Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का अपना फैनबेस है. हर कोई अभिनेत्री के काम और उनकी जमकर तारीफ करता है. लोगों को एक्ट्रेस की फिल्मों का भी बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब शक्ति कपूर ने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर के बारे में बात की और बताया कि वो अपने साथ वाली एक्ट्रेसेस के मुकाबले ज्यादा फीस चार्ज करती हैं. आइए जानते हैं कि शक्ति कपूर ने क्या कहा?
शक्ति कपूर ने क्या कहा?
दरअसल, ‘द पावरफुल ह्यूमन्स’ पॉडकास्ट से श्रद्धा कपूर के बारे में बात करते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि उनकी बेटी कम फिल्में करती है और इसका उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो बेहतरीन और अच्छी फिल्में करना पसंद करती है और अपने साथ वाली एक्ट्रेसेस के मुकाबले कहीं ज्यादा फीस लेती हैं.
आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से ज्यादा फीस
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आगे कहा कि आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से भी ज्यादा वो फीस चार्ज करती हैं. उन्होंने आगे बताया कि श्रद्धा साल में सिर्फ एक या दो फिल्में करना पसंद करती हैं और उनके काम ना मिलने की अफवाहों को खारिज कर दिया है. इन दावों पर हंसते हुए उन्होंने कहा कि क्या उन्हें काम नहीं मिल रहा है?
जिद्दी है- शक्ति कपूर
अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए शक्ति कपूर ने बताया कि वो बहुत जिद्दी है और अपने दिल की सुनती है. उसके कुछ नैतिक सिद्धांत हैं और वह उनका सख्ती से पालन करती है. इसके आगे उन्होंने बेटी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और कहा कि हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है.
अपने रिश्ते पर भी की बात
उन्होंने कहा कि कभी हम लड़ते हैं, कभी छुट्टियों का प्लान करते हैं और कभी फिल्मों पर चर्चा करते हैं. मुझे उस पर बहुत गर्व है, उसका अभिनय शानदार है और वो एक कमाल की अभिनेत्री है. श्रद्धा कपूर की बात करें तो एक्ट्रेस ने कई कमाल की फिल्में दी हैं और उनकी फिल्मों को लोगों ने बेहद प्यार भी दिया है.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chahar Choudhary के नए अंदाज से इम्प्रेस नहीं हुए फैंस, Naagin 7 के ट्रेलर लॉन्च में फीकी पड़ी अदाएं










