South Indian Famous Actor: सिनेमा जगत में सफर शुरू करना आसान नहीं है. अगर कोई अपना करियर शुरू कर भी लेता है तो उसके लिए टिके रहना चुनौतियों से कम नहीं होता है. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे कलाकार आए और चले गए. कुछ डेब्यू से हिट रहे लेकिन, जल्द ही स्क्रीन से गायब हो गए. कुछ ने अच्छा काम किया और अच्छे काम की तलाश में जुटे रहे फिर एक समय आया जब किसी को ओटीटी से तो किसी को सालों के बाद स्टारडम मिला. स्ट्रगल के दौरान वो कई पापड़ बेलते हैं. ऐसे में आज आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बता रहे हैं, जिसने सर्वाइव करने के लिए पानी की बोतल तक बेची. लेकिन, आज वही अभिनेता करोड़ों के मालिक हैं. चलिए बताते हैं उनके बारे में.
फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर एक फिल्म ने पलट दिया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसने 600 करोड़ का कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. ये आज के समय की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है. अगर आपने अपना दिमाग दौड़ा लिया और फिर भी नहीं जान पाए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं उनके बारे में.
यह भी पढ़ें: ‘वो चले गए…’, पंकज धीर के निधन पर भावुक हुए ‘महाभारत’ के अर्जुन, सदमे में दोस्त फिरोज
700 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है फिल्म
दरअसल, वो कोई और नहीं बल्कि ऋषभ शेट्टी हैं, जिन्होंने छोटे बजट में एक शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ (2022) दी थी. ये फिल्म उस साल की कम बजट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी. वहीं, अब इसका सीक्वल आ चुका है, जो टाइटल ‘कांतारा चैप्टर 1’ है. इसका निर्देशन और लीड रोल में एक्टिंग खुद उन्होंने ही की है. फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म की स्टोरी, वीएफएक्स, एक्शन और एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘निकलो यहां से…’, ‘महाभारत’ में कर्ण नहीं अर्जुन बनने वाले थे पंकज धीर, फिर एक वजह से पलट गया था सारा खेल
ऋषभ शेट्टी की नेटवर्थ
ऋषभ शेट्टी की लाइफ के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 7 जुलाई, 1983 को हुआ था. वह कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने प्रगति शेट्टी से साल 2017 में शादी की थी. उनके दो बच्चे बेटा रन्वित और बेटी राध्या हैं. इसके अलावा अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो न्यूज 18 की खबर के अनुसार, कभी पानी की बोतले बेचने वाले ऋषभ शेट्टी की नेटवर्थ करीब 70-90 करोड़ थी. इतना ही नहीं अपने इंटरव्यूज में वो इस बात का भी खुलासा कर चुके हैं कि वह खर्च चलाने के लिए कई काम कर चुके हैं. जैसे- टी पाउडर बेचना, पानी की बोतलें, सोलर पावर प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करना, वह ऐसे कई काम कर चुके हैं.
‘कांतारा चैप्टर 1’ के प्रमोशन के दौरान ऋषभ शेट्टी ने ये भी खुलासा किया था कि उनका मुंबई से पुराना संबंध है. उन्होंने मुंबई में इवेंट के दौरान कहा था कि वह यहां पर एक प्रोडक्शन हाउस में ऑफिस बॉय की नौकरी करते थे साथ ही ड्राइविंग भी किया करते थे.
यह भी पढ़ें: ‘मामा वापस आ जाओ, मैं ट्रॉफी जीत गई…’, ‘सुपर डांसर 5’ जीतकर जुबीन गर्ग की समाधि पर पहुंचीं आद्याश्री उपाध्याय










