---विज्ञापन---

Emergency Trailer: कंगना रनौत ने किया ‘युद्ध’ का ऐलान, बोलीं ‘कौरवों के खिलाफ’…

Emergency Trailer: कंगना रनौत की इमरजेंसी का सभी को इंतजार था वो अब पूरा होने वाला है और फिल्म के नए ट्रेलर के साथ उसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 6, 2025 12:11
Share :
Emergency Trailer
Emergency Trailer

Emergency Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) का एक बार फिर से ट्रेलर आ गया है। इसकी झलक देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। काफी विवादों के बाद फाइनली फिल्म की रिलीज को परमीशन मिल गई है। मूवी ठीक 10 दिन बाद सिनेमाघरों में आ जाएगी जिसे देखने के लिए सभी बेसब्र हैं कि आखिर ऐसा क्या है उसमें जो इतना बवाल हुआ। मूवी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन फाइनली वो पास हो गई। हालांकि इसके लिए कंगना को कुछ समझौता भी करना पड़ा और फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने पड़े।

किस शर्त पर और कब होगी फिल्म रिलीज

कंगना रनौत वो एक्ट्रेस हैं जो अक्सर किसी न किसी विवाद में फंसी ही रहती हैं। बीते काफी समय से वो अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं। बीते साल से कई बार रिलीज को लेकर खबरें आईं लेकिन हर बार खंडन हो गया। इसके पीछे की वजह थी फिल्म में भिंडरावाले को लेकर कुछ आपत्तिजनक सीन। लेकिन अब कंगना समझ गईं कि बिना समझौते के वो इस मूवी को पर्दे पर नहीं उतार सकती हैं, ऐसे में फाइनली 13 कट्स के साथ मूवी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: OTT New Release: इस हफ्ते रिलीज होंगी ये नई मूवीज और सीरीज, 2 नए शो भी देंगे दस्तक

ट्रेलर में दिखा कंगना का रौद्र रूप

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जो Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स निर्मित है का ट्रेलर आ गया है। ये फिल्म साल   1975 में हुई इमरजेंसी पर आधारित है। मूवी में कंगना ने उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। एक्ट्रेस ने कंगना को दमदार महिला बताते हुए उनकी तारीफ की है, लेकिन उनके इमरजेंसी के फैसले को अराजकता फैलाने वाला बताया है। नए ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे कंगना ने कौरवों के खिलाफ युद्ध का शंखनाद किया है।

---विज्ञापन---

कंगना ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर कर लिखा कैप्शन

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर मूवी का ट्रेलर पोस्ट किया है। साथ में एक कैप्शन भी लिखा कि- 1975 का आपातकाल – भारतीय इतिहास में एक निर्णायक अध्याय रहा है। इंदिरा: भारत की सबसे शक्तिशाली महिला थीं, उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया।लेकिन उनकी इमरजेंसी ने इसे अराजकता में डाल दिया। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और सतीश कौशिक भी हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही कंगना ने इसका निर्देशन और निर्माण भी खुद किया है।

यह भी पढ़ें: Karanveer को टॉप 2 से बाहर निकालेगा उनका एटीट्यूड? टूटेगा विनर बनने का सपना!

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 06, 2025 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें