सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स वाइफ चारू असोपा एक बार फिर अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। तलाक लेने के बाद कपल को साथ में देखा गया है। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज देख फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो ये कयास लगा रहे हैं कि शायद चारू और राजीव फिर से एक बार साथ होने जा रहे हैं। हालांकि कपल ने अभी तक इन अफवाहों पर कुछ भी बयान जारी नहीं किया है।
राजीव ने की एक्स वाइफ की तारीफ
दरअसल राजीव इस वक्त बीकानेर में अपनी एक्स वाइफ चारू और बेटी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच दोनों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन फोटोज में राजीव चारू के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है। जिससे दोनों के साथ होने की खबरों को हवा मिली है। वहीं चारू ने हाल ही में एक फैमिली डिनर का व्लॉग डाला जिसमें उन्होंने ब्लैक साड़ी पहनी थी। वहीं राजीव भी अपनी एक्स वाइफ की जमकर तारीफ करते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: क्या Rajeev Sen को बेटी से मिलने नहीं दे रहीं Charu Asopa? आरोपों पर एक्ट्रेस ने दी सफाई