान से कंपेयर कर रही हैं। फराह हाल ही में बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित घर गईं और उन्होंने बाबा से पूछा कि आपने कभी बॉलीवुड में क्यों नहीं ट्राई किया। आप तो सलमान खान की तरह लगते हैं।
https://www.instagram.com/p/DNr552m2KEO/?hl=en