Dharmendra Last Instagram Post: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 24 नवंबर को निधन हो गया है. हीमैन के निधन से पूरी इंडस्ट्री और देश में शोक की लहर है. हर कोई धर्मेंद्र के निधन पर दुख जाहिर कर रहा है. धर्मेंद्र के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उनके संस्कार के बाद की फोटोज और वीडियो की बाढ़-सी आ गई है. इस बीच हीमैन का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी चर्चा में है. आइए जानते हैं कि इस पोस्ट में धर्मेंद्र ने क्या कहा था?
क्या बोले थे हीमैन?
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 2 अक्टूबर को शेयर किया था. इस पोस्ट में हीमैन कई लोगों के बीच नजर आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि तमाम भाई-बहनों, बच्चे-बच्चियों को दशहरे की शुभकामनाएं. भगवान आपको लंबी सेहत दें, खुशियां दें, आप नेक बनकर रहे, फिर तरक्की ही तरक्की है. हीमैन के इस वीडियो पर यूजर्स ने बेहद प्यार लुटाया था और खूब दिल की इमोजी शेयर की थी.
धर्मेंद्र के निधन से एक युग का अंत
गौरतलब है कि नवंबर का महीना देओल परिवार के लिए बेहद दुखद रहा है. नवंबर के शुरू में ही हीमैन की खराब तबीयत की खबर आई थी. इसके बाद धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें भी आई, जिसे देओल परिवार ने खारिज किया था, लेकिन आज 24 नंवबर को हीमैन ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र के निधन से एक युग का अंत हो गया है. हीमैन ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं.
आखिरी विदाई देने पहुंचा पूरा बॉलीवुड
धर्मेंद्र के अंतिस संस्कार में उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए हिंदी सिनेमा के तमाम सितारें आए थे. इस दौरान अक्षय कुमार, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जायद खान, अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जैकी श्रॉफ, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, अगस्त्य नंदा, संजय दत्त और अनिल कपूर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स को देखा गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए हैं. हीमैन के निधन पर पीएम मोदी ने भी पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया है.
यह भी पढ़ें- Dharmendra Funeral: हाई सिक्योरिटी के बीच हुआ हीमैन का अंतिम संस्कार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो










