---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ये 5 इंडियन सेलिब्रिटीज किसी को नहीं करते इंस्टाग्राम पर फॉलो, सिंगर से लेकर पीएम तक लिस्ट में शामिल

Celebs With 0 Following On Instagram: इंस्टाग्राम पर 5 सेलेब्स ऐसे हैं, जो किसी को भी फॉलो नहीं कर रहे हैं। उनका स्वैग इनकी फॉलोइंग लिस्ट में भी बरकरार है। अब ये कौन-कौन हैं? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 24, 2025 19:09
PM Modi Neha Kakkad
इंस्टा पर इन सेलेब्स की फॉलोइंग लिस्ट है शून्य। (Photo Credit Instagram)

Celebs With 0 Following On Instagram: सोशल मीडिया आज के जमाने में सभी से कनेक्टेड रहना का सबसे जरूरी और आसान तरीका बन गया है। आप अगर किसी के बारे में जानना चाहते हैं, तो उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लेते हैं। साथ ही किसके इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं? इसकी भी इन दिनों काफी इम्पोर्टेंस देखने को मिलती है। सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया पर तो फैंस की अलग ही दीवानगी नजर आती है, लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर किसी को भी फॉलो करना पसंद नहीं करते। हमारे पास 5 ऐसे सेलेब्स के नाम मौजूद हैं, जो इंस्टाग्राम पर 0 फॉलोइंग रखते हैं।

PM Modi

---विज्ञापन---

पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दूसरे सेलिब्रिटी हैं। मोदी जी को इंस्टाग्राम पर 96.24 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, लेकिन वो किसी को भी फिलहाल फॉलो नहीं कर रहे हैं। अब वो देश के प्रधानमंत्री हैं और उनका अकाउंट ऑफिशियल है, तो उन्होंने चीजों को प्रोफेशनल रखने के लिए ही ये फैसला लिया होगा। इस अकाउंट पर उनके काम से जुड़े पोस्ट ही सामने आते हैं।

Neha Kakkar

---विज्ञापन---

नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ इंडिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली बॉलीवुड सिंगर हैं। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि नेहा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने भारतियों की लिस्ट में 8वें नंबर पर आती हैं। नेहा को भले ही इंस्टाग्राम पर 77.9 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं, लेकिन वो खुद किसी को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करतीं। ना तो वो अपने पति रोहनप्रीत सिंह और ना ही अपनी बहन सोनू कक्कड़ या भाई टोनी कक्कड़ को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं।

Guru Randhawa

गुरु रंधावा

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गुरु रंधावा को इंस्टाग्राम पर 36.8 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं और वो खुद किसी का अकाउंट फॉलो नहीं करते। कोलैबोरेशन वो कई स्टार्स के साथ करते हैं, लेकिन उन्हें भी सिंगर फॉलो नहीं कर रहे। ना तो कोई अपना और ना ही कोई इंडस्ट्री से उनकी लिस्ट में शामिल है।

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ

सिंगर दिलजीत दोसांझ भी अब 0 फॉलोइंग वाले स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। पहले वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के स्टार्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे थे। हालांकि, अब उन्होंने सभी को अपनी लिस्ट से हटा दिया है। पॉपुलैरिटी बढ़ते ही सिंगर दिलजीत ने ये बड़ा कदम उठा लिया है। अभी फिलहाल दिलजीत दोसांझ के इंस्टा पर 26 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma खुद के दीवाने, किसी और के नहीं… इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग से मिला सबूत

Vijay Devarakonda

विजय देवरकोंडा

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का स्वैग भी कम नहीं है। उन्हें 21.8 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं और उन्होंने एक को भी फॉलो बैक नहीं किया। विजय देवरकोंडान की भी फॉलोइंग लिस्ट 0 है।

First published on: Jul 24, 2025 07:09 PM

संबंधित खबरें