---विज्ञापन---

Divya Bharti ने मरने से एक दिन पहले की थी पार्टी, साथी कलाकार का हैरान करने वाला खुलासा

Divya Bharti Death Reason: दिव्या भारती की मौत आज भी एक सस्पेंस ही बनी हुई है। लेकिन हाल ही में उनकी साथी एक्ट्रेस ने एक शॉकिंग खुलासा किया है कि मरने से एक दिन पहले उन्होंने पार्टी की थी, और वो साजिद के प्यार में पूरी तरह से पागल थीं, उनकी मौत के बाद साजिद सदमे में आ गए थे...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 6, 2024 08:36
Share :
Divya Bharti Death Reason

Divya Bharti Death Reason: बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) के बारे में तो आप सब ही जानते हैं कि वो अब हमारे बीच में नहीं रही हैं। लेकिन उनकी यादें आज भी जेहन में ताजा हैं। ‘शोला और शबनम’ हो या फिर ‘दिल आशिक है’। हर किसी में उनकी एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती ने भी लोगों का दिल जीता है। लेकिन छोटी सी उम्र में उनकी अचानक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक्ट्रेस 5 अप्रैल 1993 को मरी थीं। आज इतने साल बीत गए हैं लेकिन उनकी मौत एक रहस्य ही बनी हुई है कि वो हत्या थी या आत्महत्या। लेकिन हाल ही में उनके साथ ‘शोला और शबनम’ में काम कर चुकीं गुड्डी मारुति ने कुछ शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया था कि मरने से पहले दिव्या ने उनके साथ पार्टी की थी लेकिन वो टेंशन में रहती थीं…

मरने से 1 दिन पहले की थी पार्टी

सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में आई गुड्डी मारुति ने बताया कि उनका 4 अप्रैल को बर्थडे आता है। ऐसे में मरने से एक दिन पहले दिव्या भारती, साजिद नाडियाडवाला और अन्य लोगों ने मेरा बर्थडे सेलिब्रेट किया। गुड्डी ने ये भी बताया कि दिव्या और साजिद एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से पागल थे। दोनों लिवइन में रहते थे। लेकिन जब दिव्या की मौत हुई तो साजिद सदमे में आ गए थे। किसी को इस बात का एहसास भी नहीं था कि एक दिन बाद ही कुछ ऐसा सुनने को मिलेगा कि लोगों के दिल टूट जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  11 साल के युवराज की कहानी सुन रो पड़े अमिताभ, जिनके पिता की हुई मौत, बने मां का सहारा

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट पर पता चली दिव्या के मरने की खबर

गुड्डी ने बताया कि वो एयरपोर्ट पर थीं तो डायरेक्टर रत्न उन्हें फ्लाइट में मिले। उन्होंने बोला कि तुमने दिव्या के बारे में सुना, मैंने बोला कि हां परसो तो हम साथ में थे। तो वो बोले कि वो अब इस दुनिया में नहीं है, जिसे सुन मैं हैरान हो गई। मुझे यकीन ही नहीं हुआ इस बात पर। इस बात को बोलते हुए वो इमोशनल हो गईं और बोलीं की दिव्या बहुत ही अच्छी इंसान थीं।

पांचवी मंजिल की बालकनी के बाहर पैर लटकाकर बैठी थीं दिव्या

गुड्डी ने बताया कि दिव्या कुछ टेंशन में तो रहती थी कभी-कभी। एक दिन तो वो एक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से पैर लटका कर बैठी थीं। जब मैंने देखा तो मैं डर गई और बोला की तुम अंदर की ओर जाओ। लेकिन दिव्या थी की उसे कोई डर ही नहीं था। वो बोली अरे कुछ नहीं होता। उन्होंने एक किस्सा और सुनाया और बताया कि एक सीन को शूट करने के लिए गोविंदा ने मना कर दिया था क्योंकि वो बहुत हाइट पर था, लेकिन दिव्या ने उसे चुटकियों में ही कर दिया।

यह भी पढ़ें: लोक गायिका Sharda Sinha का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा? जानें पूरी डिटेल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 06, 2024 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें