---विज्ञापन---

Box Office Report: 500 करोड़ की दहलीज पर पहुंचने वाली है Leo, Ganpath का निकला दम

Box Office Report: जहां एक ओर थलपति विजय की 'लियो' बमफाड़ कमाई कर रही है तो दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की हालत पहले ही हफ्ते में खराब हो गई है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 27, 2023 08:57
Share :
Box Office Report
image credit: social media

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिर्फ एक फिल्म लियो धूम मचा रही है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इसने सब जगह अपनी छाप छोड़ रखी है। ‘गदर 2’, ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद अब अगर किसी फिल्म का क्रेज दिख रहा है तो वह थलपति विजय की ‘लियो’ है। हालांकि इसके अलावा सिनेमाघरों में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ भी लगी हुई है, हालांकि इसका कलेक्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इसके अलावा आज शुक्रवार का दिन है और आज के दिन लोगों को नई फिल्मों का इंतजार रहता है। आज टिकट खिड़की पर कंगना रणौत की ‘तेजस’ और विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ ये दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। तो चलिए आपको बाकी अन्य फिल्मों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा चुके हैं ये पांच सेलेब्स, सोशल मीडिया पर खूब हुई थी किरकिरी

 

---विज्ञापन---

लियो (Leo)

19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘लियो’ ने आठ दिन में वर्ल्डलाइड 500 करोड़ के नजदीक पहुंच चुकी है। वहीं देशभर में 265.60 करोड़ कमा लिए हैं। और तो और इस फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ और ‘जेलर’ को भी पछाड़ दिया है। लेकिन एक सच यह भी है कि ‘लियो’ की कमाई लगातार गिरती जा रही है। आठवें दिन यानी 26 अक्टूबर को ‘लियो’ के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट आई। आठवें दिन लियो ने 10.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

गणपत (Ganpath)

अब आते है बीते शुक्रवार रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की एक्शन फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ की जिसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सात दिनों का समय बीत चुका है, लेकिन इस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है। रिलीज के सातवें दिन इस फिल्म ने महज एक करोड़ का कारोबार किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 11.90 करोड़ रुपये हो गया है।

तेजस (Tejas) 

कंगना रणौत की फिल्म ‘तेजस’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मेकर्स के साथ दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। कंगना रणौत इस फिल्म में फाइटर पायलट तेजस गिल की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

12वीं फेल (12Th Fail)

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ’12वीं फेल’ असल जिंदगी के आईपीएस ऑफिस की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में उनके जीवन का संघर्ष और फिर अधिकारी बनने की कहानी को विस्तार से दिखाया गया है। यह फिल्म भी आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 27, 2023 08:21 AM
संबंधित खबरें