फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' का टीजर जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस टीजर को शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. ये ब्लैक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अंशुमान झा ने किया है.
https://www.instagram.com/p/DO_CucujJya/