अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म की कमाई में मंडे को बड़ी गिरावट के बाद मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा है. मंडे को 'जॉली एलएलबी 3' ने सिर्फ 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जहां अपकमिंग एपिसोड में जीशान कादरी और कुनिका सदानंद के बची जंग देखने को मिलेगी. वहीं दूसरी ओर जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार से जुड़ी ताजा अपडेट्स भी सामने आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इसी तरह की मसालेदार खबरें आपको यहां मिलेंगी. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हर ताजा खबर आपको सबसे पहले यहां पता चलेगी.
मंगलवार 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट का सीधा प्रसारण आप आधिकारिक डीडी न्यूज चैनल के यूट्यूब पर देख सकते हैं. नेशनल अवॉर्ड का प्रसारण दोपहर तीन बजे शुरू होगा.
जान्हवी कपूर हाल ही में एक इवेंट में नजर आई. इस दौरान जान्हवी ने अपनी मां की साड़ी पहनी, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं. अब जान्हवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/DO6KPTwAbC8/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F
सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कथित सदस्य शामिल थे. मामले में अब स्पेशल कोर्ट सुनवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कथित व्यक्ति को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया है.
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. अशनूर और फरहाना के बीच में टास्क हो रहा है, जो सबसे ज्यादा राशन इकट्ठा करेगा, वो कैप्टेंसी टास्क का दावेदार होगा.
https://x.com/BBossLivefeed/status/1970137987787960678
कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस के नए लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस कृति की फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कृति ने नए लुक में वन पीस ड्रेस पहनी है, जो व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट में है.
https://www.instagram.com/p/DO5sp_7k-cw/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F&img_index=3
चाहत खन्ना ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में चाहत का लुक बेहद हॉट है और उनकी तस्वीरें इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DO6FuLfDPML/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F&img_index=2
मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन को केरल कोर्ट ने तलब किया है. अभिनेता पर उनके पूर्व मैनेजर विपिन कुमार ने हमला करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अब केरल की अदालत ने उन्नी को तलब किया है.
ईडन रोज ने नवरात्रि के खास मौके पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. ईडन का नया लुक फैंस और यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. इस लुक पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. ईडन के नए लुक की फोटोज आप भी देख सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/DO5zonCEvjA/?img_index=1
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=_8J8LwoVH_0
तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की पकड़ बना रखी है. फिल्म ने 10 दिन में दुनियाभर में 134.40 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसकी जानकारी खुद तेजा ने दी है.
https://www.instagram.com/p/DO5qbLtArbk/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलिन फर्नांडीस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके बाद अब एक्ट्रेस के वकील का बयान सामने आया है. वकील प्रशांत पाटिल का दावा है कि जैकलिन के खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं है. साथ ही उनका कहना है कि एक्ट्रेस रणनीति की शिकार हुई हैं और उन्हें इस केस में फंसाया गया है.
#watch | Delhi: On Actor Jacqueline Fernandez's money laundering case, Advocate and her counsel, Prashant Patil, says, "We are listed for arguments before the trial court at Delhi to be heard on the matter of charge...If we go through the chargesheet filed by the enforcement… pic.twitter.com/K29OEuNYjS
— ANI (@ANI) September 22, 2025
अशनूर कौर और अभिषेक बजाज साथ में बैठकर शहबाज का गेम डिकस कर रहे हैं कि कैसे वो मजाक-मजाक में सारी बातें कर जाते हैं. अशनूर का कहना है कि शहबाज काफी कैलक्युलेटिव हैं. वहीं, अभिषेक का कहना है कि मजाक की आड़ में शहबाज लोगों से पंगे लेते हैं.
https://www.instagram.com/p/DO5z9JaE3YX/
जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का गाना 'परफेक्ट' हाल ही में रिलीज हुआ है. अब एक्ट्रेस इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. जान्हवी कपूर ने इसी बीच अब 'परफेक्ट' गाने पर एक एंटरटेनिंग वीडियो शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/DO5SelLEg0L/?hl=en
जंगली पिक्चर्स ने अपनी आने वाली फ़िल्म ‘हक़’ का पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम धर और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं. दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. निर्माताओं ने यह भी जानकारी दी है कि इसका आधिकारिक टीजर कल रिलीज़ होगा, लेकिन इससे पहले फिल्म की झलक देखने के लिए मिलने वाली है.

प्राइम वीडियो का नया अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' इस हफ्ते धमाकेदार तरीके से प्रीमियर होने वाला है, जिसमें पहले एपिसोड के खास मेहमान और कोई नहीं बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स सलमान खान और आमिर खान होने वाले हैं. प्राइम वीडियो का नया टॉक शो, जिसे काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट कर रही हैं, 25 सितंबर को दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर करेगा. नया एपिसोड हर गुरुवार रिलीज किया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/DO5FyVYFfVT/
सुकैश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट्रेस की ईसीआईआर (Enforcement Case Information Report) को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.
नीलम गिरी और अवेज के बीच की दरार बढ़ती जा रही है. अब वो प्रणीत के सामने अवेज पर रंग बदलने के आरोप लगा रही हैं. नीलम ने बताया कि अवेज ने पहले कहा कि वो लोगों को प्लीज करने के लिए खाना बनाती हैं. फिर उन्होंने तान्या को बोला कि उन्हें बदला लेना था और इसीलिए उन्होंने नीलम को नॉमिनेट किया. तीसरी बात अवेज ने ये कही कि वो तो अमाल से बदला लेना चाहते थे.
https://www.instagram.com/p/DO5Sx1Gis30/
'बिग बॉस' में पिछले कुछ दिनों से अवेज दरबार और नीलम गिरी के बीच लगातार झगड़े हो रहे हैं. अब एक बार फिर नीलम अवेज से तंग आकर घर में फूट-फूटकर रोती हुई नजर आएंगी. वो सबके सामने अवेज को लेकर तमाशा करने वाली हैं और फिर अवेज से बात ना करने को भी कहेंगी.
https://www.instagram.com/p/DO5Q981Co7b/
आज ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया पर अब लोग एक ही सवाल का जवाब चाहते हैं कि इस फिल्म से एक्टर ऋतिक रोशन का क्या कनेक्शन है? दरअसल, ऋतिक रोशन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि वो इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे.
https://www.instagram.com/p/DO5VILjkmt5/
उर्फी जावेद ने वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया था. अब उसकी तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'वो स्वीट हैं यार! यकीन नहीं होता कि मैं बचपन के क्रश से मिली हूं. मुझे उनके साथ फोटो चाहिए थी, लेकिन मेरी बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई. कोई नहीं ये फोटो ही काफी है.'

विद्या बालन ने पहले नवरात्री को खास बनाने के लिए कसावु साड़ी में फोटो शूट कराया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
https://www.instagram.com/p/DO4-rfzCPtW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=1
ऋषभ शेट्टी की सबसे चर्चित मूवी 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर जारी हो गया है. इस मूवी के ट्रेलर को कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज किया गया है. ये मूवी सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/DO5VAcgEvjx/?img_index=1
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी अपकमिंग मूवी 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू कर दी है. मूवी की शूटिंग पूजा के साथ की गई है. एक्टर ने इसकी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/DO5Mu_ckX9W/?igsh=ZzJ5YWQyMHkxbDNt
साल 2025 में रिलीज हुई मराठी थ्रिलर मूवी 'दशावतार' ने इतिहास रच डाला है. मूवी की स्क्रीनिंग IMAX में की जा रही है. वहीं आईमैक्स में रिलीज होने वाली ये पहली मराठी फिल्म बन गई है.
रानी मुखर्जी की अपकमिंग मूवी 'मर्दानी 3' का पोस्टर रिलीज हो गया है. रानी मुखर्जी हाथ में गन पकड़े नजर आ रही हैं. वहीं ये पोस्टर यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. ये मूवी 27 फरवरी साल 2026 में रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/reel/DO5JPBCCKL-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में शहबाज बदेशा की खूब तारीफ की है. सलमान खान ने शहबाज की तारीफ करते हुए कहा कि दो हफ्ते में तुम इतना दिख रहे हो, इतना तो बाकी घरवाले भी नहीं दिख रहे. वहीं शहनाज गिल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो शहबाज बदेशा पर गर्व जताती नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/DO3qqqkE7H_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=57dcbebe-dd7f-40e3-91ad-438728a9b8b5
कल्याणी प्रियदर्शन की 'लोका चैप्टर 1' ने केरल में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. केरल में 100 करोड़ कमाई करने वाली ये दूसरी मलयालम मूवी बन गई है. वहीं ऑडियंस भी इस मूवी को काफी पसंद कर रही है.
