Amrapali Dubey Bhojpuri Song: छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से होने वाली है. 36 घंटों तक चलने वाले इस त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. भोजपुरी भाषी लोगों के लिए इसकी काफी मान्यता है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा में भी इसकी खास तैयारियां महीनों पहले ही शुरू हो जाती है. एक के बाद एक बेहतरीन गाने रिलीज किए जाते हैं. इसी कड़ी में अब आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी छठ सॉन्ग ‘छठ व्रत’ (Chhath Vrat) रिलीज किया गया है, जिसमें उनकी और निरहुआ दिनेश लाल यादव संग कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.
भोजपुरी छठ सॉन्ग ‘छठ व्रत’ का वीडियो आम्रपाली दुबे के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें अभिनेत्री को बेहद ही इमोशनल देखा जा सकता है, जिनके पास कोई संतान नहीं होती है. इसकी वजह से परिवार से लेकर अन्य लोग तक उन्हें ताने देते हैं. वहीं, दिनेश लाल यादव निरहुआ उन्हें संभालते हुए दिखाई देते हैं. भोजपुरी छठ गाना ‘छठ व्रत’ का वीडियो बेहद ही भावुक और मार्मिक है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘ईमानदारी से…’, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने क्यों मांगी माफी? खेसारी लाल पर लगा चुकीं गंभीर आरोप
कैसा है आम्रपाली दुबे का भोजपुरी छठ गीत?
वीडियो में देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे अपनी देवरानी से बेहद प्यार करती हैं, जो पेट से होती हैं. ऐसे में गोद भराई की रस्म के बाद वो गिर जाती है, जिसकी वजह से ट्रॉमा में चली जाती है. इस पर बच्चे और देवरानी की सलामती के लिए आम्रपाली छठ का व्रत करती हैं. संतान की प्राप्ति के लिए भी दुआ करती हैं. वीडियो एकदम भावुक कर देने वाला है. भोजपुरी की पृष्ठभूमि को इस गाने के जरिए देखा जा सकता है.
देखिए भोजपुरी छठ गीत का वीडियो
यह भी पढ़ें: ‘पापा चाट का ठेला लगाते हैं…’, UPSC की तैयारी कर रही कंटेस्टेंट ने बयां किया दर्द, अमिताभ बच्चन हुए भावुक
यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा आम्रपाली दुबे का छठ गीत
आपको बता दें कि आम्रपाली दबे का भोजपुरी छठ गीत ‘छठ व्रत’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. ये यूट्यूब के ट्रेंडिंग चार्ट में 17वें नंबर है. 19 अक्टूबर दिवाली के मौके पर रिलीज किए गए इस भोजपुरी गाने को करीब डेढ़ मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसे कल्पना पटवानी ने अपनी बेहतरीन आवाज दी. उनकी आवाज में गाने के लिरिक्स दिल को छू जा रहे हैं. गाने के बोल धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं. डायरेक्टर उज्जवल पांडेय और कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं.
यह भी पढ़ें: 1 घंटे 43 मिनट की वो फिल्म, जिसमें दिखेगा काले जादू का खौफनाक खेल, घर बैठे इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें मूवी










