---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

दीपिका पादुकोण को ‘धुरंधर’ फिल्म के इस एक्टर पर था क्रश, इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताई दिल की बात…

Deepika Padukone Crush: दीपिका पादुकोण ने अपने पुराने इंटरव्यू में धुरंधर के इस एक्टर को अपना क्रश बताया. अपनी डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम के सेट पर दीपिका को ये हीरो काफी पसंद था. कहा कि वे उन्हें सबसे ज्यादा हैंडसम लगते थे.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 8, 2026 16:26
Deepika Padukone reveals crush on arjun rampal
दीपिका पादुकोण क्रश, (Credit- Printerest)

Deepika Padukone Crush: बॉलीवुड की बेहद खूहसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सभी के दिल पर राज करती हैं. मगर अपनी डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के दौरान उनके दिल पर ‘धुरंधर’ फिल्म का ये हीरो छाया हुआ था. एक पुराने इंटरव्यू के हवाले से यह बात सामने आई है कि करियर की शुरुआत में दीपिका को अपने को-स्टार अर्जुन रामपाल पर जबरदस्त क्रश था.

यह भी पढ़ें: राजेंद्र कुमार की पत्नी ‘शुक्ला कुमार’ का हुआ निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

---विज्ञापन---

पुराने इंटरव्यू में कुबूल किया अपना क्रश

एक पुराने इंटरव्यू के दौरान धुरंधर की सफलता पर दीपिका बात कर रही थी. तभी उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में अर्जुन रामपाल पर क्रश वाली बात बताई. अर्जुन ने ‘ओम शांति ओम’ में ‘मुकेश मेहरा’ का किरदार निभाया था, जो एक पावरफुल और धुरंधर फिल्म मेकर की भूमिका थी. दीपिका ने बताया कि अर्जुन की पर्सनैलिटी और उनके लुक ने उन्हें काफी प्रभावित किया था.

दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल की पहली मुलाकात

दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल पहली बार ओम शांति ओम (2007) के सेट पर मिले थे. इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि सेट पर वे अर्जुन को सबसे हेंडसम पुरुषों में से एक मानती थी. जब भी वह अर्जुन को देखती तो हैरान हो जाती थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘काजू’ के जन्म के 20 दिन बाद शूटिंग पर लौटीं भारती सिंह, पैप्स को बांटी मिठाइयां

शूटिंग के दौरान का अनुभव

दीपिका जब बॉलीवुड में नई थीं, तो वे काफी शर्मीली हुआ करती थीं. उन्होंने बताया कि सेट पर अर्जुन रामपाल के सामने एक्टिंग करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होता था क्योंकि वे उन्हें बहुत पसंद करती थीं. अर्जुन उस समय बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और फिट एक्टर्स में से एक माने जाते थे. दीपिका ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि वे अक्सर अर्जुन को चोरी-छिपे देखा करती थीं.

फैंस का क्या रहा रिएक्शन?

दीपिका का ये भोलापन और अर्जुन को पसंद करने वाली बात फैंस को काफी पसंद आई. फैंस ने दीपिका की मासूमियत को बड़े प्यार से लिया. आज के समय में दीपिका पादुकोण, एक्टर रणवीर सिंह की पत्नी हैं और उन दोनों की प्यारी सी बेटी भी है.

यह भी पढ़ें: प्रोड्यूसर्स ने PM Modi को लिखा पत्र, मिडिल ईस्ट से की ‘धुरंधर’ से बैन हटाने की मांग

First published on: Jan 08, 2026 04:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.