नुसरत भरूचा की हिट फिल्म ‘छोरी’ के सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज यानी 11 अप्रैल को ‘छोरी 2’ सीधा ओटीटी पर रिलीज हुई है। अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म स्ट्रीम हो गई है। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही फैंस एक्साइटेड हो गए थे। अब जब फिल्म आई है तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। ‘छोरी 2’ में नुसरत भरूचा, गश्मीर महाजनी और सोहा अली खान जैसे स्टार्स हैं।
Wowww.. this scene. Nusrat and Gashmeer both r looking so cute and sweet together. My gashu can make chemistry with anyone.
Finally most awaiting horror #Chhorii2 is here at #Amazonprime. My boi back to back giving masterpieces❤️#GashmeerMahajani #NushrrattBharuccha pic.twitter.com/lhxtmuf86q---विज्ञापन---— Opsora🇧🇩-🎃🎃 (@Being_romeli) April 11, 2025
‘छोरी 2’ अमेजन प्राइम पर हुई रिलीज
अब फिल्म देखने के बाद ऑडियंस को ये कितनी पसंद आई और किसकी एक्टिंग से जनता इम्प्रेस हुई है? चलिए जानते हैं। एक X यूजर ने लिखा, ‘वाह… ये सीन। नुसरत और गशमीर दोनों एक साथ बहुत क्यूट और प्यारे लग रहे हैं। मेरा गशू किसी के भी साथ केमिस्ट्री बना सकता है। आखिरकार मोस्ट अवेटेड हॉरर ‘छोरी 2′ यहां अमेजन प्राइम पर है। मेरा बॉय बैक टू बैक मास्टरपीस दे रहा है।’
#Chhorii franchise has become synonymous with #NushrrattBharuccha and she once again delivers a first-rate performance.#Chhorii2 is ably directed by #VishalFuria and has a string of well-crafted sequences which send chill down your spine. The template is the same as its… pic.twitter.com/a2hYFdLmN7
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) April 11, 2025
लोगों को कैसी लगी ‘छोरी 2’
एक शख्स ने लिखा, ‘छोरी फ्रेंचाइजी नुसरत भरूचा का पर्याय बन गई है और वो एक बार फिर बेहतरीन परफॉरमेंस दे रही हैं। छोरी 2 को बेहतरीन ढंग से निर्देशित किया गया है और इसमें अच्छी तरह से तैयार किए गए दृश्यों का एक सीक्वेंस है, जो आपकी रीढ़ को ठंडक पहुंचाती है। स्क्रीन प्ले में कुछ लॉजिकल लूप होल्स हैं, जो प्रभाव को कमजोर कर देते हैं। पहले हाफ में गति थोड़ी धीमी है, लेकिन क्लाइमेक्स काफी अच्छा है। सोहा अली खान ने अपने किरदार को उत्साह के साथ निभाया है। नुसरत ने फिल्म को बखूबी पेश किया है।’
Soha Ali Khan is one of the most underrated actresses in the Bollywood #Chhorii2 pic.twitter.com/BlhNTmvO2V
— Satyam Patel | 𝕏… (@SatyamInsights1) April 11, 2025
Solid performance by #NushrrattBharuccha in #Chhorii2!
She nailed every emotion, rage, intensity, and pain- so well.The movie is decent, but her acting really lifted the impact.
Its not easy to display multiple shades in a character especially in horror films,Well done… pic.twitter.com/QArSHM8tKg
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) April 11, 2025
सोहा अली खान की हुई तारीफ
अगले यूजर ने लिखा, ”छोरी 2′ में नुसरत भरूचा द्वारा ठोस प्रदर्शन! उन्होंने हर भावना, क्रोध, तीव्रता और दर्द को बहुत अच्छे से निभाया। फिल्म अच्छी है, लेकिन उनकी एक्टिंग ने वास्तव में प्रभाव डाला। एक किरदार में कई शेड्स दिखाना आसान नहीं है, खासकर डरावनी फिल्मों में, बहुत बढ़िया।’ तो कोई बोला, ‘सोहा अली खान बॉलीवुड की सबसे अंडर रेटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं।’
यह भी पढ़ें: इन 5 स्टार्स किड्स के डेब्यू का फैंस को है इंतजार, कपूर और खान परिवार के वारिस भी लिस्ट में शामिल
#NushrrattBharuccha excels yet again in #Chhorii2. She has been around for a quite some time and while she has delivered several hits and superhits, the good part is that she is experimenting with her films, be it comedies, dramas or horror.
Moreover, due to her relatable… pic.twitter.com/hU3qNfH7bh
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) April 11, 2025
He is best to play dad or dad like char for kiddos 😍 pretty natural!!#GashmeerMahajani #Chhorii2 pic.twitter.com/XDz1eU2Cbp
— sheetal (@sheetal07340984) April 10, 2025
I just can’t controlling my excitement 🤩🤩
Gashu’s look his Cop uniform look 😍😍
Uff 😘
..
..
..#GashmeerMahajani #chhorii2 #Chhorii2onPrime @Gashmeer @Abundantia_Ent @PrimeVideoIN pic.twitter.com/zTHo7EjQwK— Shona Banerjee (@MeghaCh69460830) April 10, 2025
फैंस को पसंद आया नुसरत भरूचा और गश्मीर महाजनी का काम
एक शख्स ने कहा, ‘नुसरत भरूचा ने ‘छोरी 2′ में एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन किया। उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि वो अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं, चाहे वो कॉमेडी हो, ड्रामा हो या हॉरर। इसके अलावा, अपने भरोसेमंद व्यक्तित्व के कारण, वो दर्शकों के साथ अच्छी तरह से जुड़ जाती हैं। जब वो डरती हैं, तो आप भी उसके साथ डरते हैं और यहीं वो फिर से स्कोर करती हैं।’ वहीं, गश्मीर महाजनी के किरदार की भी कम तारीफें नहीं हो रही हैं।