Rakhi Sawant, Dodi Khan: ड्रामा क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। राखी अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर राखी कोई ना कोई ऐसा वीडियो अपलोड कर देती हैं, जिसको लेकर वो ट्रोल हो जाती हैं। हालांकि, इस बार राखी ने नहीं बल्कि डोडी खान (Dodi Khan) ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से राखी फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर डोडी ने ऐसा क्या किया है? तो आइए जानते हैं…
डोडी खान ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डोडी कह रहे हैं कि सलाम वालेकुम राखी जी, सबसे पहले आपको उमराह मुबारक, बस ये बताएं कि बारात लेकर इंडिया आना है या दुबई, लव यू। जैसे ही सोशल मीडिया पर डोडी का ये वीडियो सामने आया, तो यूजर्स ने भी इस पर रिएक्ट किया। डोडी के इस वीडियो पर राखी ने भी हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने किया कमेंट्स
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि बारात तो कहीं भी लेकर चले जाना, लेकिन अगर साथ निभाना हो तो तभी। अगर उसके साथ धोखा न करने की हिम्मत हो तो बताओ। दूसरे यूजर ने कहा कि इंशा अल्लाह… मजाक मत करना। तीसरे यूजर ने कहा कि राखी जी खुश हो गईं। चौथे यूजर ने कहा कि बारात का फैसला इंडिया के लिए सही है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।
चर्चा में रहती हैं राखी
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से राखी चर्चा में बनी हुई है और राखी ने खुद पाकिस्तान जाने की बात भी कही। राखी सावंत अक्सर अपने वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं और इसके लिए कई बार को भयंकर तरीके से ट्रोल भी हो जाती हैं। वहीं, अब राखी और डोडी खान दोनों ही सुर्खियों में आ हैं। देखने वाली बात होगी कि क्या ये सिर्फ कोई मजाक है? या फिर डोडी सच में बारात लेकर आना चाहते हैं?
कौन हैं डोडी खान?
डोडी खान की बात करें तो वो एक पॉपुलर एक्टर और मॉडल हैं। डोडी खान के इंस्टाग्राम बायो के हिसाब से वो एक पब्लिक फिगर और फिटनेस फ्रीक भी हैं। डोडी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके तमाम पोस्ट सामने आते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर डोडी को 21.7K लोग फॉलो करते हैं। फैंस को भी डोडी के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 4 में नए होस्ट की चर्चाएं तेज, Salman या Anil Kapoor की बजाए इस शख्स को मिल सकता है मौका!