---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: महाकालेश्वर मंदिर में Sanjay Dutt ने की पूजा, भस्म आरती करते हुए वीडियो वायरल

Entertainment News in Hindi Live: न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सभी अपडेट मिल जाएंगे. तो चलिए जानते हैं आज फिल्मी गलियारों में क्या चल रहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 25, 2025 12:29
Entertainment News in Hindi Live
यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़े सभी अपडेट. (Photo Credit- Social Media)

Entertainment News LIVE Update in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ का क्रेज पर फैंस साफ दिखाई दे रहा है. इस शो में होने वाले सभी टास्क, नॉमिनेशन और झगड़ों पर फैंस की नजरें बनी रहती हैं. ऐसे में इस शो से जुड़ी सभी अपडेट ‘बिग बॉस’ लवर्स को यहां मिल जाएगी. इसके अलावा टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्या चल रहा है? ओटीटी पर कौन-सी कई फिल्म या सीरीज आने वाली हैं? ये सभी जानकारियां भी न्यूज 24 के लाइव में आपको देखने को मिलेंगी. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर जरूरी और चटपटी खबरों के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 के लाइव के साथ.

---विज्ञापन---

13:04 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' का टीजर 'होमबाउंड' के साथ होगा रिलीज

फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' का टीजर जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस टीजर को शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. ये ब्लैक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अंशुमान झा ने किया है.

https://www.instagram.com/p/DO_CucujJya/

12:33 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: संजय दत्त दिखे भक्ति में लीन

संजय दत्त का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से एक वीडियो सामने आया है. नवरात्रि में संजू बाबा मशहूर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती करते हुए भगवान शिव का आशीर्वाद ले रहे हैं. एक्टर को इस दौरान कुर्ते पजामे में देखा जा सकता है.

11:54 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: 'बिग बॉस 19' में रो दिए अवेज दरबार

'बिग बॉस 19' में अब मूवी नाईट होगी, जहां घर के अंदर की कुछ बाहर की बातें दिखाई जाएंगी. इस दौरान कुछ ऐसा होगा कि अवेज दरबार फूट-फूटकर रोने लगेंगे. बसीर अली उन्हें उनके राज खोलने की धमकी देंगे और अवेज खुद पर लगे आरोपों के बाद टूट जाएंगे. वो इन सभी इल्जामों को फेक बता रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPAzxkFkqZt/

11:32 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: जान्हवी कपूर ने शेयर की नवरात्रि सेलिब्रेशन की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने फैंस को नवरात्रि की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने वरुण धवन, मनीष पॉल, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा के साथ कई फोटोज शेयर की हैं. ये सारे सेलेब्स ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. जान्हवी कपूर लहंगा चोली में बेहद खूबसूरत और संस्कारी लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPAvxXdCCsU/?hl=en&img_index=12

11:09 (IST) 25 Sep 2025
Entertainment News Live: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते के कैप्टन का नाम रिवील

फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना में से कोई एक इस हफ्ते कैप्टन बनेगा. दोनों के बीच इलेक्शन होगा और जिसे घरवाले कैप्टन नहीं बनाना चाहते, उस कंटेस्टेंट को वो काला हार देंगे. इस टास्क में फरहाना जीत जाएंगी और अगली कैप्टन बनेंगी. सिर्फ 1 वोट से गौरव खन्ना कैप्टन बनते-बनते रह जाएंगे.

First published on: Sep 25, 2025 11:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.