Vetri Duraisamy Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर वेट्री दुरईसामी का 45 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले 9 दिनों से डायरेक्टर के लिए तलाशी अभियान चल रहा था।
यहां तक कि परिवार ने उनका पता लगाने वाले के लिए एक करोड़ का इनाम देने की भी घोषणा कर दी थी। मगर, सभी कि उम्मीद वहां टूट गई, जब वैट्री की डेड बॉडी हिमाचल के किननूर जिले में मिली।
कैसे हुआ हादसा, दोस्त का शिमला में चल रहा इलाज
वेट्री दुरईसामी अपने दोस्त गोपीनाथ के अगली फिल्म का लोकेशन देखने के लिए शिमला गए हुए थे। अचानक वैट्री की कार चला रहे ड्राइवर तेनजिन को हार्ट अटैक आया और उसने अपना कंट्रोल खो दिया और कार पलट गई।
इस हादसे में वैट्री के दोस्त गोपीनाथ को गंभीर चोटें आईं, जिसका इलाज फिलहाल शिमला के अस्पताल में चल रहा है। हादसे वाली जगह पर ड्राइवर को मृत पाया गया, जबकि वैट्री का कुछ पता नहीं चला, जिसके लिए पिछले 9 दिनों से सर्च ऑपरेशन चल रहा था।
Memories with #VetriDuraisamy sir!
On this frame with #AjithKumar Sir & @suprej sir#RIPVetriDuraisamy pic.twitter.com/bUIqkk8hAV
— Ajith Seenu 2 👑 DARK DEVIL… தல..தாய்..தாரம்.. (@ajith_seenu) February 13, 2024
कमल हासन ने लिखा इमोशनल पोस्ट
एक्टर कमल हासन ने भी डायरेक्टर के नहीं रहने पर दुख जताते हुए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा चेन्नई के पूर्व मेयर और मित्र सैथाई दुरईसामी के बेटे वेट्री दुरईसामी की मृत्यु की खबर से बहुत दुख हुआ।
इस दुख को शब्दों में नहीं बताया जा सकता। एक युवा जो कम उम्र में सम्मान के साथ अपना काम कर रहा था, उसकी ऐसी दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मैं उस पिता को सांत्वना देता हूं जो अपने बेटे को खोने का दुख झेल रहा है।’ ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें।”
சென்னையின் முன்னாள் மேயர், நண்பர் சைதை துரைசாமி அவர்களின் மகன் வெற்றி துரைசாமியின் மறைவுச் செய்தி மிகுந்த துயரத்துக்கு உள்ளாக்குகிறது.
வாழத் தொடங்கும் வயதில் கம்பீரமாகத் தன் பணிகளைச் செய்துவந்த இளைஞர் இப்படியொரு விபத்தில் இறுதியை அடைந்தது எண்ணத் தாளாத துக்கம்.
மகனை இழந்து…
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 13, 2024
दोस्त विदार्थ को था भरोसा कि जरूर लौटेंगे वैट्री
वैट्री की डेब्यू फिल्म ‘एंड्रावथु ओरु नाल’ में लीड रोल निभाने वाले विदार्थ ने उनके गुम होने के बाद एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने वैट्री के बारे में कई बातें बताते हुए लिखा था कि उन्हें विश्वास है कि वो जरूर जिंदा वापस आएंगे।
एक ऐसा इंसान, जो जीवन पर इतना भरोसा रखता हो। एक ऐसा इंसान, जिसने किसी का बुरा नहीं किया हो। जो जानवरों और प्रकृति से इतना जुड़ा हो, उनका ख्याल रखता हो। उसके साथ कुछ गलत कैसे हो सकता है। एक्टर ने लिखा था कि वैट्री और उनके पिता ने बहुत से लोगों का भला किया है, उन लोगों की दुआएं खाली नहीं जाएंगी।
ये भी पढ़ें: K. Viswanth: टॉलीवुड डायरेक्टर के. विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में हुआ निधन, कई फिल्मों का किया निर्देशन