Dhurandhar Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसकी पकड़ बेहद मजबूत है और ये लगातार कलेक्शन करने में लगी हुई है. इस बीच इस फिल्म की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म ‘धुरंधर’ की 12वें दिन की कमाई
Sacnilk.com के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को भी 30.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, अभी ये इस फिल्म के शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 411.25 करोड़ रुपये हो गई है.
बीते 11 दिन का कलेक्शन
इसके अलावा अगर फिल्म ‘धुरंधर’ के बीते 11 दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये, चौथे दिन 23.25 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 27 करोड़ रुपये, 6वें दिन 27 करोड़ रुपये, 7वें दिन 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है फिल्म
इसी के साथ फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 32.5 करोड़ रुपये, 9वें दिन 53 करोड़ रुपये, 10वें दिन 58 करोड़ रुपये और 11वें दिन 30.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रणवीर सिंह की ये फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना अलग ही जलवा दिखा रखा है.
5 दिसंबर को हुई थी रिलीज
रणवीर सिंह की इस फिल्म की रिलीज की अगर बात करें तो ये फिल्म 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर उतरी थी. इस फिल्म में एक्शन का तगड़ा डोज देखने को मिल रहा है और यही वजह है कि पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है. हालांकि, अब देखने वाली बात ये होगी कि इस फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकेगी और ये कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड और तोड़ेगी?
यह भी पढ़ें- कौन हैं 12 साल छोटी Medha Rana? जो Border 2 में बनी Varun Dhawan की हीरोइन










