---विज्ञापन---

Daaku Maharaaj में लौटे बॉबी देओल, ये तो सिर्फ ट्रेलर है… पूरी फिल्म बाकी है मेरे दोस्त

Daaku Maharaaj Trailer: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डाकू महाराज' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे देख फैंस की बेसब्री और भी बढ़ गई है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 5, 2025 12:39
Share :
Daaku Maharaaj Trailer
Daaku Maharaaj Trailer

Daaku Maharaaj Trailer: मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डाकू महाराज’ (Daaku Maharaaj) का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसने फैंस की बेसब्री को और भी बढ़ा दी है। साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म का सभी को इंतजार था जो साल 2025 में फैंस को एंटरटेन करेगी। फिल्म के नाम से ही पता चल रहा होगा कि ये एक एक्शन-थ्रिलर मूवी (Daaku Maharaaj Trailer) है। मूवी में नंदमुरी और बॉबी देओल का जबरदस्त एक्शन है जो देखने में काफी मजा आने वाला है। आइए जान लेते हैं फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट के बारे में…

ट्रेलर देख बढ़ी बेसब्री

जैसे ही ‘डाकू महाराज’ का ट्रेलर सामने आया तो सभी काफी एक्साइटेड हो गए। ट्रेलर की शुरुआत में ही घोड़े पर बैठा डाकू नजर आता है जिसकी दहशत पूरे गांव के लोगों में है। मार-काट से गांव में कोहराम मचा हुआ है। आग की लपटों के बीच घिरा गांव और एनबीके डाकू की झलक देख अंदाजा लगा सकते हैं कि कहानी कितनी दमदार है। फिल्म में उर्वशी रौतेला ने भी अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena और Karanveer Mehra में क्या अंतर? जो तय करेंगे Bigg Boss 18 का विनर कौन

‘गेम चेंजर’ को टक्कर देने आ रहे बॉबी देओल

साल 2023-24 में बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाने वाले बॉबी देओल ने एक बार फिर से अपने धांसू अंदाज में बड़े पर्दे पर एंट्री मार ली है। पहले एनिमल में विलेन बन और फिर कंगुआ में नेगेटिव रोल में नजर आए बॉबी अब फिर से डाकू महाराज में गर्दा उड़ाने के लिए आ रहे हैं। बॉबी की फिल्म को टक्कर देने के लिए मैदान में राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर भी खड़ी है।

---विज्ञापन---

कब होगी फिल्म रिलीज

साउथ के सुपरस्टार  नंदमुरी बालकृष्णा की आने वाली फिल्म का सभी को इंतजार था जो जल्द ही खत्म होने वाला है। वहीं फिल्म के ट्रेलर ने उत्सुकता बढ़ा दी है। धांसू ट्रेलर देख ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली है। ये फिल्म नए साल के मौके पर यानी आने वाली 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। हालांकि उसके स्वागत में पहले ही बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 खड़ी है।

कितना है फिल्म का बजट

बॉबी कोली द्वारा निर्देशित एनबीके की डाकू महाराज का बजट भी काफी हाई है। जी हां, ये फिल्म पूरे 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है जिसमें बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, नंदमुरी बालकृष्णा और पायल राजपूत के साथ प्रज्ञा जायसवाल भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर देख तो ऐसा लग रहा है कि ये साल 2025 की हिट मूवी की लिस्ट में शामिल हो सकती है। फैंस भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Eisha Singh को कहीं फिनाले से दूर न कर दें ये 5 खामियां, यही वोट कम मिलने की वजह

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 05, 2025 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें