---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dussehra 2025: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ही नहीं, दशहरा पर आ रहीं ये 3 और फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश

Dussehra 2025 BOX office Clash: 2025 में दशहरा और गांधी जयंती एक ही दिन पर है. इस खास मौके पर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज हो रही है. इसके साथ ही दशहरा पर 3 और फिल्में आ रही हैं, जिनके बीच महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है. चलिए बताते हैं इसके बारे में...

Author Written By: Rahul Yadav Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 1, 2025 18:14
Dussehra 2025, Dussehra Movie Releases, 2025 Dussehra Movie Releases
2025 Dussehra Movie Releases: दशहरा पर रिलीज हो रही ये फिल्में

Dussehra 2025 BOX office Clash: दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर इस साल की बहुचर्चित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत लीड रोल में हैं. इसमें गुलशन देवैया का भी अहम रोल है. मूवी की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, जो कि 2 अक्टूबर को खत्म होने वाला है. ऐसे में इस खास मौके पर यही एक फिल्म नहीं रिलीज हो रही है बल्कि 3 और फिल्में आ रही हैं, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है. चलिए बताते हैं इस दशहरा सिनेमाघरों में कौन-कौन सी फिल्में थिएटर्स में दस्तक दे रही हैं.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

2 अक्टूबर, गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म भी रिलीज हो रही है, जिसका टाइटल ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘पनवाड़ी’ काफी हिट रही. फिल्म की रिलीज से पहले ही इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक पर अपनी धाक जमा ली. इसका निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: 6 फिल्में, 2 हिट और 4 फ्लॉप, जानिए कैसा रहा दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

वड़ापाव

इसके साथ ही 2 अक्टूबर को एक मराठी फिल्म भी रिलीज हो रही है, जिसमें प्रसाद ओक, सविता प्रभुणे, अभिनव बेर्डे, गौरी नलावडे और रसिका वेंगुर्लेकर जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं. ये प्रसाद ओक की 100वीं फिल्म है.

---विज्ञापन---

निक्का जैलदार 4

वहीं, इस लिस्ट में पंजाबी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘निक्का जैलदार 4’ भी शामिल है. इसके जरिए एमी विर्क और सोनम बाजवा स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. इसका निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है. मूवी में निर्मल ऋषि, निशा बानो और सुखी चहल जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: Avika Gor Wedding Photos: ‘बालिका से वधू तक…’, मिलिंद चंदवानी की दुल्हनिया बनीं अविका गौर, सामने आई पहली फोटो

दशहरा पर होगा 2025 का महाक्लैश

2025 में दशहरा के मौके पर महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है. हालांकि, फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश आज कोई नया नहीं है. इससे पहले भी कई बार फिल्मों का टकराव देखने के लिए मिलता रहा है. लेकिन, ये क्लैश थोड़ा एक्साइटमेंट वाला है. फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इसे लेकर काफी बज बना हुआ है. अब देखना ये होगा कि इन चारों फिल्मों में से कौन सी फिल्म इस त्योहार का फायदा उठा पाती है. हालांकि, सभी को ‘कांतारा चैप्टर 1’ से काफी उम्मीदें हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बाजी कौन मारता है.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में हुआ रावण दहन, हर एक कहानी में दिखेगी रामलीला की झलक

First published on: Oct 01, 2025 06:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.