---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Go Goa Gone के बाद फिर जॉम्बी की दुनिया में ले जाएंगे दिनेश विजन! जानें क्या है अपडेट?

निर्माता-निर्देशक दिनेश विजन एक बार फिर दर्शकों को जॉम्बी की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं। करीब 12 साल के बाद वह जॉम्बी कॉमेडी के लिए एक प्लाॅट की शुरुआत कर रहे हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 17, 2025 11:00
dinesh vijan start new project zombie comedy movie after go goa gone 12 years completed
Dinesh Vijan File Photo

आजकल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। साल 2013 में निर्माता-निर्देशक दिनेश विजन ने फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का निर्माण किया था जिसमें सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी नजर आए थे। इस फिल्म के बाद से हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की गाड़ी चल पड़ी। उसके बाद दिनेश विजन ने स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया। अब ‘गो गोवा गॉन’ की रिलीज के करीब 12 साल बाद दिनेश विजन ने जॉम्बी की दुनिया में वापसी करने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है।

2025 के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश विजन एक बार फिर से जॉम्बी कॉमेडी फिल्म लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसे 2025 के सेकंड हाफ से फ्लोर पर लाया जा सकता है। जाहिर है कि ‘गो गोवा गॉन’ काफी हिट साबित हुई थी। ऐसे में जॉम्बी की दुनिया में वापसी करने के लिए दिनेश विजन फिर से जॉम्बी कॉमेडी के लिए एक प्लाॅट की शुरुआत कर रहे हैं। हालांकि फिल्म मेकर की तरफ से अभी तक ऑफिशियल कुछ नहीं कहा गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आपकी क्यों सुलग रही है..’ अनुराग कश्यप के CBFC पर भड़कने की वजह क्या? 

---विज्ञापन---

आने वाली फिल्मों पर दिया था अपडेट

जाहिर है कि दिनेश विजन अभी तक ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्में लेकर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट भी अनाउंस कर दी है, जिसमें ‘थामा’ और अन्य फिल्मों के सीक्वल भी शामिल हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो जल्द ही जॉम्बी की दुनिया में ले जाने वाली नई फिल्म दर्शकों के सामने आएगी।

इन फिल्मों में बिजी हैं दिनेश विजान

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिलहाल दिनेश विजन होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही ‘कॉकटेल 2’ के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन और समानांतर जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी होंगी ऐसी अफवाह भी है। इसके अलावा लिस्ट में ‘भूल चूक माफ’, ‘थामा’, ‘दिलेर’ का नाम भी शामिल है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 17, 2025 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें