Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है. हीमैन के निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
Dharmendra Death News LIVE Updates: सिनेमा जगत के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र एक बार फिर से अपने स्वास्थ को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है. समाचार एजेंसी की ओर से खबर सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेता ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. सेलेब्स भी उनके घर पहुंच रहे हैं. निधन की खबरों के बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ‘एक युग का अंत हो गया.’ वहीं, धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ-अभिषेक बच्चन क्रिमेशन सेंटर पहुंच चुके हैं. इस लिस्ट में संजय दत्त, सलमान खान जैसे सेलेब्स भी शमशान अंतिम विदाई के लिए पहुंच चुके हैं. सलमान देओल परिवार के करीबियों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें: Dharmendra Family Tree: दो शादियां, 6 बच्चे और सितारों से भरा बड़ा परिवार, ये हैं धर्मेंद्र की फैमिली
धर्मेंद्र की नेटवर्थ
हिंदी सिनेमा के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया था, जिससे उन्होंने करोड़ों एम्पायर खड़ा किया. 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आज करोड़ों के मालिक हैं. उनके परिवार दो पत्नियां, 6 बच्चे हैं, नाती और पोते हैं. धर्मेंद्र के निधन से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए News24 लाइव के साथ जुड़े रहिए.
यह भी पढ़ें: Dharmendra Net Worth: अपनी पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र? जानिए हीमैन की नेटवर्थ
पीएम मोदी ने जताया दुख
धर्मेंद्र के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. वह इंडस्ट्री की आइकॉनिक पर्सनैलिटी थे.’
किरण खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में किरण ने हीमैन के साथ अपनी फोटो शेयर की है. साथ ही इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.
https://www.instagram.com/p/DRcUSq6koqL/
राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में राजकुमार ने धर्मेंद्र के साथ एक फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए राजकुमार ने लंबा-सा कैप्शन भी लिखा है.
https://www.instagram.com/p/DRcE_WkDS6T/
धर्मेंद्र के निधन पर अनुपम खेर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अनुपम खेर ने कहा कि मैं अभी गोवा से मुंबई की फ्लाइट के लिए बोर्ड कर रहा था. मैंने धरमजी के निधन की खबर सुनी. कहां से शुरू करूं? अनुपम ने और क्या कहा? इसके लिए आप उनके वीडियो को देख सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/DRb3YZ4Ahj7/
Dharmendra Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. हीमैन का आज 24 नवंबर को निधन हो गया है. धर्मेंद्र के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अनिल ने हीमैन की एक फोटो शेयर की है और साथ ही लंबा-सा कैप्शन भी लिखा है. पोस्ट में उन्होंने दुख जाहिर किया है.
https://www.instagram.com/p/DRb_qNIjGiP/
Dharmendra Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है. हीमैन ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर हुआ है. अब उनका अंतिम संस्कार हो चुका है. बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी है.
धर्मेंद्र के निधन के बाद आमिर खान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उनकी आंखें नम दिखी.
https://www.instagram.com/p/DRb52b8EjRZ/
धर्मेंद्र के निधन पर सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने एक्टर को यादकर दुख जताया है.
https://www.instagram.com/p/DRb1p82DOOw/
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाचते हुए नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो फिल्म 'जाट' के प्रमोशन के दौरान का है.
https://www.instagram.com/p/DRb4IQXEin9/
धर्मेंद्र की मौत पर एक्ट्रेस मारुति गुड्डी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पोस्ट लिखकर दुख जताया है.
https://www.instagram.com/p/DRbwKOijLlS/
आशीष विद्यार्थी ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्टर की फोटो शेयर कर दुख जताया है.
https://www.instagram.com/p/DRb2jSxDYC4/
मनीष मल्होत्रा ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर की और इसमें उन्होंने उन्हें 'माचो हीरो' बताया है.
https://www.instagram.com/p/DRbtzjfDBM4/
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने रजत बेदी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने उनकी पुरानी फोटो शेयर कर शोक व्यक्त किया है.
https://www.instagram.com/p/DRb1SKCjBGR/
सलीम खान, धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच गए हैं. उनका वीडियो भी सामने आया है.
https://www.instagram.com/p/DRb1AZ4iCXI/
सिंगर श्रेया घोषाल ने धर्मेंद्र के साथ पुरानी फोटो शेयर की है. उन्होंने इसे साझा करने के साथ ही दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
https://www.instagram.com/p/DRb2AXVjbcv/
धर्मेंद्र के निधन पर राहुल गांधी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके लिखा, 'महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा. धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं.'
महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा।धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में… pic.twitter.com/a4Wl1JOM3G
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2025
धर्मेंद्र के निधन के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पहुंच चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/DRb19HaiFKW/
धर्मेंद्र के निधन पर संजय दत्त ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और लिखा, 'आप हमेशा दिल में रहेंगे.'
https://www.instagram.com/p/DRb1JoiDPTH/
धर्मेंद्र के निधन पर रवि किशन ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर एक्टर को याद किया है. भोजपुरी स्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ' वरिष्ठ अभिनेता श्री धर्मेन्द्र देओल जी जिन्हें पूरे देश ने स्नेह से ही-मैन और धरम पाजी के रूप में अपने दिल में बसाया आज 89 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हो गए. भारतीय सिनेमा के इस महान स्तंभ का जाना फ़िल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. छह दशकों से भी अधिक लंबे उनके शानदार सफ़र ने करोड़ों दिलों को छुआ और हिंदी सिनेमा को नई ऊँचाइयाँ दीं.'
https://www.instagram.com/p/DRbyUiPDWR-/
जैकी श्रॉफ भी शमशान पहुंच चुके हैं. उन्होंने दिग्गज एक्टर की मौत पर श्रद्धांजलि दी है.
https://www.instagram.com/p/DRbxi4pDAc3/
धर्मेंद्र के निधन पर परिवार पूरी तरह से टूट गया है. ऐसे में अब बेटी ईशा देओल पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए शमशान पहुंची हैं.
https://www.instagram.com/p/DRbs9NqkqFX/
धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. ऐसे में अब उनके निधन पर सेलेब्स शोक व्यक्त कर रहे हैं. अगर उनके निधन की वजह के बारे में बात की जाए तो वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वैंटिलेटर पर थे.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने उनके साथ फोटो शेयर कर पोस्ट लिखा, 'अलविदा धर्म पाजी 💔 आपका जाना बहुत ही दुखदायी है, ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है. आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा. कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था. हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें. '
https://www.instagram.com/p/DRbx_qwDA7v/
धर्मेंद्र के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी दुख जताया और कहा, 'धर्मेंद्र सिर्फ़ एक अच्छे एक्टर ही नहीं थे, बल्कि एक अच्छे और सीधे-सादे इंसान भी थे, मेरा उनसे पर्सनल कनेक्शन था.'
धर्मेंद्र की अंतिम विदाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें हेमा मालिनी को देखा जा सकता है. उन्होंने नम आंखों से दिग्गज एक्टर को अंतिम विदाई दी.
https://www.instagram.com/p/DRbqxBzk_-Z/
धर्मेंद्र का 24 नवंबर की सुबह निधन हो गया. उन्होंने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. अब वह पंचत्तव में विलीन हो चुके हैं.
धर्मेंद्र के निधन पर मधुर भंडारकर ने पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इसमें लिखा, 'वह रियल ही-मैन थे. उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.'
I'm deeply saddened to hear about the passing of the legendary Dharmendra ji, the real He-Man of Indian cinema. I had the privilege of meeting him many times, he was always vibrant & full of humor. His remarkable contributions mark the end of an era in Indian cinema and will be… pic.twitter.com/myuCpnLoO3
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 24, 2025
धर्मेंंद्र के निधन पर सुनील शेट्टी ने दुख जताया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'स्टारडम, हीरोज और चार्म का अंत हो गया.'
Strength wrapped in grace. Stardom wrapped in warmth. Heroism wrapped in a pure heart.Thats the legacy of Dharam PaajiTo the world he was the He-Man. To those who knew him, he was pure warmth.Rest In Power Dharam Paaji ॐ शांति pic.twitter.com/sYGPHK0uCL
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 24, 2025










