आजकल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। साल 2013 में निर्माता-निर्देशक दिनेश विजन ने फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का निर्माण किया था जिसमें सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी नजर आए थे। इस फिल्म के बाद से हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की गाड़ी चल पड़ी। उसके बाद दिनेश विजन ने स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया। अब ‘गो गोवा गॉन’ की रिलीज के करीब 12 साल बाद दिनेश विजन ने जॉम्बी की दुनिया में वापसी करने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है।
2025 के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश विजन एक बार फिर से जॉम्बी कॉमेडी फिल्म लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसे 2025 के सेकंड हाफ से फ्लोर पर लाया जा सकता है। जाहिर है कि ‘गो गोवा गॉन’ काफी हिट साबित हुई थी। ऐसे में जॉम्बी की दुनिया में वापसी करने के लिए दिनेश विजन फिर से जॉम्बी कॉमेडी के लिए एक प्लाॅट की शुरुआत कर रहे हैं। हालांकि फिल्म मेकर की तरफ से अभी तक ऑफिशियल कुछ नहीं कहा गया है।
यह भी पढ़ें: आपकी क्यों सुलग रही है..’ अनुराग कश्यप के CBFC पर भड़कने की वजह क्या?
आने वाली फिल्मों पर दिया था अपडेट
जाहिर है कि दिनेश विजन अभी तक ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्में लेकर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट भी अनाउंस कर दी है, जिसमें ‘थामा’ और अन्य फिल्मों के सीक्वल भी शामिल हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो जल्द ही जॉम्बी की दुनिया में ले जाने वाली नई फिल्म दर्शकों के सामने आएगी।
इन फिल्मों में बिजी हैं दिनेश विजान
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिलहाल दिनेश विजन होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही ‘कॉकटेल 2’ के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन और समानांतर जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी होंगी ऐसी अफवाह भी है। इसके अलावा लिस्ट में ‘भूल चूक माफ’, ‘थामा’, ‘दिलेर’ का नाम भी शामिल है।