---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Tanvi The Great इस दिन होगी रिलीज, Anupam Kher की फिल्म के लिए अब बस थोड़ा इंतजार

मनोरंजन जगत में आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प और रोचक होता रहता है। कान्स फिल्म फेस्टिवल भी लोगों का ध्यान खींच खींच रहा है। अगर आपको सेलेब्स की जिंदगी से जुड़े अपडेट्स जानने हैं, तो हमारे साथ बने रहें।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 20, 2025 06:39
entertainment Bollywood news live updates cannes film festival 2025 bhool chuk maaf kamal haasan
Entertainment News LIVE Update.

आज की शुरुआत हम कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से करेंगे जिसमें पूरी दुनिया से मशहूर हस्तियां रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेर रही हैं। भारतीय स्टार्स भी कान्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन की ‘रेड 2’ और हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ की कमाई का सिलसिला जारी है।

---विज्ञापन---

22:14 (IST) 19 May 2025
ईशा अग्रवाल ने नए अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का BTS किया शेयर, साई केतन भी आए नजर

ईशा अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो से बीटीएस शेयर किया है। इस पोस्ट में साई केतन राव भी ईशा संग नजर आ रहे हैं। पोस्ट में देखा जा सकता है कि दोनों कैसे अपना काम कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1pTTohtIQ/?img_index=4

21:21 (IST) 19 May 2025
लाल नहीं ब्लू परी बनकर आईं Manisha Rani, यूजर्स ने लुटाया प्यार

मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में मनीषा बेहद सुंदर लग रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए मनीषा ने लिखा कि लाल नहीं ये नीली परी है और आखिरी फोटो को मिस ना करें।

https://www.instagram.com/p/DJ1khN6JqMp/?img_index=1

20:56 (IST) 19 May 2025
Sherlyn Chopra ने यूएस से शेयर किया नया पोस्ट, कैजुअल लुक में आईं नजर

शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इस दिनों शर्लिन यूएस में हैं और उन्होंने वहीं ये एक और नया पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शर्लिन कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1q02QOPei/?img_index=1

20:21 (IST) 19 May 2025
Ranveer Allahbadia ने शेयर किया मंडे मोटिवेशन पोस्ट, लिखी दिल की बात

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में रणवीर जिम में नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा कि वर्कआउट के बाद की चमक और कुछ मंडे मोटिवेशन।

https://www.instagram.com/p/DJ1o7FbMlti/?img_index=3

19:49 (IST) 19 May 2025
'हर चमकती चीज सोना नहीं होती...', Adah Sharma ने एक पोस्ट में शेयर की धड़ाधड़ फोटोज

अदा शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। अदा ने अब एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती। कभी फोयल भी होती है, जो दिखाई नहीं होती, सतर्क रहो, जो दिखता है, हर बार सच वो नहीं होता है।

https://www.instagram.com/p/DJ1iZkUoaqL/?img_index=1

19:00 (IST) 19 May 2025
Mouni Roy ने कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर दिखाया जलवा, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो एक्ट्रेस ने 'कान्स 2025' के रेड कार्पेट से शेयर किया है। 'फेस्टिवल डे कान्स' में मौनी ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई हैं, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1ioyVtmrt/

18:47 (IST) 19 May 2025
Avneet Kaur ने कैमरे के सामने दिखाए डांस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो

अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अवनीत कैमरे के सामने डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अवनीत बेहद सुंदर भी लग रही है। चंद मिनटों में ही अवनीत का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और वायरल हो गया।

https://www.instagram.com/p/DJ1e_4lymaZ/

18:29 (IST) 19 May 2025
Urfi Javed ने ट्रेडिशनल लुक में शेयर की फोटोज, बला की खूबसूरत लगी फैंशन दीवा

उर्फी जावेद हमेशा ही अपने नए-नए लुक से लोगों को दीवाना बनाती रहती है। उर्फी ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं। हालांकि, इस बार उर्फी ट्रेडिशनल लुक में नजर आई हैं। इस लुक में फैशन दीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और लोगों ने उनकी खूब तारीफ की है।

https://www.instagram.com/p/DJ05C2Bt9GR/?img_index=4

17:56 (IST) 19 May 2025
Natasa Stankovic ने खुद को दिया नया चैलेंज, शेयर किया फनी वीडियो

नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयक करते हुए नताशा ने इसके कैप्शन में लिखा है कि न्यू चैलेंज और कुछ ब्लोपर। वीडियो में देखा जा सकता है कि नताशा एक टास्क को करने के लिए बार-बार कोशिश कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1Vt9uBVlY/

17:40 (IST) 19 May 2025
Cannes 2025 में छाए Karan Johar, इस लुक में दिखे फिल्ममेकर

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी 'कान्स 2025' में अपना जलवा दिखा चुके हैं। जी हां, 'फेस्टिवल डे कान्स' से करण ने अपने पहले दिन के लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। करण ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें को खूब जच रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1XCN0omOE/?img_index=7

16:58 (IST) 19 May 2025
Cannes 2025 में ओरी का जलवा, करण जौहर-खुशी कूपर संग दिए पोज

सोशल मीडिया पर 'कान्स 2025' से ओरी की लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसमें वो मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और खुशी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/DJ1VCSJTr3u/

16:54 (IST) 19 May 2025
Saba Pataudi भी पहुंची कान्स 2025, शेयर की फोटोज

सबा पटौदी भी 'कान्स 2025' जा पहुंची है। जी हां, 'फेस्टिवल डे कान्स' से सबा ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो कैमरे के सामने अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। सबा के पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1G0w2Ayy_/?img_index=1

16:30 (IST) 19 May 2025
Tanvi The Great इस दिन होगी रिलीज, Anupam Kher की फिल्म के लिए अब बस थोड़ा इंतजार

अनुपम खेर इन दिनों 'कान्स 2025' में हैं और वहीं से लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस बीच एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज का ऐलान कर दिया है। जी हां, अनुपम खेर की ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अनुपम ने अपने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।

16:12 (IST) 19 May 2025
Anil Kapoor ने वाइफ से साथ शेयर की फोटोज, वेडिंग एनिवर्सरी पर हुए इमोशनल

अनिल कपूर और उनकी वाइफ सुनीता कपूर की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए अनिल ने खूब लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। इस दौरान अनिल कपूर इमोशनल भी नजर आए।

https://www.instagram.com/p/DJ0ax2qq8g2/?img_index=1

15:57 (IST) 19 May 2025
रात के अंधेरे में शूट करते दिखे Parth Samthaan, अभिजीत भी साथ आए नजर

पार्थ समथान इन दिनों सीआईडी की शूटिंग में बिजी है। इस बीच अब पार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो अभिजीत और बाकी टीम मेंबर के संग शूट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पूरा क्रू सेट पर नजर आया।

15:35 (IST) 19 May 2025
Edin Rose ने अस्पताल से शेयर किया पोस्ट, बोलीं- कभी नहीं चाहती...

एडिन रोज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। रोज ने इस पोस्ट को हॉस्पिटल से शेयर किया है। हालांकि, पोस्ट को शेयर करते हुए एडिन रोज ने लिखा कि यहां कभी वापस नहीं आना चाहती।

14:59 (IST) 19 May 2025
Jacqueline Fernandez ने 'कान्स 2025' से शेयर किया नया लुक, ब्लू ड्रेस में बलखाती नजर आईं एक्ट्रेस

जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों 'कान्स 2025' में अपना जलवा दिखा रही हैं। 'फेस्टिवल डे कान्स' से एक्ट्रेस ने अपना नया लुक शेयर किया है। ब्लू ड्रेस में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने इंस्टाग्राम पर जैकलीन ने अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1BeBltB1d/?img_index=7

14:54 (IST) 19 May 2025
Manushi Chhillar ने न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया बर्थडे, गर्ल गैंग संग किया चिल

मानुषी छिल्लर ने इस बार अपना बर्थडे न्यूयॉर्क में मनाया है। इंस्टाग्राम पर मानुषी ने इसकी लेटेस्ट फोटोज भी शेयर की हैं। गर्ल गैंग से साथ मानुषी चिल करती नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ02WUNO3dr/?img_index=14

14:23 (IST) 19 May 2025
Bigg Boss 18 की एक्स कंटेस्टेंट Shilpa Shirodkar हुईं कोविड पॉजिटिव

बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'हेलो! मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहें और मास्क लगाएं।' इस पोस्ट के आते ही फैंस शिल्पा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ1A-HxNOVp/

14:11 (IST) 19 May 2025
Cannes 2025: Mouni Roy ने ऑफ शोल्डर गाउन में दिखाया दिलकश अंदाज

एक्ट्रेस मौनी रॉय कुछ कुछ भी पहन लें हमेशा खूबसूरत ही दिखाई देती हैं। इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में उन्होंने अपना दिलकश अंदाज दिखाया। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स से तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है। वहीं बालों को उन्होंने बन शेप दिया है। मौनी रॉय ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है लेकिन इस ड्रेस में वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ0uPwOt4EL/?img_index=4

13:42 (IST) 19 May 2025
अचिंत कौर ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करते हुए मांगा काम

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'जमाई राजा' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अचिंत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए काम मांगा है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि फिल्में हों, सीरीज हों, वॉयस वर्क हो या फिर सोशल मीडिया सहयोग हो। किसी भी तरह का क्रिएटिव काम करने के लिए वह तैयार हैं। एक्ट्रेस ने यह भी गुजारिश की है कि अगर किसी का कोई जानने वाला हो या कोई कास्टिंग कर रहा हो तो उसके बारे में जानकारी दें। अंचित कौर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/reel/DJy5_TEscmj/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1c7fc2c7-744e-4cc1-aec8-cc27d445eb8a

12:41 (IST) 19 May 2025
Alia Bhatt ने बहन शाहीन भट्ट के बॉयफ्रेंड संग पूल में दिया पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह बहन शाहीन भट्ट के बॉयफ्रेंड ईशान मेहरा के साथ पूल में पोज देते हुए दिख रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन दिया, 'ग्लॉमी मंडे+ए पूल बूट कैंप पावर्ड बाय @ishaanmehra (sic)।' इस फोटो में आलिया रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। बता दें कि आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने कुछ दिन पहले ही बॉयफ्रेंड ईशान मेहरा के साथ अपना रिलेशनशिप स्टेटस पब्लिक किया था।

12:34 (IST) 19 May 2025
Dheeraj Dhoopar के बेटे जैन की धूमधाम से हुई मुंडन सेरेमनी

'कुंडली भाग्य' एक्टर धीरज धूपर ने साल 2022 में अपने बेटे जैन का वेलकम किया था। अब तीन साल बाद बेटे की मुंडन सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें धीरज की पत्नी और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कपल ने बेहद खास अंदाज में मुंडन सेरेमनी रखी जिसमें पहले उन्होंने पूजा-हवन किया। इस फंक्शन में कपल का परिवार भी शामिल हुआ। इसके बाद बेटे जैन के बाल उतारे गए। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ0uSEVC5ZO/?hl=en&img_index=1

12:03 (IST) 19 May 2025
Soundarya Sharma ने 'लाल परी' पर मजाक उड़ने पर दिया रिएक्शन

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 5' में बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा भी नजर आएंगी। फिल्म का गाना 'लाल परी' कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था, जिसमें सौंदर्या भी डांस के ठुमके लगाती हुई दिखीं हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके स्टेप का मजाक उड़ाया गया। इन्फ्लुएंसर साहिल शेरमोंट फ्लेयर ने उनके स्टेप को मजाकिया अंदाज में कॉपी किया जिस पर अब सौंदर्या शर्मा ने रिएक्ट किया है।

11:30 (IST) 19 May 2025
यूट्यूबर Jyoti Malhotra का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ सस्पेंड

पाकिस्तान के लिए जासूस करने वाली भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। देशद्रोह के आरोप के चलते उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि ज्योति के इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। अचानक उनका ये अकाउंट सोशल मीडिया से गायब हो गया है। हालांकि ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल अभी भी एक्टिव है। उस पर से कोई भी वीडियो हटाया नहीं गया है।  

11:13 (IST) 19 May 2025
Cannes रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनी थीं। इस मौके पर उन्होंने शानदार ड्रेस से विदेशी मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा और लाइमलाइट बटोरी। इस बीच एक्ट्रेस का कान्स से एक और वीडियो सामने आया है, जिसे रेडिट ने शेयर किया है। इस वीडियो में उर्वशी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं। उर्वशी रौतेला ने ब्लैक गाउन पहनी हुई है, जिसका बायां हिस्सा फटा हुआ है। ऐसे में उन्हें वॉर्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ गया। वहीं यूजर्स वीडियो देखकर हैरान हैं कि कान्स में इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है?

10:48 (IST) 19 May 2025
Anil Kapoor ने मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी सुनीता पर लुटाया प्यार

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और सुनीता की शादी को 41 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास दिन पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए पत्नी सुनीता पर प्यार लुटाया है। यही नहीं उन्होंने कुछ पुरानी और सुनहरी यादों की झलकियां भी फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में अनिल कपूर और सुनीता के अलावा एक्टर की दिवंगत मां निर्मल कपूर भी नजर आ रही हैं।  

https://www.instagram.com/p/DJ0ax2qq8g2/?img_index=1

10:24 (IST) 19 May 2025
Ravi Kishan ने पाकिस्तान के खिलाफ निकाली भड़ास

एक्टर और भाजपा एमपी रवि किशन का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूटा है। ANI के साथ बातचीत में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की बात की और कहा कि अगर पड़ोसी देश फिर से कोई नापाक हरकत करता है, तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। रवि किशन ने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है लेकिन आवश्यकता पड़ी तो हम युद्ध से पीछे नहीं हटने वाले। यहां सुने एक्टर ने क्या कहा...

https://www.instagram.com/p/DJ0ozMMsWC0/

10:02 (IST) 19 May 2025
Karan Veer Mehra ने दिखाई दिलदारी, मेंटेनेंस वाले को दिया नया फोन

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने कुछ ऐसा किया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने दिलदारी दिखाते हुए अपनी बिल्डिंग के मेंटेनेंस वाले को एक नया मोबाइल फोन गिफ्ट किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें करण ने लिखा, 'बिल्डिंग में एक मेंटेनेंस वाले ने अपना फोन खो दिया था। सोचा उसे सरप्राइज देता हूं। उसकी हंसी बहुत प्यारी है।' करणवीर मेहरा की दिलदारी को देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

09:43 (IST) 19 May 2025
Ananya Panday की Forbes 30 में हुई एंट्री, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने दी बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उनका नाम फोर्ब्स (इंटरनेशनल बिजनेस मैगजीन) की 30 अंडर 30 की एशिया लिस्ट में शामिल हो गया है। उनके अलावा ये उपलब्धि ईशान खट्टर के खाते में भी आई है। अनन्या की इस बड़ी अचीवमेंट पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको का रिएक्शन सामने आया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अनन्या को बधाई दी है।

First published on: May 19, 2025 07:04 AM

संबंधित खबरें