---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: Pawan Kalyan की OG ने पहले दिन कमा डाले इतने करोड़, Jolly LLB 3 की कितनी कमाई?

Entertainment News in Hindi Live: न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सभी अपडेट मिल जाएंगे. तो चलिए जानते हैं आज फिल्मी गलियारों में क्या चल रहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 25, 2025 22:29
Entertainment News in Hindi Live
यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़े सभी अपडेट. (Photo Credit- Social Media)

Entertainment News LIVE Update in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ का क्रेज पर फैंस साफ दिखाई दे रहा है. इस शो में होने वाले सभी टास्क, नॉमिनेशन और झगड़ों पर फैंस की नजरें बनी रहती हैं. ऐसे में इस शो से जुड़ी सभी अपडेट ‘बिग बॉस’ लवर्स को यहां मिल जाएगी. इसके अलावा टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्या चल रहा है? ओटीटी पर कौन-सी कई फिल्म या सीरीज आने वाली हैं? ये सभी जानकारियां भी न्यूज 24 के लाइव में आपको देखने को मिलेंगी. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर जरूरी और चटपटी खबरों के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 के लाइव के साथ.

---विज्ञापन---

22:29 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: 100 करोड़ की ओर बढ़ रही Jolly LLB 3, फिल्म OG ने पहले दिन किया धमाका

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है. फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं और ये 100 करोड़ कमाने की फिराक में है. sacnilk के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन 2.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, फिल्म OG ने अपनी रिलीज के पहले दिन 75.00 करोड़ रुपये की कमाई की है.

22:15 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: Rashmika Mandanna का ग्लैमरस लुक देखा क्या? नए आउटफिट में कमाल लगीं एक्ट्रेस

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रश्मिका बेहद सुंदर लग रही हैं. यूजर्स भी हसीना की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPB6uv3E02P/?img_index=2

21:54 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: Kareena Kapoor ने गीतकार गुलजार संग शेयर की पोस्ट, लिखा खास कैप्शन

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में करीना कपूर ने गीतकार गुलजार के साथ फोटो शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने इसके कैप्शन में लिखा कि गुलजार साहब से मिलना चलो मेरे लिए सब कुछ हो गया.

https://www.instagram.com/p/DPB1SaUCH09/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

21:25 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: Deepika Singh का नवरात्रि लुक, वायरल ही रही एक्ट्रेस की फोटोज

दीपिका सिंह ने अपने नवरात्रि लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. दीपिका के इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी खूब तारीफ कर कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPBhk5xDGIx/?img_index=1

20:54 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: वीकेंड का वार होस्ट करेंगे Salman Khan, बिग बॉस 19 पर आया ताजा अपडेट

बिग बॉस 19 एक बार फिर से अपने वीकेंड का वार के करीब है. सलमान खान इस हफ्ते के वीकेंड का वार को होस्ट करेंगे. ऐसी चर्चा थी कि चोट लगने की वजह से सलमान वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन अब सलमान खान ही घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे.

https://x.com/BBossLivefeed/status/1971181439887736948

20:34 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: Search का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त अंदाज मे दिखीं Konkona Sen Sharma

कोंकणा सेन शर्मा की अपकमिंग सीरीज ‘सर्च-द नैना मर्डर केस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज का ट्रेलर बेहद शानदार है और इसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं. सीरीज में सेन एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने की कोशिश कर रही है. ये सीरीज 10 अक्टूबर से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.

https://www.instagram.com/reel/DPBrFA3DxeK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=655c2981-af99-47a2-9ebd-1e55a9ab5590

20:20 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: ट्रेडिशनल लुक में छाईं Avneet Kaur, बढ़ाया इंटरनेट का पारा

अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. अवनीत का ये ट्रेडिशनल लुक बेहद कमाल का है और उनकी फोटोज देखकर फैंस बेहद खुश हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स ने अवनीत की इन फोटोज पर जमकर कमेंट्स किए हैं.

https://www.instagram.com/p/DPBq9FYjMAV/?img_index=1

19:51 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: Sanya Malhotra का लेटेस्ट लुक देखा क्या? नहीं तो यहां देखें

सान्या मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सान्या ने अपने नए लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद शानदार लग रही हैं. सान्या की नई तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स के जरिए उनकी तारीफ कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPBsPd0CHSM/?img_index=4

19:24 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: Zubeen Garg के मैनेजर के घर SIT ने की छापेमारी, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सिंगर जुबीन गर्ग के मैनेजर के घर पर एसआईटी ने छापेमारी की है. सिंगर के निधन के बाद से ही करीबी और फैंस को उनकी मौत पर शक है. मामले को देखते हुए सीएम ने एआईटी जांच का वादा किया था. एसआईटी टीम की मानें तो जुबीन के मैनेजर और नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों के घर पर रेड पड़ी है.

19:09 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: Debinna Bonnerjee ने बेटियों संग दिया क्यूट पोज, देखें फोटोज

देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटियों संग एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में देबिना बनर्जी ने एक लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी है और उनकी दोनों बेटियों ने ग्रीन और पिंक कलर का लहंगा पहना है. मां-बेटी की ये फोटोज बहुत सुंदर हैं.

https://www.instagram.com/p/DPBoftBDJ4m/?img_index=2

18:41 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: एथनिक लुक में छाईं Rubina Dilaik, देखें फोटोज

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. रुबीना का ये लुक ट्रेडिशनल लुक है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. अपने लेटेस्ट पोस्ट में रुबीना डांसिंग पोज देती नजर आ रही हैं. यूजर्स ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है.

https://www.instagram.com/p/DPBIlg1k_QH/?img_index=9

18:20 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: Lord Curzon Ki Haveli का टीजर रिलीज, अलग हटकर है कहानी

फिल्म ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ का टीजर रिलीज हो चुका है, जो बेहद शानदार है. फिल्म के टीजर को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं. चंद सेकंड के इस टीजर में ब्लैक कॉमेडी, थ्रिलर बेहद कमाल का है, जो फैंस को इम्प्रेस कर रहा है.

https://www.instagram.com/pareshpahuja/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e9db3891-8fe3-4d00-aca8-e9b322441b39

17:55 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: कब शुरू होगी Tumbbad 2 की शूटिंग? सोहम शाह की फिल्म पर अपडेट

सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड 2' पर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म 'तुम्बाड' के दूसरे पार्ट का ऐलान हो चुका है. अब इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी भी आ गई है. अगले साल तक फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

https://www.instagram.com/p/DPBajVmE4Yv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

17:54 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: कब शुरू होगी Tumbbad 2 की शूटिंग? सोहम शाह की फिल्म पर अपडेट

सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड 2' पर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म 'तुम्बाड' के दूसरे पार्ट का ऐलान हो चुका है. अब इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी भी आ गई है. अगले साल तक फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

https://www.instagram.com/p/DPBajVmE4Yv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

17:02 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: मनारा चोपड़ा ने पिता की याद में शेयर किया पोस्ट

मनारा चोपड़ा ने पिता के निधन के 3 महीने बाद उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, आज उनके पिता का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनकी ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा… आप जहां भी हैं, मैं दुआ करती हूं कि आप स्माइल कर रहे होंगे और खुश होंगे. आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा. आपको बहुत याद करती हूं, आज और हमेशा.'

https://www.instagram.com/p/DPBFr2pD9en/?img_index=17&igsh=N2tqaDRpODBvNDRq

16:25 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: Son Of Sradaar 2 की ओटीटी रिलीज डेट हुई अनाउंस

मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. नेटफ्लिक्स ने ऐलान कर दिया है कि 26 सितंबर को ये फिल्म रिलीज की जाएगी. इसके बाद फैंस इसका कभी भी नेटफ्लिक्स पर लुत्फ उठा सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DPBWVtUEtFJ/?hl=en

15:53 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: 'धड़क 2' की ओटीटी रिलीज का ऑफिशियल ऐलान

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. अब नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है. कल यानी 26 सितंबर को ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली है.

https://www.instagram.com/p/DPBMCvJDM5h/?hl=en

15:19 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: हिना खान ने ग्रीन ड्रेस में शेयर की तस्वीरें

हिना खान ने क्रॉप टॉप, स्कर्ट और दुपट्टे में तस्वीरें शेयर की हैं. ग्रीन और रेड की कॉम्बिनेशन वाली इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये ट्रेडिशनल लुक वायरल हो रहा है और फैंस हिना की तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPBJ38NCK-h/?img_index=11&igsh=MTU1Z2Rka3g0bmh2YQ%3D%3D

14:29 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: किडनी की गंभीर बीमार से हुआ अविजोत किआ निधन

अविजोत पंजाब से था और उसे किडनी की गंभीर बीमार थी, जिसके इलाज के लिए सोनू सूद उनके परिवार की मदद कर रहे थे. इस बच्चे की दोनों किडनी खराब हो चुकी थीं. बताया जा रहा है कि 18 साल की उम्र तक अविजोत को इलाज की जरूरत थी. सही इलाज से इस बीमारी को हराया जा सकता था. लेकिन अब अविजोत इस दुनिया में नहीं है.

14:23 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: सोनू सूद किसके निधन से हुए भावुक?

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर एक्टर ने अस्पताल से एक बच्चे की तस्वीर शेयर की है, जिसका अब निधन हो गया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'अविजोत, जिस दिन से मैं तुमसे मिला, तुमने मुझे अपनी ताकत से इंस्पायर किया. आज मैं अलविदा कहता हूं, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे परिवार के साथ रहूंगा. RIP लिटिल एंजेल.'

https://www.instagram.com/p/DPBEWYnjOV_/

14:04 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: कब रिलीज होगा 'थामा' का ट्रेलर?

मैडॉक की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' के ट्रेलर पर अपडेट आया है. अब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है और बताया गया है कि कल 'स्त्री' आएगी और 'थामा' वाली न्यूज लाएगी. यानी कल 'थामा' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

https://www.instagram.com/p/DPBB4AnDGZZ/?hl=en

13:04 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' का टीजर 'होमबाउंड' के साथ होगा रिलीज

फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' का टीजर जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस टीजर को शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. ये ब्लैक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अंशुमान झा ने किया है.

https://www.instagram.com/p/DO_CucujJya/

12:33 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: संजय दत्त दिखे भक्ति में लीन

संजय दत्त का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से एक वीडियो सामने आया है. नवरात्रि में संजू बाबा मशहूर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती करते हुए भगवान शिव का आशीर्वाद ले रहे हैं. एक्टर को इस दौरान कुर्ते पजामे में देखा जा सकता है.

11:54 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: 'बिग बॉस 19' में रो दिए अवेज दरबार

'बिग बॉस 19' में अब मूवी नाईट होगी, जहां घर के अंदर की कुछ बाहर की बातें दिखाई जाएंगी. इस दौरान कुछ ऐसा होगा कि अवेज दरबार फूट-फूटकर रोने लगेंगे. बसीर अली उन्हें उनके राज खोलने की धमकी देंगे और अवेज खुद पर लगे आरोपों के बाद टूट जाएंगे. वो इन सभी इल्जामों को फेक बता रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPAzxkFkqZt/

11:32 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: जान्हवी कपूर ने शेयर की नवरात्रि सेलिब्रेशन की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने फैंस को नवरात्रि की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने वरुण धवन, मनीष पॉल, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा के साथ कई फोटोज शेयर की हैं. ये सारे सेलेब्स ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. जान्हवी कपूर लहंगा चोली में बेहद खूबसूरत और संस्कारी लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPAvxXdCCsU/?hl=en&img_index=12

11:09 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते के कैप्टन का नाम रिवील

फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना में से कोई एक इस हफ्ते कैप्टन बनेगा. दोनों के बीच इलेक्शन होगा और जिसे घरवाले कैप्टन नहीं बनाना चाहते, उस कंटेस्टेंट को वो काला हार देंगे. इस टास्क में फरहाना जीत जाएंगी और अगली कैप्टन बनेंगी. सिर्फ 1 वोट से गौरव खन्ना कैप्टन बनते-बनते रह जाएंगे.

First published on: Sep 25, 2025 11:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.