शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है, जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक देखा जा सकता है. ट्रेडिशनल लहंगे में उनका लुक देखते ही बन रहा है. देखिए फोटोज...
https://www.instagram.com/p/DQHDOZIDQX7/
---विज्ञापन---

Entertainment News Update in Hindi: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं. इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली, जिसके बाद ये आयुष्मान के करियर की हाईएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है. मूवी ने पहले दिन 25.11 करोड़ का बिजनेस किया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बेटी दुआ का चेहरा रिवील किया है. वहीं सोशल मीडिया पर दुआ की फोटोज वायरल हो गई हैं. दीपिका की बहन अनीशा ने भी कमेंट किया जिसमें उन्होंने दुआ को निकनेम लिखा. अनीशा ने लिखा, ‘मेरे दिल का छोटा सा टुकड़ा, मेरी टिंगू.’
नेशनल अवॉर्ड विनर जानकी बोदीवाला का हॉरर फिल्म ‘वश 2’ ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. हिंदी और गुजराती में ये फिल्म 22 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एक बार फिर घमासान देखने को मिला है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के बीच फिर से लड़ाई देखने को मिल रही है. नीलम ने गुस्से में आकर खाना बनाने से भी मना कर दिया. इससे घरवाले भी शॉक्ड हो गए, वहीं इसके बाद फरहाना बोलती नजर आईं कि तुम्हें फिर वीकेंड का वार पर डांट पड़ेगी. इसके साथ ही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में मां बनी हैं. अब मां बनने के बाद एक्ट्रेस आज यानी 22 अक्टूबर को अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली परिणीति चोपड़ा आज 37 साल की हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: Thamma या Ek Deewane Ki Deewaniyat, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका कब्जा? जानें कलेक्शन
वहीं दूसरी और आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. सिनेमाघरों में ‘थामा’ के साथ हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 8.50 करोड़ की कमाई की. इसके मुताबिक आयुष्मान खुराना की मूवी ने हर्षवर्धन राणे की मूवी को धूल चटा दी है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट जगत की चटपटी खबरें जानने के लिए News24 के लाइव में बने रहिए.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है, जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक देखा जा सकता है. ट्रेडिशनल लहंगे में उनका लुक देखते ही बन रहा है. देखिए फोटोज...
https://www.instagram.com/p/DQHDOZIDQX7/
छठ का महापर्व शुरू होने वाला है. ऐसे में भोजपुरी में एक के बाद एक भोजपुरी गाने भी रिलीज होने लगे हैं. इसी कड़ी में आम्रपाली दुबे का भोजपुरी छठ सॉन्ग 'छठ व्रत' वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो.
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'थामा' को लेकर चर्चा में हैं. इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली, जिसके बाद ये आयुष्मान के करियर की हाईएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है. मूवी ने पहले दिन 25.11 करोड़ का बिजनेस किया है.
https://www.instagram.com/p/DQHD2x3EltQ/
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें हाथी की चांदी की स्मृति के साथ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अभिनेत्री ने मांगी मागी है. देखिए पोस्ट...
https://www.instagram.com/p/DQGy9oDkQ4V/
अरबाज पटेल ने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें निक्की तंबोली संग रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है. अरबाज ने तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'तू वो नूर है मेरा जिसके लिए, मैं कोहिनूर को भी ठुकरा दूं.'
https://www.instagram.com/p/DQG6OufEtJj/
'थामा' की रिलीज के बाद आयुष्मान खुराना श्रीसिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं, जहां से उनका वीडियो भी सामने आया है. इसमें उन्हें गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/DQG4BFPCMmg/
टीवी रियलिटी शो 'केबीसी' का 17वां सीजन किसी ना किसी वजह से चर्चा में है. अब हाल ही के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अपना दर्द बयां किया और बताया कि कितनी मुश्किलों से वह यूपीएससी की तैयारी कर रही है. पढ़िए पूरी खबर.
परिणीति चोपड़ा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हसबैंड राघव चड्ढा ने उन्हें बर्थडे विश किया है. राघव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप देखा जा सकता है. फोटोज में वह एक्ट्रेस पत्नी के बेबी बंप पर खूब प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQGzWdCEoZd/?igsh=OTFzazRsNG9mdGx6&img_index=1
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब इस फिल्म का अंग्रेजी वर्जन भी रिलीज किए जाने की तैयारी कर ली गई है. फिल्म के इंग्लिश वर्जन को 31 अक्टूबर को ग्लोबली रिलीज किया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/DQGetHREgJi/?igsh=dmYzYTBib250Z2cx
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को दिवाली का भरपूर फायदा मिला. फिल्म ने दिवाली की छुट्टियों में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. इसकी कुल कमाई 102.64 हो चुकी है. फिल्म की ये कमाई वर्ल्डवाइड है.
https://www.instagram.com/p/DQGuT7CiPZB/
विवेक ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वह आर माधवन और पत्नी के साथ जश्न मनाते और बातें करते हुए नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQGhvCDkVo2/
अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और ओटीटी पर किसी नई मूवी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं आपको एक ऐसी साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म के बारे में जो 1 घं 43 मिनट की गुजराती फिल्म है. इसका हिंदी रीमेक भी बन चुका है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे हिंदी में भी देख सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर.
आफताब शिवादासानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म 'मस्ती 4' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें मूवी की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. फिल्म को 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/DQGjXNYCDTf/?igsh=MXB3NjFzbWhjb21lYQ%3D%3D
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बेटी दुआ का चेहरा रिवील किया है. वहीं सोशल मीडिया पर दुआ की फोटोज वायरल हो गई हैं. दीपिका की बहन अनीशा ने भी कमेंट किया जिसमें उन्होंने दुआ को निकनेम लिखा. अनीशा ने लिखा, 'मेरे दिल का छोटा सा टुकड़ा, मेरी टिंगू.'
https://www.instagram.com/p/DQE67tHjFaK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=dad59722-0980-412f-9d77-247d888f87b1
जी5 पर हाल ही में अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की 'भागवत चैप्टर 1' फिल्म रिलीज हुई है. ओटीटी पर दस्तक देते ही ये फिल्म पहले नंबर पर छाई हुई है. पढ़िए पूरी खबर
https://www.instagram.com/p/DP5aEBtigZQ/
रणवीर इलाहाबादिया ने दिवाली के मौके पर एक एआई पोस्ट शेयर की, जिसमें कपल को देखा गया. उनकी इस पोस्ट के बाद लोगों ने उनकी रिलेशनशिप कंफर्म मानी है. ऐसे में अब उनकी एक्स निक्की शर्मा ने एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. पढ़िए पूरी खबर.
वरुण धवन ने अपनी बेटी लारा के साथ दिवाली मनाई. सोशल मीडिया पर उन्होंने बेटी के साथ फोटो भी शेयर की जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि इसमें वरुण की नन्हीं परी का चेहरा नहीं दिख रहा है.
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. इसमें एक्टर के साथ रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं. ऐसे में अब इस फिल्म का नया गाना रिलीज गया है, जिसके बोल 'रात भर' हैं. देखिए वीडियो...
https://www.instagram.com/p/DQGeVsJE2qL/
अरबाज खान अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब इस मूवी के फर्स्ट लुक का मोशन पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें डरावने विजुअल्स देखने के लिए मिल रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQGdrhpCGiV/
पंजाबी सिंगर हार्डी संधू की ये दिवाली बेहद ही स्पेशल रही. वह दूसरी बार पापा बने हैं. उन्होंने बच्चे की पहली झलक शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है. पढ़िए पूरी खबर.
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की. वहीं सिनेमाघरों के बाद इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/DQEATe1CuRZ/
बॉलीवुड सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का निधन हो गया. उनकी मंगलवार देर रात दिल्ली में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. ऐसे में आपको उनके और परिवार के बारे में बता रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.
नेशनल अवॉर्ड विनर जानकी बोदीवाला का हॉरर फिल्म 'वश 2' ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. हिंदी और गुजराती में ये फिल्म 22 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
Darr ka mahaul hai. Iss baar bachna hoga mushkil 👀 Watch Vash Level 2, out 22 October, on Netflix.#vashlevel2onnetflix pic.twitter.com/5fIrKyBR5J— Netflix India (@NetflixIndia) October 21, 2025
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में दो हॉलीवुड सितारों की एंट्री होने वाली है. इनमें एक है ऑस्कर विनिंग एक्टर विल स्मिथ और दूसरे अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट बिल गेट्स हैं. पढ़िए पूरी खबर
फरहान अख्तर ने लग्जरी कस्टमाइज्ड मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 खरीदी है. इसकी कीमत 3.50 करोड़ रुपये है. सोशल मीडिया पर उनकी कार के साथ फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DQFbSJBiAlG/
पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में फायरिंग हो गई है. कुख्यात रोहित गोदारा के गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गोदारा गैंग ने दावा किया है कि तेजी कहलों को गोली मारी गई है. पढ़िए पूरी खबर
फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का निधन हो गया है. ऋषभ के करीबी दोस्त ने उनके निधन की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ऋषभ टंडन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. पढ़िए पूरी खबर
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया को एक बार फिर नया प्यार मिल गया है. एजाज खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में पवित्रा का बॉयफ्रेंड उन्हें समंदर के किनारे प्रपोज कर रहा है. पढ़िए पूरी खबर
आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. सिनेमाघरों में 'थामा' के साथ हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' भी रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 8.50 करोड़ की कमाई की. पढ़िए पूरी खबर
'बिग बॉस 19' में एक बार फिर घमासान देखने को मिला है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के बीच फिर से लड़ाई देखने को मिल रही है. नीलम ने गुस्से में आकर खाना बनाने से भी मना कर दिया. इससे घरवाले भी शॉक्ड हो गए.
Tomorrow Episode Promo: Farrhana vs Neelam.And Malti called Baseer & Nehal as Girlfriend & Boyfriend. And also Nehal FAKE. #biggboss19 pic.twitter.com/uMje9nlPQx
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 21, 2025
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।