---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

300 करोड़ पार कर War 2 टॉप 4 में हुई शामिल, इन फिल्मों से अभी भी पीछे ऋतिक रोशन की मूवी

War 2 Box Office Report: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 300 करोड़ की कमाई करने के बाद भी ये मूवी अभी भी कई फिल्मों से पीछे है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन मूवीज का नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 24, 2025 10:30

War 2 Box Office Report: ऋतिक रोशन की मूवी सिनेमाघरों में छाई हुई है। मूवी ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर टॉप 5 में जगह बना ली है। हालांकि ये मूवी अभी भी कुछ फिल्मों से पीछे है। मूवी की कमाई में 10वें दिन उछाल देखा गया है। ऋतिक की मूवी की स्टारकास्ट की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। चलिए जाने हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

यह भी पढ़ें: Coolie और War 2 में 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? जानें अब तक कितनी हुई कमाई

---विज्ञापन---

‘वॉर 2’ की अब तक की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक की मूवी ने 10वें दिन भारत में 6.25 करोड़ का बिजनेस किया है। इस मूवी के भारतीय कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 214.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ऋतिक रोशन की मूवी ने 320 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस आंकड़े के हिसाब से ये मूवी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले चौथी मूवी बन गई है।

‘वॉर 2’ इन फिल्मों से अभी भी पीछे

टॉप 4 की लिस्ट में शामिल होने के बाद भी वॉर 2 अभी रजनीकांत की कुली, विक्की कौशल की छावा और अहान पांडे की सैयारा से अभी भी पीछे है। ‘कुली’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें रजनीकांत की मूवी ने अब तक 447.5 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं छावा का कलेक्शन 807.91 करोड़ और सैयारा का 551.5 करोड़ है। ऋतिक की वॉर 2 अभी इन मूवीज का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।

मूवी की कास्ट

बता दें ऋतिक रोशन की मूवी में जूनियर एनटीआर विलेन का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस मूवी में कई धांसू एक्शन सीन्स किए हैं। सोशल मीडिया पर उनके सीन्स की काफी तारीफ हो रही है। कियारा ने पहली बार किसी मूवी में एक्शन सीन्स किए हैं। ऋतिक रोशन के साथ उनकी जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही Coolie और War 2, दोनों फिल्मों का 8वें दिन का कलेक्शन क्या?

First published on: Aug 24, 2025 10:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.