Box Office Report: इस समय बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) धमाल मचा रही हैं। तीनों फिल्मों की कमाई में हर दिन के हिसाब से बदलाव आ रहे हैं। हालांकि, तीनों ही फिल्मों का दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। अगर कमाई के मामले में सबसे पहले बात अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj Box Office Collection Day 13) के कलेक्शन के बारे में की जाए।
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन हो चुके हैं और 13वें दिन फिल्म ने महज 75 लाख की कमाई की। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई 29.75 करोड़ की हो गई। वहीं, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो, फिल्म ने महज 37.1 करोड़ की ही कमाई की, जो फिल्म के बजट से भी बहुत कम है। फिल्म का बजट 100 करोड़ का बताया जाता है, जिसके मुताबिक फिल्म दो हफ्ते में बजट का आधा भी नहीं कमा पाई है।
यह भी पढ़ें: Sunny Deol Birthday: को-स्टार संग Sunny Deol के रहे खराब रिश्ते, पत्नी से क्यों छुप-छुपकर मिला करते थे ‘तारा सिंह’?
Fukrey 3 ने 21वें दिन की इतनी कमाई
वहीं, अगर वरुण शर्मा (Varun Sharma), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ के बारे में बात करें तो, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि, ये फिल्म भी अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। अपनी रिलीज के 21 दिनों में फिल्म (Fukrey 3 Box Office Collection Day 21) ने 92.67 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 50 करोड़ के बजट में तैयार हुई ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में अपने बजट की कमाई को पूरा कर लिया था।
42वें दिन Jawan की भी हुई महज इतनी कमाई
वहीं, अगर बात 75 करोड़ की शानदार ओपनिंग करने वाली शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan Box Office Collection Day 42) की करें तो, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 42 दिन यानी पांच हफ्ते हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई में कई बड़े बदलाव देखने को मिल ही है, जिसमें तेजी से गिरावट आ रही है। कुछ दिनों में फिल्म बड़े पर्दे से उतर कर ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी। ऐसे में अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो, फिल्म ने 42वें दिन महज 65 लाख की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 637.95 करोड़ हो चुकी है। हालांकि, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1132.13 करोड़ का कलेक्शन किया है। (Box Office Report)