हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/बॉलीवुड/3 करोड़ में बनी सनी देओल की वो फिल्म, जिसने किया था बजट से 3 गुना ज्यादा कलेक्शन, 43 साल पहले हुई थी रिलीज
बॉलीवुड
3 करोड़ में बनी सनी देओल की वो फिल्म, जिसने किया था बजट से 3 गुना ज्यादा कलेक्शन, 43 साल पहले हुई थी रिलीज
Sunny Deol Superhit Film: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की एक फिल्म ऐसी है, जिसने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की थी. आज हम आपको इस फिल्म के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि ये कौन-सी फिल्म है?
Sunny Deol Superhit Film. image credit- social media
Share :
Sunny Deol Superhit Film: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. इस बीच हम आपको सनी देओल की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो सिर्फ 3 करोड़ में बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर बवाल काट दिया था और अपने बजट से 3 गुना ज्यादा कमाई की थी. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
फिल्म ''बेताब''
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ''बेताब'' है. इस फिल्म के सनी देओल के साथ अमृता सिंह भी नजर आई थी. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर खूब सराहा गया था और एक्टिंग का भी लोगों का बेहद प्यार मिला था. इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर कमाल कर दिया है.
फिल्म का बजट और कलेक्शन
सनी देओल की इस फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को सिर्फ 3 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर बेहद शानदार कमाई की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था. इस फिल्म की एक और खास बात ये है कि ये फिल्म सनी और अमृता दोनों की ही डेब्यू फिल्म थी, जिसने थिएटर्स में खूब गदर मचाया था.
दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
इसके अलावा सनी देओल की फिल्म 'बेताब' उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और इसने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. सनी और अमृता की ये फिल्म आज से करीब 43 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म की कमाई को देखकर हर किसी ने इसकी सरहाना की थी. आज भी अगर सनी और अमृता की फिल्मों की बात होती है, तो उसमें फिल्म 'बेताब' का नाम जरूर आता है.
Sunny Deol Superhit Film: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. इस बीच हम आपको सनी देओल की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो सिर्फ 3 करोड़ में बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर बवाल काट दिया था और अपने बजट से 3 गुना ज्यादा कमाई की थी. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
फिल्म ”बेताब”
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ”बेताब” है. इस फिल्म के सनी देओल के साथ अमृता सिंह भी नजर आई थी. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर खूब सराहा गया था और एक्टिंग का भी लोगों का बेहद प्यार मिला था. इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर कमाल कर दिया है.
---विज्ञापन---
फिल्म का बजट और कलेक्शन
सनी देओल की इस फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को सिर्फ 3 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर बेहद शानदार कमाई की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था. इस फिल्म की एक और खास बात ये है कि ये फिल्म सनी और अमृता दोनों की ही डेब्यू फिल्म थी, जिसने थिएटर्स में खूब गदर मचाया था.
दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
इसके अलावा सनी देओल की फिल्म ‘बेताब’ उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और इसने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. सनी और अमृता की ये फिल्म आज से करीब 43 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म की कमाई को देखकर हर किसी ने इसकी सरहाना की थी. आज भी अगर सनी और अमृता की फिल्मों की बात होती है, तो उसमें फिल्म ‘बेताब’ का नाम जरूर आता है.