---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 28 मिनट की वो फिल्म, जिसमें कूट-कूटकर भरे हैं रोमांटिक सीन्स, परिवारवालों के साथ देखने की गलती ना करें

आज आपको बॉलीवुड की ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें कूट-कूट कर रोमांटिक सीन्स भरे हैं. इसे आप ओटीटी पर देख तो सकते हैं लेकिन परिवार वालों के साथ देखने की भूल बिल्कुल भी ना करें. चलिए बताते हैं इसके बारे में.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 24, 2025 17:17
Deepika Padukone, Siddhant Chaturvedi Romantic Drama Movie
OTT पर परिवारवालों के साथ ना देखें ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म. (photo- Youtube)

सिनेमा लवर्स के लिए आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा ऑप्शन बन गया है, जहां पर हर जॉनर की फिल्में और ऑप्शन मिल जाते हैं. यहां पर आसानी से वेब शो, रियलिटी शो और फिल्मों का लुत्फ बिना कहीं गए ही उठाया जा सकता है. लेकिन, यहां पर यहां पर कम उम्र वालों के लिए कोई बंधन नहीं है. हर कोई आसानी से मन चाहा शो, सीरीज और फिल्में देख सकता है. ऐसे में आज आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सिनेमा जगत के दिग्गज स्टार्स हैं लेकिन, आप इसे परिवार के साथ देख नहीं सकते हैं क्योंकि फिल्म में कूट-कूट कर रोमांटिक सीन्स हैं.

दरअसल, साल 2022 में एक फिल्म आई थी, जिसमें रोमांस से लेकर ड्रामा तक भरपूर देखने के लिए मिला था. इसमें सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडेय ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में एक ही शख्स दोनों बहनों के साथ अफेयर करता है. वो दोनों बहनें स्क्रिन पर कोई और नहीं बल्कि दीपिका और अनन्या होती हैं. उन्हें चीट करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि सिद्धांत होते हैं. अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दोड़ा लिए हैं और फिर भी नहीं पहचान पाएं हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ना पति का नाम लिखा, ना दी पवन सिंह की कोई डिटेल, ज्योति ने खुद को बताया ‘परित्यक्त नारी’, जानिए क्या है मतलब

क्या है इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का नाम?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ‘गहराइयां’ है. इसमें इंडस्ट्री के तीन बड़े चेहरे साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दिए थे. जब इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा था तो इसे लेकर ऑडियंस में काफी क्रेज देखने के लिए मिला था. इसका कहीना एक मॉर्डन रिश्तों में उलझी होती है, जो भावनाओं की गहराइयों को दिखाती है. फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के बीच काफी इंटेंस सीन्स भी हैं. इनकी केमिस्ट्री कमाल की होती है लेकिन इनके रोमांटिक सीन्स को आप परिवार वालों के साथ बैठकर नहीं दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी-जहीर ने मिलकर सजाया सपनों का आशियाना, सास-ससुर संग किया ड्रीम हाउस में गृहप्रवेश

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

अगर फिल्म ‘गहराइयां’ को देखने की बात की जाए तो इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में दीपिका का सिजलिंग अवतार देखने के लिए मिला था, जो कि ‘पठान’ और ‘गोलियां की रासलीला-राम लीला’ से भी ज्यादा इंटेस था. वहीं, अनन्या के भी कई शॉट्स देखने के लिए मिले थे. 2 घंटे 28 मिनट की इस मूवी में कूट-कूटकर रोमांटिक सीन्स हैं.

यह भी पढ़ें: ‘उगीं हो दीनानाथ’ से ‘पहिले पहिल छठी मैया’ तक, ये हैं भोजपुरी के टॉप 5 छठ गीत, अपनी प्ले लिस्ट में करें शामिल

First published on: Oct 24, 2025 05:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.