https://www.instagram.com/p/DNyle7uZskD/
करीना कपूर ने बीते दिन अपना 45वां जन्मदिन मनाया. वहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बर्थडे की एक फोटो शेयर की. जिसमें वो हाथ में एक बलून पकड़े हुए हैं और उस पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे अम्मा।' सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये फोटो काफी वायरल हो रही है. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

'बिग बॉस 19' के घर में शहबाज बदेशा और अमाल मलिक एक बार फिर से चोरी करते नजर आने वाले हैं. लेटेस्ट प्रोमो में दोनों मस्ती करते हुए घरवालों के जरूरी सामान को एक बार फिर से छुपाते नजर आ रहे हैं.
Are - Arekya kar rahe ho😂😀👉egg kyo chhupa rahe ho😠Chori karna buri bat hai😌👉Lage raho👍👍 #amaalmallik #biggboss19 #shehbaazbadesha pic.twitter.com/MgNrANa719
— नवीन श्रीवास्तव (@NavinSh62481158) September 22, 2025
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी इस महीने शादी करने जा रहे हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार खबरें हैं कि अविका और मिलिंद 30 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अविका ने शादी की घोषणा तो पहले ही कर दी थी लेकिन डेट रिवील नहीं की थी.
https://www.instagram.com/p/DM0Ys_YIQjm/
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के डायरेक्टर आर्यन खान के लिए बहन सुहाना खान ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. सुहाना ने अनसीन फोटोज शेयर कर आर्यन खान को 'नंबर 1' बताया है. अब सुहाना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
https://www.instagram.com/p/DO3OPRbCNqK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=1
जुबीन गर्ग की मौत की डूबने से हुई है. सिंगापुर हाई कमिशन ने डेथ सर्टिफिकेट में वजह बताई है. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी मीडिया के सामने जुबीन गर्ग की मौत के बारे में बात करते हुए डेथ सर्टिफिकेट के बारे में बताते हुए निधन की असली वजह बताई है.
#watch | Guwahati, Assam | A fan grieves inconsolably as she joins thousands of fans to pay final tributes to late singer Zubeen Garg at his residence.Singer Zubeen Garg passed away after a scuba diving accident in Singapore on 19 September.Source: Assam DIPR pic.twitter.com/PuWMCIzb7U— ANI (@ANI) September 21, 2025
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की इस हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में अभिषेक बजाज, बसीर अली, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना ने अपनी जगह बनाई है.
🚨 Bigg Boss 19 Contestants Popularity Ranking Week-4 (Most Loved)1. #abhishekbajaj2. #baseerali3. #farhanabhatt4. #gauravkhanna 5. #pranitmore ⬆️Comments - Your favorite?(Based on Nos. of Likes on a poll) #biggboss19 #biggboss_tak#bb19withbiggboss_tak #bbtak pic.twitter.com/DHU5tc3UBj
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 21, 2025
हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड अपने अपकमिंग मूवी 'ब्रांड न्यू डे' से सेट पर शूटिंग करते हुए घायल हो गए. डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार टॉम हॉलैंड को मामूली चोट आई हैं.
I spent a MONTH making this short Spider-Man swinging animation, and just tried to push myself into making it the best I could, hope you enjoy!Model by @MattBTW_ & music by @RoxasCaptain(4K VERSION ON YOUTUBE @nerodoesstuff)tags:#spiderman #marvel #spidermanbrandnewday pic.twitter.com/o6XbDI1Ty0
— NeroDoesStuff (@NeroDoes) September 22, 2025
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान अपने दम पर ही बनाई है. शाहरुख खान की 'जवान' में भी उन्होंने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था.
https://www.instagram.com/p/DONZD_SiGfL/?hl=en&img_index=1
दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को गुवाहाटी के कमरकुची एनसी गांव में किया जाएगा. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी शेयर की है.
Singer Zubeen Garg's last rites to be performed at village near Guwahati: Assam CM Himanta Biswa Sarma
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2025
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में कुनिका सदानंद और जीशान कादरी के बीच जंग देखने को मिलने वाली है. लेटेस्ट प्रोमो में दोनों एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रहे हैं. वहीं शो में अब कुनिका और जीशान के बीच दुश्मनी देखने को मिलने वाली है.
It's Kunickka vs Zeeshan in #biggboss19 pic.twitter.com/kUT1jdFBeO
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 21, 2025