---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Elvish Yadav के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले 2 गैंगस्टर? इन यूट्यूबर्स को भी दी धमकी

Elvish Yadav Firing: बिग बॉस विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई है। वहीं हमले की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर्स ने पोस्ट शेयर कर बाकी के यूट्यूबर्स को भी धमकी दी है। चलिए जानते हैं आखिर ये दो गैंगस्टर्स कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Aug 17, 2025 12:46

Elvish Yadav Firing: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुए हमले ने सनसनी फैला दी है। वहीं अब केस में नया अपडेट सामने आया है। यूट्यूबर के घर पर हमला करने वाले दो गैंगस्टर सामने आए हैं और उन्होंने हमले की सारी जिम्मेदारी भी ली है। साथ ही इन गैंगस्टर्स ने दूसरे कई यूट्यूबर्स को भी धमकी दी है। इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले ये दो गैंगस्टर भाऊ गैंग के सदस्य हैं। एक का नाम नीरज फरीदपुरिया है और दूसरे का नाम भाऊ भाऊ रिटोलिया है।

यह भी पढ़ें: फायरिंग के बाद Elvish Yadav के घर का वीडियो वायरल, यूट्यूबर के पिता ने दिखाईं छलनी दीवारें

---विज्ञापन---

दूसरे यूट्यूबर्स को दी धमकी

नीरज और भाऊ पर पंजाब और हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं। वहीं विदेश में बैठे इन दोनों ने हमले की जानकारी लेते हुए कहा है कि ये हमला इसलिए किया गया है क्योंकि एल्विश ने सट्टेबाजी ऐप का प्रमोशन करके कई लोगों के घर बर्बाद किए हैं। साथ ही दोनों ने आगे कहा कि बाकी के यूट्यूबर्स जो भी ऐसी ऐप्स को प्रमोट करते हैं, उनके लिए भी ये वॉर्निंग है। उन पर भी ऐसे हमले हो सकते हैं।

नीरज फारीदपुरिया कौन है?

नीरज फारीदपुरिया पर हत्या, फिरौती और रंगदारी के कई केस दर्ज हैं। वो विदेश में बैठकर अवैध वसूली का सिंडिकेट चलाता है। वहीं पुलिस इस आरोपी को भारत में लाने की प्रक्रिया में जुटी है। नीरज हरियाणा के पलवल का रहने वाला है और अपने अवैध केसों के चलते लंबे समय से विदेश में छुपा बैठा है। ये आरोपी 2012 से जेल में बंद था और साल 2015 में इसे उम्रकैद की सजा भी सुनाई गई थी। लेकिन बाद में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद ये आरोपी पुलिस को चकमा दे विदेश में जाकर बस गया।

---विज्ञापन---

भाऊ रिटोलिया पर भी कई केस दर्ज

वहीं भाऊ रिटोलिया भी इस गैंग का सदस्य है जो एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग में आरोपी है। इस आरोपी पर भी कई अवैध मामले दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, हत्या और फिरौती मांगने जैसे केस शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी विदेश में जाकर बसा हुआ है और फिलहाल ये दोनों सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े बिजनेसमैन से फिरौती मांगते हैं। इन दोनों ने अब अपना अगला टारगेट उन यूट्यूबर्स को बताया है जो सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में जांच और तेज हो गई है। 

यह भी पढ़ें: फायरिंग के बाद Elvish Yadav के घर का वीडियो वायरल, यूट्यूबर के पिता ने दिखाईं छलनी दीवारें

First published on: Aug 17, 2025 12:33 PM

संबंधित खबरें