Celina Jaitly: पॉपुलर एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. गॉसिप टाउन से लेकर खबरों के बाजार तक इस वक्त सेलिना जेटली की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में हैं. सेलिना ने शादी के सालों बाद अपने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने अपने इस पोस्ट में क्या लिखा है?
सेलिना ने शेयर किया पोस्ट
सेलिना जेटली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने साड़ी में अपनी एक फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए सेलिना ने बेहद लंबा-सा कैप्शन लिखा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए सेलिना ने लिखा कि #साहस #तलाक… अपनी लाइफ के सबसे मजबूत और अंशात तूफान के बीच मैं अकेले इस लड़ाई को लडूंगी. ये मैंने कभी नहीं सोचा था, जीवन ने सब कुछ छीन लिया.
बेहद इमोशनल नजर आईं एक्ट्रेस
सेलिना ने लिखा कि अपने पेरेंट्स के बिना और किसी की हेल्प के बिना, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी लाइफ में ये पल भी आएगा, जिन लोगों पर मैंने भरोसा किया था, वे चले गए, जिन वादों पर मुझे विश्वास था वे चुपचाप टूट गए, लेकिन तूफान ने मुझे नहीं डुबोया. इसने मुझे बचाया और मेरे अंदर की महिला से मिलने के लिए मजबूर किया जो मरने से इनकार करती है, क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी हूं.
मेंटल और फिजिकल टॉर्चर जैसे आरोप
अभिनेत्री ने आगे लिखा कि साहस, अनुशासन, धैर्य, आग और विश्वास पर पली-बढ़ी, मुझे उठना सिखाया गया है, जब दुनिया चाहती है कि मैं गिर जाऊं, जब मेरा दिल टूट रहा हो. सेलिना ने अपने पोस्ट में और क्या लिखा? इसके लिए आप एक्ट्रेस के पोस्ट को देख सकते हैं. गौरतलब है कि अभिनेत्री ने अपने पति पीटर हाग पर मेंटल और फिजिकल टॉर्चर जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि सेलिना जेटली बीते कुछ समय से अपने भाई को लेकर चर्चा में हैं. सेलिना का भाई यूएई की जेल में बंद है, जिसे वापस लाने के लिए एक्ट्रेस खूब हाथ-पैर मार रही हैं.
यह भी पढ़ें- इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का तगड़ा डोज, रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज










