---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के ऑफर को Divyanka Tripathi के एक्स ने मारी लात? Arishfa Khan को किया गया अप्रोच

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' को लेकर 2 नई अपडेट मिली हैं। शरद मल्होत्रा और अरिश्फा खान को मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 1, 2025 11:30
Bigg Boss 19
'बिग बॉस सीजन 19' के लिए इन 2 एक्टर्स को किया गया अप्रोच।

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ को लेकर मेकर्स की तैयारी शुरू हो गई है। एक-एक कर सभी बड़े सेलेब्स को इस शो के लिए अप्रोच किया जा रहा है। हर रोज उन सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें सलमान खान के शो का ऑफर मिल रहा है। इसी बीच अब उन एक्टर्स को लेकर भी जानकारी आने लगी है, जो इस शो के ऑफर को ठुकरा रहे हैं। अब खबर आई है कि दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड को भी इस रियलिटी शो में शामिल होने का ऑफर मिला है।

शरद मल्होत्रा ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर!

‘बिग बॉस’ से जुड़ी सभी अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज के मुताबिक, अब एक्टर शरद मल्होत्रा को भी सलमान खान के रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है। शरद मल्होत्रा टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई सुपरहिट शोज दिए हैं और ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि शरद इस शो के लिए हामी भर दें। हालांकि, कहा तो ये भी जा रहा है कि एक्टर शरद मल्होत्रा ने ‘बिग बॉस सीजन 19’ के ऑफर को ठुकरा दिया है। बताया जा रहा है कि शरद ने ये शो करने से साफ-साफ इंकार कर दिया है।

---विज्ञापन---

अरिश्फा खान की चल रही मेकर्स से बातचीत

शरद मल्होत्रा ‘बिग बॉस’ नहीं करना चाहते हैं। आपको बता दें, शरद मल्होत्रा के अलावा मेकर्स ने पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरिश्फा खान को भी अप्रोच किया है। अरिश्फा खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। अरिश्फा के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं और ऐसे में वो शो के लिए मुनाफे का फायदा साबित हो सकती हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, अरिश्फा खान और बिग बॉस के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें: Entertainment LIVE: Stranger Things 3 हिस्सों में होगी रिलीज, Squid Game फाइनल सीजन की रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

सलमान खान जल्द शूट करेंगे प्रोमो

अगर सब कुछ ठीक रहा तो अरिश्फा खान ‘बिग बॉस सीजन 19’ में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक उनकी शो में एंट्री कन्फर्म नहीं हुई है। ये बात अलग है कि बिग बॉस के फैंस और अरिश्फा खान के फैंस इस खबर से एक्साइटेड हो गए हैं। आपको बता दें, शो को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि जल्द ही सलमान खान प्रोमो शूट करने वाले हैं और 19 जुलाई से ये सीजन शुरू हो जाएगा।

First published on: Jun 01, 2025 11:23 AM

संबंधित खबरें