Border 2-Border 1 Actresses: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म के रिलीज होने में अभी टाइम है, लेकिन लोगों में इसके लिए एक्साइटमेंट देखी जा सकती है. आज 16 दिसंबर को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आया है. इस बीच अब ‘बॉर्डर’ और ‘बॉर्डर 2’ की हसीनाओं के बारे में जान लेते हैं.
फिल्म ‘बॉर्डर’ की एक्ट्रेसेस
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ की बात करें तो इस फिल्म में कई एक्ट्रेसेस ने अपना जलवा दिखाया था. इस फिल्म में तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलजार, शरबानी मुखर्जी और सपना बेदी जैसी एक्ट्रेसेस ने बेहद अहम रोल अदा किया था. इन हसीनाओं की आज भी इनके काम के लिए खूब तारीफ होती है.
एक्ट्रेसेस और उनके रोल
- तब्बू- फिल्म ‘बॉर्डर’ में तब्बू ने मेजर कुलदीप सिंह (सनी देओल) की पत्नी यमोरा कौर का किरदार निभाया था.
- पूजा भट्ट- फिल्म में पूजा भट्ट ने कमला ‘कामु’ का किरदार निभाया था, जो अक्षय खन्ना की प्रेमिका के रोल में थीं.
- राखी गुलजार- फिल्म ‘बॉर्डर’ में राखी गुलजार ने सुजाता देवी का किरदार निभाया था, जो एक मां के रोल में थीं.
- शरबानी मुखर्जी- फिल्म में शरबानी ने सुनील शेट्टी की वाइफ का किरदार निभाया था.
- सपना बेदी- फिल्म में सपना रूपाली के रोल में नजर आई थीं, जो एक अन्य सैनिक की वाइफ होती हैं.
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की एक्ट्रेसेस
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की एक्ट्रेसेस की बात करें तो इस फिल्म में सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज में अभी समय है, ऐसे में इस फिल्म को लेकर हर कोई बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा है. फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है? इस फिल्म को 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- चुटकी भर बजट में Sunny Deol की Border ने की थी करोड़ों की कमाई, विदेशों में भी मचा था गदर










