Kabita Singh In Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में टीवी सेलिब्रिटीज के साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कबिता सिंह भी शामिल हुई हैं। अपनी कुकिंग से वह शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार और फराह खान को इम्प्रेस करने की काफी कोशिश कर रही हैं। लेटेस्ट एपिसोड में पहला मौका था जब उनकी रेसिपी को तीनों जज ने काफी पसंद किया। शेफ रणवीर ने खासतौर पर उनके बनाए गुलाब जामुन की काफी तारीफ की। कबिता दूसरे हफ्ते की टॉप 3 लिस्ट में शामिल हुईं जिनकी रेसिपी को तीनों जज ने सबसे ज्यादा पसंद किया।
कौन हैं कबिता सिंह?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनने से पहले कबिता सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी कुकिंग का टैलेंट अक्सर दिखाती रही हैं। जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता दें कि कबिता साल 2014 से यूट्यूब पर खुद का फूड चैनल चलाती हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने अपनी जर्नी से रूबरू कराया। शो के दौरान खुलासा हुआ कि उन्हें पिछले साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अवॉर्ड के रूप में सम्मान मिल चुका है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कैसे शुरू किया यूट्यूब चैनल?
शो के दौरान कबिता सिंह ने बताया कि उनकी फैमिली में लड़कियों को नौकरी करना अलाउड नहीं था। उनके पापा ने नौकरी करने से मना कर दिया था और उनकी शादी कर दी थी। हालांकि उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया। कबिता ने बताया कि ‘मेरे पति ने मुझे परमिशन दी कि मैं जो करना चाहती हूं वो कर सकती हूं। इसलिए मैंने यूट्यूब पर अपना फूड चैनल शुरू किया।’
कबिता आगे कहती हैं, ‘मैं सुबह से शाम तक अपने बच्चों और खाने का काम करती थी। देर रात को अपने यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करती थी। वीडियो रेसिपी रात को 12 से 3 बजे तक शूट करती थी। इंट्रो शूट करने के लिए मुझे लाइट की जरूरत पड़ती थी इसलिए मैं किचन में धूप आने के बाद उसे शूट करती थी। वॉयस ओवर को मैं बच्चों के सोने के बाद रात में शूट करती थी।’
स्ट्रगल ने दिलाई पहचान
कबिता सिंह ने बताया कि यूट्यूब चैनल खोलने के बाद उन्हें काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी इसे खुद पर हावी होने नहीं दिया। उन्हें अच्छा लगता था, जब लोग उनके वीडियो पर रेसिपी की तारीफ करते थे। उनकी जर्नी को सुनने के बाद शेफ विकास खन्ना भी कबिता सिंह की तारीफ करते दिखे।