---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: मंडे टेस्ट में Jolly LLB 3 को तगड़ा झटका, फिल्म की कमाई में भारी गिरावट

Entertainment News in Hindi Live: एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की सभी ताजा अपडेट्स आपको यहां मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 23, 2025 06:32
Entertainment News in Hindi Live
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, एंटरटेनमेंट की ताजा अपडेट्स यहां जानें

Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जहां अपकमिंग एपिसोड में जीशान कादरी और कुनिका सदानंद के बची जंग देखने को मिलेगी. वहीं दूसरी ओर जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार से जुड़ी ताजा अपडेट्स भी सामने आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इसी तरह की मसालेदार खबरें आपको यहां मिलेंगी. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हर ताजा खबर आपको सबसे पहले यहां पता चलेगी.

---विज्ञापन---

22:28 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: Jolly LLB 3 की कमाई में भारी गिरावट, जानें फिल्म का कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म की कमाई में मंडे को बड़ी गिरावट के बाद मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा है. मंडे को 'जॉली एलएलबी 3' ने सिर्फ 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

22:15 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: कब और कहां देख सकते हैं 71st National Film Awards?

मंगलवार 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट का सीधा प्रसारण आप आधिकारिक डीडी न्यूज चैनल के यूट्यूब पर देख सकते हैं. नेशनल अवॉर्ड का प्रसारण दोपहर तीन बजे शुरू होगा.

21:51 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: Janhvi Kapoor ने पहनी अपनी मां की साड़ी, वायरल हुआ वीडियो

जान्हवी कपूर हाल ही में एक इवेंट में नजर आई. इस दौरान जान्हवी ने अपनी मां की साड़ी पहनी, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं. अब जान्हवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DO6KPTwAbC8/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F

21:31 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: Salman Khan के घर फायरिंग मामले में अपडेट, कोर्ट ने किसकी जमानत याचिका की खारिज?

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कथित सदस्य शामिल थे. मामले में अब स्पेशल कोर्ट सुनवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कथित व्यक्ति को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया है.

21:05 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: Bigg Boss 19: अशनूर और फरहाना के बीच में टास्क, जो जीता वो कैप्टेंसी टास्क का दावेदार

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. अशनूर और फरहाना के बीच में टास्क हो रहा है, जो सबसे ज्यादा राशन इकट्ठा करेगा, वो कैप्टेंसी टास्क का दावेदार होगा.

https://x.com/BBossLivefeed/status/1970137987787960678

20:45 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: Kriti Kharbanda का लेटेस्ट लुक, वायरल हुईं तस्वीरें

कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस के नए लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस कृति की फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कृति ने नए लुक में वन पीस ड्रेस पहनी है, जो व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट में है.

https://www.instagram.com/p/DO5sp_7k-cw/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F&img_index=3

20:28 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: Chahatt khanna ने ब्लैक आउटफिट में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें फोटोज

चाहत खन्ना ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में चाहत का लुक बेहद हॉट है और उनकी तस्वीरें इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DO6FuLfDPML/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F&img_index=2

20:07 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: केरल कोर्ट ने Unni Mukundan को किया तलब, मारपीट का है मामला

मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन को केरल कोर्ट ने तलब किया है. अभिनेता पर उनके पूर्व मैनेजर विपिन कुमार ने हमला करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अब केरल की अदालत ने उन्नी को तलब किया है.

19:34 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: Edin Rose का नवरात्रि लुक, देखें लेटेस्ट फोटोज

ईडन रोज ने नवरात्रि के खास मौके पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. ईडन का नया लुक फैंस और यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. इस लुक पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. ईडन के नए लुक की फोटोज आप भी देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DO5zonCEvjA/?img_index=1

19:03 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: They Call Him OG का ट्रेलर रिलीज, आते ही सोशल मीडिया पर छाया

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=_8J8LwoVH_0

18:40 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: Teja Sajja की फिल्म ने किया कमाल, Mirai ने 10 दिन में कमाए इतने करोड़?

तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की पकड़ बना रखी है. फिल्म ने 10 दिन में दुनियाभर में 134.40 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसकी जानकारी खुद तेजा ने दी है.

https://www.instagram.com/p/DO5qbLtArbk/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F

18:21 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद जैकलिन फर्नांडीस के वकील का आया बयान

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलिन फर्नांडीस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके बाद अब एक्ट्रेस के वकील का बयान सामने आया है. वकील प्रशांत पाटिल का दावा है कि जैकलिन के खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं है. साथ ही उनका कहना है कि एक्ट्रेस रणनीति की शिकार हुई हैं और उन्हें इस केस में फंसाया गया है.

17:56 (IST) 22 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: अशनूर कौर और अभिषेक बजाज ने शहबाज बदेशा के गेम पर दिया रिएक्शन

अशनूर कौर और अभिषेक बजाज साथ में बैठकर शहबाज का गेम डिकस कर रहे हैं कि कैसे वो मजाक-मजाक में सारी बातें कर जाते हैं. अशनूर का कहना है कि शहबाज काफी कैलक्युलेटिव हैं. वहीं, अभिषेक का कहना है कि मजाक की आड़ में शहबाज लोगों से पंगे लेते हैं.

https://www.instagram.com/p/DO5z9JaE3YX/

17:13 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: जान्हवी कपूर ने शेयर किया वीडियो

जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का गाना 'परफेक्ट' हाल ही में रिलीज हुआ है. अब एक्ट्रेस इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. जान्हवी कपूर ने इसी बीच अब 'परफेक्ट' गाने पर एक एंटरटेनिंग वीडियो शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/DO5SelLEg0L/?hl=en

16:41 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: यामी गौतम और इमरान हाशमी की 'हक' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

जंगली पिक्चर्स ने अपनी आने वाली फ़िल्म ‘हक़’ का पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम धर और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं. दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. निर्माताओं ने यह भी जानकारी दी है कि इसका आधिकारिक टीजर कल रिलीज़ होगा, लेकिन इससे पहले फिल्म की झलक देखने के लिए मिलने वाली है.

16:24 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: सलमान खान-आमिर खान ने काजोल एंड ट्विंकल के प्रीमियर एपिसोड में लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का

प्राइम वीडियो का नया अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' इस हफ्ते धमाकेदार तरीके से प्रीमियर होने वाला है, जिसमें पहले एपिसोड के खास मेहमान और कोई नहीं बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स सलमान खान और आमिर खान होने वाले हैं. प्राइम वीडियो का नया टॉक शो, जिसे काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट कर रही हैं, 25 सितंबर को दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर करेगा. नया एपिसोड हर गुरुवार रिलीज किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/DO5FyVYFfVT/

15:40 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: सुप्रीम कोर्ट ने जैकलिन फर्नांडीस की याचिका की खारिज

सुकैश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट्रेस की ईसीआईआर (Enforcement Case Information Report) को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.

15:27 (IST) 22 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: नीलम गिरी ने अवेज दरबार को कहा 'रंग बदलता आदमी'

नीलम गिरी और अवेज के बीच की दरार बढ़ती जा रही है. अब वो प्रणीत के सामने अवेज पर रंग बदलने के आरोप लगा रही हैं. नीलम ने बताया कि अवेज ने पहले कहा कि वो लोगों को प्लीज करने के लिए खाना बनाती हैं. फिर उन्होंने तान्या को बोला कि उन्हें बदला लेना था और इसीलिए उन्होंने नीलम को नॉमिनेट किया. तीसरी बात अवेज ने ये कही कि वो तो अमाल से बदला लेना चाहते थे.

https://www.instagram.com/p/DO5Sx1Gis30/

15:00 (IST) 22 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: अवेज दरबार और नीलम गिरी में बढ़ी कड़वाहट

'बिग बॉस' में पिछले कुछ दिनों से अवेज दरबार और नीलम गिरी के बीच लगातार झगड़े हो रहे हैं. अब एक बार फिर नीलम अवेज से तंग आकर घर में फूट-फूटकर रोती हुई नजर आएंगी. वो सबके सामने अवेज को लेकर तमाशा करने वाली हैं और फिर अवेज से बात ना करने को भी कहेंगी.

https://www.instagram.com/p/DO5Q981Co7b/

14:31 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: ऋतिक रोशन ने 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर क्यों किया शेयर?

आज ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया पर अब लोग एक ही सवाल का जवाब चाहते हैं कि इस फिल्म से एक्टर ऋतिक रोशन का क्या कनेक्शन है? दरअसल, ऋतिक रोशन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि वो इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे.

https://www.instagram.com/p/DO5VILjkmt5/

14:00 (IST) 22 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: सलमान खान से जुड़ा उर्फी जावेद का सपना रह गया अधूरा

उर्फी जावेद ने वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया था. अब उसकी तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'वो स्वीट हैं यार! यकीन नहीं होता कि मैं बचपन के क्रश से मिली हूं. मुझे उनके साथ फोटो चाहिए थी, लेकिन मेरी बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई. कोई नहीं ये फोटो ही काफी है.'

13:38 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: पहले नवरात्रि में विद्या बालन ने साड़ी में कराया फोटोशूट

विद्या बालन ने पहले नवरात्री को खास बनाने के लिए कसावु साड़ी में फोटो शूट कराया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/DO4-rfzCPtW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=1

13:03 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर हुआ रिलीज

ऋषभ शेट्टी की सबसे चर्चित मूवी 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर जारी हो गया है. इस मूवी के ट्रेलर को कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज किया गया है. ये मूवी सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/DO5VAcgEvjx/?img_index=1

13:02 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: मोहनलाल ने शुरू की Drishyam 3 की शूटिंग

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी अपकमिंग मूवी 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू कर दी है. मूवी की शूटिंग पूजा के साथ की गई है. एक्टर ने इसकी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/DO5Mu_ckX9W/?igsh=ZzJ5YWQyMHkxbDNt

12:44 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: Dashavatar IMAX में रिलीज होने वाली पहली मराठी फिल्म बनी

साल 2025 में रिलीज हुई मराठी थ्रिलर मूवी 'दशावतार' ने इतिहास रच डाला है. मूवी की स्क्रीनिंग IMAX में की जा रही है. वहीं आईमैक्स में रिलीज होने वाली ये पहली मराठी फिल्म बन गई है.

12:19 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 का पोस्टर रिलीज

रानी मुखर्जी की अपकमिंग मूवी 'मर्दानी 3' का पोस्टर रिलीज हो गया है. रानी मुखर्जी हाथ में गन पकड़े नजर आ रही हैं. वहीं ये पोस्टर यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. ये मूवी 27 फरवरी साल 2026 में रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/reel/DO5JPBCCKL-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

11:44 (IST) 22 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: सलमान खान ने शहबाज बदेशा को किया चियर

सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में शहबाज बदेशा की खूब तारीफ की है. सलमान खान ने शहबाज की तारीफ करते हुए कहा कि दो हफ्ते में तुम इतना दिख रहे हो, इतना तो बाकी घरवाले भी नहीं दिख रहे. वहीं शहनाज गिल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो शहबाज बदेशा पर गर्व जताती नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/reel/DO3qqqkE7H_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=57dcbebe-dd7f-40e3-91ad-438728a9b8b5

11:26 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: 'लोका चैप्टर 1' ने केरल में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

कल्याणी प्रियदर्शन की 'लोका चैप्टर 1' ने केरल में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. केरल में 100 करोड़ कमाई करने वाली ये दूसरी मलयालम मूवी बन गई है. वहीं ऑडियंस भी इस मूवी को काफी पसंद कर रही है.

https://www.instagram.com/p/DNyle7uZskD/

11:00 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: करीना कपूर के बर्थडे की फोटो वायरल

करीना कपूर ने बीते दिन अपना 45वां जन्मदिन मनाया. वहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बर्थडे की एक फोटो शेयर की. जिसमें वो हाथ में एक बलून पकड़े हुए हैं और उस पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे अम्मा।' सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये फोटो काफी वायरल हो रही है. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

10:19 (IST) 22 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: शहबाज-अमाल ने फिर की बिग बॉस के घर में चोरी

'बिग बॉस 19' के घर में शहबाज बदेशा और अमाल मलिक एक बार फिर से चोरी करते नजर आने वाले हैं. लेटेस्ट प्रोमो में दोनों मस्ती करते हुए घरवालों के जरूरी सामान को एक बार फिर से छुपाते नजर आ रहे हैं.

09:56 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: अविका गौर और मिलिंद की शादी की तारीख आई सामने

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी इस महीने शादी करने जा रहे हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार खबरें हैं कि अविका और मिलिंद 30 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अविका ने शादी की घोषणा तो पहले ही कर दी थी लेकिन डेट रिवील नहीं की थी.

https://www.instagram.com/p/DM0Ys_YIQjm/

09:19 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: आर्यन खान के लिए सुहाना खान ने किया स्पेशल पोस्ट

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के डायरेक्टर आर्यन खान के लिए बहन सुहाना खान ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. सुहाना ने अनसीन फोटोज शेयर कर आर्यन खान को 'नंबर 1' बताया है. अब सुहाना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/DO3OPRbCNqK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=1

09:09 (IST) 22 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites Live: डूबने से गई जुबीन गर्ग की जान, डेथ सर्टिफिकेट में हुआ रिवील

जुबीन गर्ग की मौत की डूबने से हुई है. सिंगापुर हाई कमिशन ने डेथ सर्टिफिकेट में वजह बताई है. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी मीडिया के सामने जुबीन गर्ग की मौत के बारे में बात करते हुए डेथ सर्टिफिकेट के बारे में बताते हुए निधन की असली वजह बताई है.

#watch | Guwahati, Assam | A fan grieves inconsolably as she joins thousands of fans to pay final tributes to late singer Zubeen Garg at his residence.Singer Zubeen Garg passed away after a scuba diving accident in Singapore on 19 September.Source: Assam DIPR pic.twitter.com/PuWMCIzb7U— ANI (@ANI) September 21, 2025
08:29 (IST) 22 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते इन 5 सदस्यों ने जीता ऑडियंस का दिल

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की इस हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में अभिषेक बजाज, बसीर अली, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना ने अपनी जगह बनाई है.

08:00 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: स्पाइडर मैन फेम एक्टर टॉम हॉलैंड सेट पर हुए घायल

हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड अपने अपकमिंग मूवी 'ब्रांड न्यू डे' से सेट पर शूटिंग करते हुए घायल हो गए. डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार टॉम हॉलैंड को मामूली चोट आई हैं.

07:20 (IST) 22 Sep 2025
Entertainment News Live: रिद्धि डोगरा का जन्मदिन आज

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान अपने दम पर ही बनाई है. शाहरुख खान की 'जवान' में भी उन्होंने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था.

https://www.instagram.com/p/DONZD_SiGfL/?hl=en&img_index=1

07:05 (IST) 22 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites Live: जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार पर बड़ा अपडेट

दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को गुवाहाटी के कमरकुची एनसी गांव में किया जाएगा. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी शेयर की है.

07:02 (IST) 22 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: 'बिग बॉस 19' में कुनिका-जीशान के बीच छिड़ी जंग

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में कुनिका सदानंद और जीशान कादरी के बीच जंग देखने को मिलने वाली है. लेटेस्ट प्रोमो में दोनों एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रहे हैं. वहीं शो में अब कुनिका और जीशान के बीच दुश्मनी देखने को मिलने वाली है.

First published on: Sep 22, 2025 06:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.