---विज्ञापन---

बॉलीवुड

यूएई की फिल्ममेकर ने किया AR Rahman का सपोर्ट, क्या बोलीं नायला अल खाजा?

Nayla Al Khaja Supports AR Rahman: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. इस बीच अब यूएई की फिल्ममेकर नायला अल खाजा ने एआर रहमान का सपोर्ट किया है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 21, 2026 22:09
AR Rahman, Nayla Al Khaja
AR Rahman, Nayla Al Khaja. IMAGE CREDIT- social media

Nayla Al Khaja Supports AR Rahman: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान कंट्रोवर्सी से दूर ही रहते हैं. हालांकि, इन दिनों एआर रहमान विवादों में फंसे हुए हैं. रहमान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कुछ ऐसा कह दिया जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. इस बीच अब यूएई की फिल्ममेकर नायला अल खाजा ने एआर रहमान का सपोर्ट किया है. आइए जानते हैं कि नायला अल खाजा ने रहमान के सपोर्ट में क्या कहा है?

क्या बोलीं नायला अल खाजा?

दरअसल, नायला अल खाजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में नायला अल खाजा ने लिखा है कि मैंने BAAB फिल्म में एआर रहमान के साथ काम किया है और मैं उन्हें और उनके परिवार को कई सालों से जानती हूं. मैं जो कुछ भी शेयर कर रही हूं, वो मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस पर बेस्ड है.

---विज्ञापन---

क्यों हैरान हुईं नायला?

अपने पोस्ट में नायला ने आगे लिखा कि मुझे याद है कि मैं उनके और रहीमा के साथ वापस दुबई एयरपोर्ट पर उतरी थीं. हम बहुत थके हुए थे और वहां लोगों की भीड़ थी, फिर भी वो कुछ मिनटों के लिए रुक जाते हैं और बार-बार एक प्यारी सी स्माइल, एक फोटो और एक शांत स्वभाव. मैं देखकर हैरान रह गई कि वो हर किसी को स्पेशल फील करा रहे थे.

नायला ने कही ये बात

नायला ने लिखा कि कम्पीटिशन सेशन के दौरान मैं अपने आइडिया लेकर उनके पास जाती कि क्या हम ये कर सकते है, वो कर सकते हैं? और वो हमेशा बेहद शांति से सुनते थे और मुझे सोचने और कल्पना करने की छूट देते थे कि वो अच्छा कर सकूं. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने उनके बच्चों के लिए भी उनका बेहद प्यार देखा है.

---विज्ञापन---

नायला ने की तारीफ

जब आप इस तरह का प्यार देखते हैं, तो उस इंसान को समझ पाते हैं. उन्होंने अनगिनत लोगों को आवाज दी, नए रास्ते खोले और कल्चर की गरिमा का आगे बढ़ाया. उनके म्यूजिक की वजह से ही मैंने भारतीय संगीत को जाना और एक ऐसी भावना जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. ये इंसान एक राष्ट्रीय धरोहर हैं और धरोहरें सम्मान की पात्र होती हैं शोर-शराबे की नहीं. नायला के पोस्ट में और क्या लिखा है इसके लिए आप उनके पोस्ट को भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या बिग बॉस की कॉपी है The 50? लेटेस्ट प्रोमो देख यूजर्स ने किया कंपेयर

First published on: Jan 21, 2026 10:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.