Dhurandhar Box Office Collection Day 13: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं और लगातार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब तारीफ हो रही हैं. स्टारकास्ट की एक्टिंग से लेकर फिल्मों के गानों तक को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ-साथ सभी सितारों की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?
13वें दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन भी अच्छी कमाई की. 13वें दिन फिल्म ने 25.50 करोड़ की कमाई की है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 35.28% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 19.48%, दोपहर के शो 34.72%, शाम के शो 41.77% और रात के शो 45.14% रहे. अपकमिंग वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिल सकता है. जिससे फिल्म का कलेक्शन और बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: BO Collection: ‘धुरंधर’ ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड कितने छापे नोट? बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘धुरंधर’ ने महज 13 दिनों में भारत में 437.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो दुनिया भर में फिल्म ने 664.5 करोड़ की कमाई कर ली है. ओपनिंग डे पर 28 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म ने बीते वीकेंड पर भी करोड़ों की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया. फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे आगे अभी ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ ही बचे हैं.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar ने दूसरे मंगलवार भी की ‘धुंआधार’ कमाई, 12वें दिन फिर लूटा बॉक्स ऑफिस
फिल्म की कास्ट
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स की कुछ रील्स भी काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर बाकी ऑडियंस भी फिल्म देखने पर मजबूर हो गई है. फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ-साथ आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और दानिश पंडोर लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है.










