TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Dhurandhar Actress Sara Arjun को रणवीर सिंह नहीं, बल्कि पसंद है साउथ का ये एक्टर

Sara Arjun Favorite Actor: धुरंधर एक्ट्रेस सारा अर्जुन नेशनल क्रश बन चुकी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. अपने को-स्टार रणवीर सिंह की जगह उन्हें ये साउथ इंडियन एक्टर बेहद पसंद है.

सारा अर्जुन का फेवरेट एक्टर (Credit- Printerest)

Sara Arjun On Vijay Deverakonda: धुरंधर की एक्ट्रेस सारा अर्जुन पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहीं. फिल्म में उनकी एक्टिंग और रणवीर सिंह के साथ कैमिस्ट्री सभी को खूब भाई. इसी बीच छोटी सी सारा ने अपने फेवरेट एक्टर के बारे में बताया. लोगों को लगा कि फेवरेट एक्टर में कहीं न कहीं उनके को-स्टार रणवीर का नाम होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. सारा के फेवरेट एक्टर साउथ सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर के लिए किसी मेडिटेशन से कम नहीं ये चीज, इंटरव्यू में किया खुलासा

---विज्ञापन---

सारा अर्जुन के फेवरेट एक्टर

हाल ही में अपनी नई तेलुगु फिल्म Euphoria के ट्रेलर लॉन्च पर Sara से पूछा गया कि उनका फेवरेट तेलुगु (टॉलीवुड) एक्टर कौन है. पहले तो उन्होंने कहा, "बहुत सारे हैं, चुनना मुश्किल है." लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बताया, "लेकिन अभी मैं Vijay Deverakonda को बहुत पसंद करती हूं."

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिना मास्क के गाना गाते हुए दिखे तलविंदर, 8 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल

धुरंधर के बाद सारा का करियर

सारा अर्जुन का करियर, धुरंधर फिल्म के बाद सातवें आसमान पर पहुंच गया है. छोटी उम्र में ही सारा की मेहनत और लगन पर्दे पर रंग लाई, जिसकी वजह से उन्हें इतने बड़े स्टार रणवीर सिंह के अपोजिट काम करने का मौका मिला. धुरंधर की सफलता ने सारा को नेशनल क्रश तक बना दिया.

यह भी पढ़ें: पत्नी सुनीता के लगाए हुए सभी आरोपों पर बोले गोविंदा, बताया- ‘मेरे खिलाफ सुनीता को…’

Vijay Deverakonda के साथ फिल्म

सारा ने अपना फेवरेट एक्टर विजय को बताया है. वहीं खुद सारा भी अब बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में सारा को विजय के साथ काम करने का कब मौका मिलेगा. हालांकि, फिलहाल सारा का पूरा फोकस अपनी आने वाली फिल्मों पर है.

यह भी पढ़ें: BO Collection: वीकेंड पर चला ‘राहु केतु’ का जादू, तीसरे दिन ही धड़ाम से गिरी ‘हैप्पी पटेल’, जानिए किसने कितनी की कमाई?


Topics:

---विज्ञापन---