---विज्ञापन---

बॉलीवुड

कौन हैं विज्ञान माने? जिन्होंने पलाश मुच्छल को लेकर किए बड़े दावे, स्मृति मंधाना से क्या रिश्ता

Who Is Vidnyan Mane: म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना अभी भी चर्चा में हैं. इस मामले में अब एक नया नाम लाइमलाइट में है. आइए जानते हैं कि ये कौन हैं और स्मृति से इनका क्या रिश्ता है?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 25, 2026 15:19
Vidnyan Mane
Vidnyan Mane. image credit- social media

Who Is Vidnyan Mane: म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक पलाश की खूब बातें हो रही हैं. इस बीच अब एक नया नाम लाइमलाइट में है, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. ये कोई और नहीं बल्कि विज्ञान माने हैं. इंटरनेट पर विज्ञान माने को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं विज्ञान माने?

कौन हैं विज्ञान माने?

विज्ञान माने की बात करें तो विज्ञान माने एक एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर बताए जा रहे हैं. माने लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा माने मराठी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में माने को एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में भी दिलचस्पी रखते देखा गया है.

---विज्ञापन---

माने और मंधाना का क्या रिश्ता?

इसके साथ ही अगर विज्ञान माने और स्मृति मंधाना के रिश्ते की बात करें तो दोनों को एक-दूसरे का करीबी दोस्त बताया जा रहा है. माने ने पलाश को लेकर कई हैरान करने वाले दावे किए हैं और शायद स्मृति का दोस्त होने के नाते ही इस मामले ने इतना तूल पकड़ा है. माने का कहना है कि वो स्मृति और पलाश दोनों को ही जानते हैं.

राजनीति में भी एक्टिव

इसके अलावा अगर विज्ञान माने की बात करें तो माने ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि वो राजनीति में भी एक्टिव हैं. साल 2024 में विज्ञान ने मिराज निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था. साथ ही वो कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हुए भी नजर आए हैं. साथ ही माने सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं.

---विज्ञापन---

पलाश और स्मृति विवाद

विज्ञान माने अपने सोशल मीडिया पर खुद से जुड़े अपडेट्स और प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं. अब माने पलाश और स्मृति विवाद को लेकर चर्चा में हैं. माने ने जो दावे किए हैं, उन्हें सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. अब देखने वाली बात होगी कि ये मामला क्या नया मोड़ लेता है?

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की वो सुपरहिट फिल्म, जिसके लिए इस एक्टर को किया गया था अप्रोच, बार-बार मीटिंग के बाद भी ठुकराया ऑफर

First published on: Jan 25, 2026 03:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.