Celebrity MasterChef Elimination: सोनी लिव के शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में तीसरा हफ्ता सेलिब्रिटी कुक्स के लिए काफी चैलेंजिंग रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में निक्की तंबोली, कबिता सिंह, राजीव अदातिया, दीपिका कक्कड़ और अभिजीत सावंत ने ब्लैक एप्रन चैलेंज में हिस्सा लिया। इस दौरान सेलिब्रिटी शेफ पूजा ढींगरा डेजर्ट चैलेंज लेकर आईं जिसने सेलेब्स के होश उड़ा दिए। इस डिश को तैयार करने के लिए सेलेब्स को 2 घंटे का समय दिया गया था। जिस सेलिब्रिटी कुक की डिश सबसे खराब बनी और उसे तीसरे हफ्ते में शो छोड़कर जाना पड़ा उसका नाम अभिजीत सावंत है।
क्या होता है ब्लैक एप्रन चैलेंज?
बता दें कि मास्टरशेफ में ब्लैक एप्रन चैलेंज उन सेलिब्रिटीज को दिया जाता है, जिसकी डिश पूरे हफ्ते में सबसे खराब होती है। इस हफ्ते फैजल शेख और निक्की तंबोली की टीमें बनाई गई थीं। डबल-ट्रबल चैलेंज में फैजल की टीम जीत गई लेकिन निक्की की टीम हार गई। इसके बाद निक्की और उनकी टीम के मेंबर्स राजीव अदातिया, कबिता सिंह, तेजस्वी प्रकाश और अभिजीत सावंत को एक और मौका दिया गया था ब्लैक एप्रन चैलेंज से बचने का। इस दौरान तेजस्वी प्रकाश बच गईं जबकि अन्य चारों को ब्लैक एप्रन चैलेंज में भेज दिया गया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में टूटा सबसे बड़ा रिकॉर्ड, फीस से ज्यादा महंगे निकले इंग्रेडिएंट्स!
दीपिका कक्कड़ ने इम्यूनिटी का किया इस्तेमाल
ब्लैक एप्रन चैलेंज में दीपिका कक्कड़ पहले से मौजूद थीं। इस दौरान पांचों सेलिब्रिटी कुक्स को शेफ पूजा ढींगरा की खास डिश को बनाने के लिए दो घंटे का समय दिया गया। दीपिका अपनी डिश तय समय में पूरी नहीं कर पा रही थीं इसलिए उन्होंने अपने इम्यूनिटी पिन का इस्तेमाल किया और ब्लैक एप्रन चैलेंज में सेफ हो गईं।
किसकी डिश सबसे ज्यादा आई पसंद?
ब्लैक एप्रन चैलेंज में निक्की तंबोली और राजीव अदातिया की डिश को चारों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना, शेफ रणवीर बरार और शेफ पूजा ढींगरा ने पसंद किया। बॉटम टू में कबिता सिंह और अभिजीत सावंत थे। इन दोनों में से कबिता ने ब्लैक एप्रन चैलेंज जीत लिया जबकि अभिजीत सावंत को एलिमिनेट होना पड़ा।